Delhi Water Crisis: केजरीवाल सरकार फेल! पानी संकट के बीच तोड़फोड़, 'आप' पर हमलावर हुई बीजेपी

By धीरज मिश्रा | Updated: June 16, 2024 17:19 IST2024-06-16T17:17:59+5:302024-06-16T17:19:52+5:30

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी संकट के बीच आम जनता पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही है।

Delhi Water Crisis live update delhi goverment delhi jal board aap protest | Delhi Water Crisis: केजरीवाल सरकार फेल! पानी संकट के बीच तोड़फोड़, 'आप' पर हमलावर हुई बीजेपी

Photo credit twitter

Highlightsदिल्ली में पानी संकट, लोग पानी के लिए तरस रहे आप सरकार के खिलाफ सड़क पर आई जनता जल बोर्ड के दफ़्तर को बनाया निशाना

Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी संकट के बीच आम जनता पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही है। लेकिन, दिल्ली सरकार के द्वारा लोगों को पीने का पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। दिल्ली में बैठी केजरीवाल सरकार पानी के मुद्दे पर फेल हो गई है। केजरीवाल सरकार पर बीते दिनों पहले कांग्रेस ने कई जिला में मटका फोड़ कर प्रदर्शन किया था।

अब इस कड़ी में बीजेपी ने रविवार को जल बोर्ड के कार्यालाय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों में गुस्सा काफी अधिक था। लोगों ने मटका जल बोर्ड के ऑफिस में फेंककर विरोध जताया। इधर, केजरीवाल सरकार का कहना है कि हरियाणा से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। दिल्ली में पानी संकट के बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में 10 साल से इनकी सरकार हैं। आप नेता आतिशी बता दें अगर उन्होंने किसी पर कोई कार्रवाई की हो, वे बताएं कि पिछले 10 सालों में इन्होंने क्या काम किया। दिल्ली में जो जल संकट है वह अरविंद केजरीवाल, आप , उनके भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की वजह से है।

केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि यह आप के नेताओं का षड्यंत्र है, उन्होंने पाइप तोड़े हैं ताकि टैंकर माफिया को फ्री में पानी मिल सके। दिल्ली की जनता ने प्रदर्शन किया है, हम उसमें शामिल थे।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हर साल यह जल संकट होता है। दिल्ली सरकार किसे धोखा दे रही है। आप नेता आतिशी श्वेत पत्र लेकर आएं कि 10 साल में कहां-कहां पाइप बदला गया। ये कामचोर लोग हैं, इनकी न तो काम करने की नीति है और न नीयत, ये बस खजाने को लूटना चाहते हैं जिसके कारण इन्हें सज़ा भी मिल रही है।

मैं आतिशी से कहना चाहता हूं कि झूठ बोलने की भी एक सीमा होती  है। जरूरत से ज्यादा पानी दिया जा रहा है लेकिन क्या उनके पास पानी पहुंचाने का सिस्टम है। दिल्ली के लोग अब इन्हें सज़ा देंगे, दिल्ली को ये लोग नहीं चाहिए जो बहाने बनाए, दिल्ली को वे लोग चाहिए जो समस्या को दूर करें।

Web Title: Delhi Water Crisis live update delhi goverment delhi jal board aap protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे