Narendra Modi In Gujarat: 'शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है', चुनावी सभा में बोले मोदी
By धीरज मिश्रा | Published: May 2, 2024 11:49 AM2024-05-02T11:49:38+5:302024-05-02T11:52:04+5:30
Narendra Modi In Gujarat: लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात में थे। यहां पीएम मोदी ने आणंद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।
Narendra Modi In Gujarat: लोकसभा चुनाव के मद्दनेजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात में थे। यहां पीएम मोदी ने आणंद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस के शहजादे पर जोरदार निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि संयोग देखिए, आज भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। मजा ये है कि यहां कांग्रेस मर रही है और वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए अब पाकिस्तानी नेता दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है और कांग्रेस तो पाकिस्तान की मुरीद है ही।
#WATCH | Gujarat: Addressing a public rally in Anand, PM Modi says, "I have been working in Gujarat for many years... In these elections, Anand and Kheda will break all records. In 2014, you sent me to serve the country... While working in Gujarat, we had a mantra that Gujarat's… pic.twitter.com/DjmisrNZM8
— ANI (@ANI) May 2, 2024
पीएम ने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस की ये पार्टनरशिप अब पूरी तरह एक्सपोज हो गई है। पीएम ने आगे कहा कि मोदी के आने से पहले इस देश में 2 संविधान, 2 झंडे थे। शहजादे की पार्टी कांग्रेस ने, इनके परिजनों ने देश में संविधान लागू नहीं होने दिया था। कश्मीर में हिंदुस्तान का संविधान लागू नहीं होता था। पीएम ने कहा कि धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी। सरदार पटेल की भूमि से आए इस बेटे ने उस 370 को जमींदोज कर दिया और सरदार साहब को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आजकल माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस मुझे जवाब दे कि जिस संविधान को आज माथे पर रखकर नाच रहे हो, क्यों 75 साल तक हिंदुस्तान के सभी हिस्सों पर ये संविधान लागू नहीं होता था।
#WATCH | PM Narendra Modi addresses a public rally in Anand, Gujarat.
— ANI (@ANI) May 2, 2024
Gujarat will vote in the third phase of the Lok Sabha elections on May 7.#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/RmWnwmjm1r
कांग्रेस के कारण दशकों तक देश के संविधान के साथ भांति-भांति के खिलवाड़ हुए। पीएम ने कहा कि सरदार साहब बहुत जल्दी चले गए, उसके कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है। मेरे मन में है कि मैं सरदार साहब के सपने भी पूरे करने की कोशिश करूं। पीएम ने कहा कि 2014 में जब आपने अपने इस बेटे को गुजरात से दिल्ली भेजकर देश की सेवा करने का आदेश दिया, उस समय देश के प्रधानमंत्री बड़े विद्वान अर्थशास्त्री थे। जब उन्होंने छोड़ा था, तब देश दुनिया में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था। 10 साल में इस गुजराती ने, चाय वाले ने देश की इकोनॉमी को 5वें नंबर पर पहुंचा दिया।