Lok Sabha Elections 2024: ''अपराध करने के बाद देश से भागने वाले भगोड़े गुजरात के हैं, उनके संबंध पीएम मोदी से हैं'', बलिया के सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 2, 2024 12:45 PM2024-05-02T12:45:26+5:302024-05-02T12:51:33+5:30

यूपी के बलिया से चुनाव में खड़े सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि देश से भागे सभी भगोड़े गुजरात के हैं और वे किसी न किसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित थे।

Lok Sabha Elections 2024: "The fugitives who fled the country after committing crimes are from Gujarat, they have links with PM Modi", said Ballia's SP candidate Sanatan Pandey | Lok Sabha Elections 2024: ''अपराध करने के बाद देश से भागने वाले भगोड़े गुजरात के हैं, उनके संबंध पीएम मोदी से हैं'', बलिया के सपा प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsदेश से भागे सभी भगोड़े गुजरात के हैं और वो किसी न किसी तरह से पीएम मोदी से संबंधित हैबलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने कहासपा प्रत्याशी ने कहा कि हम उन भगोड़ों को वापस लाएंगे, जो 15 लाख करोड़ रुपया लेकर फरार हैं

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सनातन पाण्डेय ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि देश से भागे सभी भगोड़े गुजरात के हैं और वे किसी न किसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बीते बुधवार को बलिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पाण्डेय ने कहा, "हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। आप सोच रहे होंगे कि पैसा कहां से आएगा। हम उन भगोड़ों को देश वापस लाएंगे, जो 15 लाख करोड़ रुपया लेकर यहां से फरार हो गये हैं। भगोड़ों से वसूले गये पैसों से हम न केवल देश का कर्ज चुकाएंगे बल्कि भत्ता भी देंगे।"

सनातन पाण्डेय ने अपने चुनावी भाषण में आगे कहा, "देश का कोई भी भगोड़ा ठाकुर, ब्राह्मण, यादव या मुस्लिम नहीं है। सभी भगोड़े गुजरात से हैं और किसी न किसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़े हुए हैं।"

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीट समझौते के अनुसार कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शेष 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी लड़ रही है। बलिया में सपा ने सनातन पाण्डेय को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा ने इस बार दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और पार्टी के वरिष्ठ नेता नीरज शेखर को टिकट दिया है।

साल 2019 के आम चुनाव की बात करें तो भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 62 सीटें अपने नाम की थी। इसके अलावा उसकी सहयोगी अपना दल (एस) को दो सीटें मिलीं। वहीं विपक्ष में मायावती की बसपा 10 सीटें हासिल की थी, जबकि अखिलेश यादव की सपा को पांच सीटें मिलीं। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को यूपी में महज एक सीट हासिल हुई थी।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "The fugitives who fled the country after committing crimes are from Gujarat, they have links with PM Modi", said Ballia's SP candidate Sanatan Pandey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे