Rudraprayag Tempo Traveller accident: अलकनंदा नदी में टैंपो-ट्रैवलर, दिल्ली के 10 पर्यटकों की मौत और 13 घायल, पीएम मोदी ने ‘हृदयविदारक’ करार दिया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 15, 2024 18:07 IST2024-06-15T18:06:50+5:302024-06-15T18:07:40+5:30
Rudraprayag Tempo Traveller accident: हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे और उनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे।

photo-ani
Rudraprayag Tempo Traveller accident: उत्तराखंड में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली गांव के समीप शनिवार को एक टैंपो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 10 पर्यटकों की मौत हो गयी तथा 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के एस नगन्याल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि इस हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे और उनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे।
Uttarakhand: Seven injured in Rudraprayag accident airlifted to AIIMS Rishikesh
— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/lWnB3iX7Pv#Uttarakhand#Rudrayprayag#accidentpic.twitter.com/UQ6T8FYKtl
पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सात व्यक्तियों को हेलीकाप्टर एंबुलेंस के जरिए एम्स, ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है जबकि छह अन्य घायलों का इलाज रूद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में किया जा रहा है । प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गयी पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे को ‘हृदयविदारक’ करार दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
Rudraprayag Tempo Traveller accident: Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has ordered the District Magistrate Rudraprayag to investigate the incident. On the instructions of the Chief Minister, the seriously injured passengers have been airlifted to AIIMS Rishikesh:… pic.twitter.com/tUHBLVEfft
— ANI (@ANI) June 15, 2024
10 people killed as tempo traveller falls into deep gorge in Uttarakhand's Rudraprayag
— ANI Digital (@ani_digital) June 15, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/1yrEQOYx7k#Rudraprayag#Uttarakhand#accidentpic.twitter.com/mVdLuhg9XL
इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।’’ मुख्यमंत्री धमी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं । रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के टीमों ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरा। हादसे पर दुख जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘‘एक्स’’ पर पोस्ट कर हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
मेरी संवेदनाएँ इस हादसे में जान गँवाने वालों के परिजनों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।’’ मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा अधिकारियों को घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने शोक संदेश में दुर्घटना को 'पीड़ादायक' बताते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की । एक अन्य पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं।'