West Bengal Kanchenjunga Express: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से मालगाड़ी की टक्कर, 8 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

By धीरज मिश्रा | Published: June 17, 2024 10:51 AM2024-06-17T10:51:52+5:302024-06-17T12:36:06+5:30

West Bengal Kanchenjunga Express: दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी।

West Bengal Kanchenjunga Express Darjeeling Ruidhasa rescue operation | West Bengal Kanchenjunga Express: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से मालगाड़ी की टक्कर, 8 की मौत, 25 से ज्यादा घायल

Photo credit twitter

Highlightsकंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दीघटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है, करीब 25 लोग घायल हुए हैंरेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

West Bengal Kanchenjunga Express: दार्जिलिंग जिले में एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) ने बताया कि 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदह जा रही थी, जब सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना हुई।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं।

घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रॉय ने कहा कि स्थिति अभी गंभीर है। कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है। करीब 25 लोग घायल हुए हैं। 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी।

बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

क्या बोले यात्री

कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने कहा, मैं बी1 कोच में यात्रा कर रहा था जब ट्रेन से मालगाड़ी की टक्कर हुई। मुझे बचा लिया गया है, मेरे सिर पर चोट आई है।

उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम (एनबीएसटीसी) के अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय ने कहा कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस के फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए उत्तर बंगाल राष्ट्रीय परिवहन निगम की 10 बसें दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। इसके अलावा, सिलीगुड़ी तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनस से सिलीगुड़ी-कोलकाता के लिए अतिरिक्त बस सेवाएं आज दोपहर से चालू होंगी।

Web Title: West Bengal Kanchenjunga Express Darjeeling Ruidhasa rescue operation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे