Lok Sabha Election 2024: बृजभूषण शरण सिंह शरण सिंह का टिकट कटा! जानिए BJP किसे बना सकती है कैसरगंज से उम्मीदवार

By आकाश चौरसिया | Published: May 2, 2024 02:16 PM2024-05-02T14:16:25+5:302024-05-02T14:42:57+5:30

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से भाजपा बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दे सकती है। माना ये जा रहा है कि इस बात की बस आधिकारिक पुष्टि होना ही बाकी है।

Lok Sabha Election 2024 brij bhushan sharan singh ticket cut now BJP file this candidate from kaiserganj | Lok Sabha Election 2024: बृजभूषण शरण सिंह शरण सिंह का टिकट कटा! जानिए BJP किसे बना सकती है कैसरगंज से उम्मीदवार

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsLok Sabha Election 2024: भाजपा बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दे सकती हैLok Sabha Election 2024: इसे लेकर आधिकारिक घोषणा होना बाकीLok Sabha Election 2024: अभी भाजपा में इसे लेकर मंथन जारी है

Lok Sabha Election 2024: भाजपा इस बार उत्तरप्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से छह बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह शरण सिंह का टिकट इस बार काट सकती है। अब माना जा रहा है पार्टी उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट देने जा रही है। गौरतलब है कि कैसरगंज से सांसद के बड़े बेटे प्रतीक भूषण सिंह भाजपा से विधायक भी हैं। 

सूत्रों का कहना है कि भाजपा आलाकमान की बृजभूषण शरण सिंह से कैसरगंज लोकसभा उम्मीदवार को लेकर चर्चा हुई, माना जा रहा है कि इसी बातचीत में कंफर्म हो गया है कि भाजपा उनके छोटे बेटे को करण भूषण सिंह पर सहमति बन गई है। फिलहाल बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों की वजह से उनके टिकट को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना है।  

इस तारीख को करेंगे नामांकन
भाजपा कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक शरण सिंह को उम्मीदवार बनाएगी। इस बात की खबर सूत्रों के जरिए सामने आ रही है। माना ये भी जा रहा है कि उम्मीदवार अपना नामांकन 3 मई को करेगा। भाजपा के प्रतीक को टिकट देने से ये बात निकलकर आई है कि इससे भाजपा को आसपास की 6 सीटों पर सीधा फायदा होगा। 

हालांकि इससे पहले एक खबर सामने आई थी कि भाजपा लद्दाख से मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग, मुंबई से नॉर्थ-सेंट्रल से पूनम महाजन और बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटेगी। अब पहले आई सूचियों में इस बात की स्पष्टता हो चुकी है कि जामयांग और पूनम को टिकट नहीं दिया। अब बृजभूषण पर लटकी तलवार भी जल्द बाहर आएगी और नामांकन के दौर करीब आने पर पार्टी घोषणा भी कर देगी। 

Web Title: Lok Sabha Election 2024 brij bhushan sharan singh ticket cut now BJP file this candidate from kaiserganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे