लाइव न्यूज़ :

Atal Tunnel: 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का PM मोदी आज करेंगे उद्घाटन, जानें खासियत

By स्वाति सिंह | Published: October 03, 2020 6:56 AM

प्रधानमंत्री तीन अक्टूबर को कुल्लू जिले में हिम एवं हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) पहुंचेंगे। वह सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के अतिथि गृह में ठहरेंगे और वहां अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्री शुक्रवार शाम को मनाली पहुंचेंगे और बीआरओ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह सुरंग के उद्घाटन से पहले उसका निरीक्षण करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देप्रधानमंत्री शनिवार को रोहतांग में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अटल सुरंग का उद्घाटन करेंगेअटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है और 9.02 लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी।

शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन करेंगे। इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि लाहौल स्पीति के सीसू में उद्घाटन समारोह के बाद मोदी सोलांग घाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे। अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है। 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। हिमालय के पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर सुरंग को बनाया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया अटल सुरंग का दौरा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को रोहतांग में अटल सुरंग गए । अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है। 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल स्पीति घाटी से जोड़े रखेगी। पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी। हिमालय की पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला के बीच अत्याधुनिक विशिष्टताओं के साथ समुद्र तल से करीब तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर इस सुरंग को बनाया गया है। इस सुरंग के निर्माण का निर्णय वर्ष 2000 में लिया गया था जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने कई ट्वीट करके बताया कि सिंह के साथ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद थे और उन्होंने शनिवार को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।

जानें इस अटल सुरंग की खासियत

अटल सुरंग का दक्षिणी पोर्टल मनाली से 25 किलोमीटर की दूरी पर 3,060 मीटर की ऊंचाई पर बना है, जबकि उत्तरी पोर्टल 3,071 मीटर की ऊंचाई पर लाहौल घाटी में तेलिंग, सीसू गांव के नजदीक स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन वाली सुरंग में आठ मीटर चौड़ी सड़क है और इसकी ऊंचाई 5.525 मीटर है। उन्होंने बताया कि 3,300 करोड़ रुपए की कीमत से बनी सुरंग देश की रक्षा के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है।

 

अटल सुरंग का डिजाइन प्रतिदिन तीन हजार कारों और 1500 ट्रकों के लिए तैयार किया गया है जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग का निर्माण कराने का निर्णय किया था और सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी। मोदी सरकार ने दिसम्बर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय किया था, जिनका निधन पिछले वर्ष हो गया। 

‘अटल भूजल योजना’ के तहत अब तक खर्च हुए केवल 54 लाख रुपये

देश के विभिन्न क्षेत्रों में भूजल संसाधनों के स्थायी प्रबंधन से जुड़ी ‘अटल भूजल योजना’ के लिए चालू वित्त वर्ष में 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए लेकिन अब तक सिर्फ 54 लाख रुपये ही खर्च हो पाए हैं। जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने लोकसभा में राजेंद्र अग्रवाल के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यह योजना एक अप्रैल 2020 से सामुदायिक भागीदारी के साथ भूजल संसाधनों के स्थायी प्रबंधन के लिए लागू की गई थी । कटारिया ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान अटल भूजल योजना के लिए मंत्रालय ने 200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जो भौतिक/वित्तीय प्रगति के मद्देनजर संशोधन के अधीन हैं। इसमें से 54 लाख रुपये का अभी तक प्रयोग हो चुका है।’’ (भाषा इनपुट के साथ )

टॅग्स :अटल टनलनरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)राजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra LS polls 2024: पूर्व में पीएम मोदी और भाजपा के लिए वोट मांगा, मुझे माफ कर दें, उद्धव ठाकरे ने कहा-केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को धोखा दिया

भारतLok Sabha Elections 2024: ''अपराध करने के बाद देश से भागने वाले भगोड़े गुजरात के हैं, उनके संबंध पीएम मोदी से हैं'', बलिया के सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा

भारतUP LS polls 2024: अमेठी और रायबरेली को लेकर पेंच!, क्या राहुल और प्रियंका गांधी मैदान में उतरेंगे, 3 मई को नामांकन का आखिरी दिन, क्या कांग्रेस ले पाएगी जल्द फैसला

भारतNarendra Modi In Gujarat: 'शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है', चुनावी सभा में बोले मोदी

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस के 'राजकुमार' लिखित में दें कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे", पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: बृजभूषण शरण सिंह शरण सिंह का टिकट कटा! जानिए BJP किसे बना सकती है कैसरगंज से उम्मीदवार

भारतLok Sabha Elections 2024: "बिहार में कोई चुनाव नहीं है, भाजपा गठबंधन सभी 40 सीटें जीत रही हैं", सारण से नामांकन दाखिल करने के बाद राजीव प्रताप रूडी ने कहा

भारतLok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के चुनाव में सिर्फ इतनी महिला उम्मीदवार, जानिए कुल संख्या

भारतLG ने दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को किया बर्खास्त, स्वाति मालीवाल ने इसे बताया 'तुगलकी आदेश', ट्वीट कर कहा ये

भारत'सीबीआई के कार्यों पर भारत सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है', सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा