लाइव न्यूज़ :

CM अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, 12 बजे होगी पहली कैबिनेट बैठक

By स्वाति सिंह | Published: February 17, 2020 11:41 AM

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे पहली कैबिनेट बैठक करेंगे। पहली बैठक में पानी-बिजली में दी जा रही छूट को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो सकता है, साथ ही केजरीवाल के गारंटी कार्ड से कुछ ठोस ऐलान भी संभव है।

Open in App
ठळक मुद्देCM अरविंद केजरीवाल और मंत्रियों ने संभाला कार्यभारनई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होनी है।

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला। अरविंद केजरीवाल लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं। अरविंद केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कार्यभार संभाला। आज ही दिल्ली की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होनी है।

इससे पहले रविवार को अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के छह सदस्यों को मंत्री पद की शपथ ली। केजरीवाल मंत्रिमंडल के तीन मंत्रियों गोपाल राय, इमरान हुसैन और राजेन्द्र पाल गौतम ने ईश्वर के नाम पर शपथ लेने की परंपरा का अनुसरण नहीं किया। राय ने आजादी के शहीदों के नाम पर, इमरान ने अल्लाह के नाम पर और गौतम ने बुद्ध के नाम पर शपथ ली। 

दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। बैजल ने केजरीवाल के बाद पिछली सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे मनीष सिसोदिया और अन्य मंत्रियों सत्येन्द्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन एवं राजेन्द्र पाल गौतम को भी एक-एक कर शपथ ग्रहण करवायी। 

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह संपन्न हुये दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने शानदार जीत दर्ज कराते हुये विधानसभा की 70 में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया है। गत सोमवार को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद बुधवार को सातवीं विधानसभा के गठन की औपचारिकता पूरी की गयी। इसके साथ ही राष्ट्रपति के एक आदेश से केजरीवाल को मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों की नियुक्ति की गयी। केजरीवाल की अगुवाई वाली 2015 में गठित पिछली सरकार में सिसोदिया के पास उपमुख्यमंत्री पद के अलावा शिक्षा एवं वित्त विभाग का भी प्रभार था। 

केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कार्यभार संभाला

दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शपथ ग्रहण के बाद कार्यभार संभाल लिया। रविवार को रामलीला मैदान में शपथ लेने के बाद गौतम सचिवालय पहुंचे और उन्होंने कार्यभार संभाला। 

राजेंद्र पाल गौतम ने विभागों के बंटवारे के बगैर ही रविवार को सचिवालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुझे बतौर कैबिनेट मंत्री चुनकर दिल्ली की जनता की सेवा करने का फिर से मौका दिया है। मैं इसके लिए आभारी हूं। उन्होंने कहा कि वे रुकी हुई योजनाओं पर काम करेंगे और दिल्ली के लोगों के लिए नई योजनाएं भी बनाई जाएंगी।

शपथ लेने के बाद वह डॉ. आंबेडकर भवन रानी झांसी रोड पहुंचे और बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद बौद्ध विहार मे पुष्पांजलि अर्पित की और पंचकुइयां रोड स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर पहुंचे। करोल बाग स्थित संत गुरु रविदास मंदिर जाकर रविदास को पुष्पांजलि अर्पित की। 

CM अरविंद केजरीवाल आज करेंगे पहली कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे पहली कैबिनेट बैठक करेंगे। पहली बैठक में पानी-बिजली में दी जा रही छूट को आगे बढ़ाने का प्रस्ताव पास हो सकता है, साथ ही केजरीवाल के गारंटी कार्ड से कुछ ठोस ऐलान भी संभव है।

टॅग्स :अरविन्द केजरीवालआम आदमी पार्टीमनीष सिसोदियादिल्ली विधान सभा चुनाव 2020दिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतWeather Update Today: दिल्लीवालों को लू से अभी नहीं मिलेगी राहत; मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, हीटवेव का प्रकोप बरकरार

भारतMonsoon Come: थोड़ा इंतजार... 19 जून के बाद मिलने लगेगी गर्मी से राहत

भारतDelhi Water Crisis: केजरीवाल सरकार फेल! पानी संकट के बीच तोड़फोड़, 'आप' पर हमलावर हुई बीजेपी

क्राइम अलर्टदिल्ली के दक्षिणपुरी में देसी कट्टा और चाकू लेकर पहुंचे थे 3 बदमाश, अचानक मौके पर पहुंची पुलिस और फिर...

भारतRudraprayag Tempo Traveller accident: अलकनंदा नदी में टैंपो-ट्रैवलर, दिल्ली के 10 पर्यटकों की मौत और 13 घायल, पीएम मोदी  ने ‘हृदयविदारक’ करार दिया

भारत अधिक खबरें

भारतWest Bengal Kanchenjunga Express: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से मालगाड़ी की टक्कर, 8 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

भारतKanchanjunga Express Train Accident: भारत की 10 सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाएं, इतने लोगों की हुई मौतें

भारतईवीएम पर जारी बहस में सैम पित्रोदा भी कूदे, कहा- हेरफेर किया जा सकता है, एलोन मस्क की टिप्पणी के बाद से जारी है चर्चा

भारतब्लॉग: मतदाता नहीं चाहते कि चुनाव में दलबदलू नेता जीतें !

भारतChhattisgarh School Closed: भीषण गर्मी ने किया बेदम, छत्तीसगढ़ सरकार ने गर्मी की छुट्टियां 25 जून तक बढ़ाईं, जानें शेयडूल