लाइव न्यूज़ :

अनुच्छेद-370: अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस को दिया करारा जवाब, कहा-' POK पर हमारा दावा आज भी उतना ही मजबूत है जितना पहले था'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2019 18:18 IST

अनुच्छेद-370 पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जवाब देते हुये कहा, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की वजह से आज POK का मसला है। उन्होंने देश की सेना को उस वक्त आजादी नहीं दी थी, अगर दी होती तो हालात कुछ और ही होते। अमित शाह ने कहा,  370 और 371 की कोई तुलना नहीं है। 

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर कहा है कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने एकतरफा फैसला किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार ने भरोसे पर पूरी तरह धोखा दिया है। पांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं।

केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देनेवाला आर्टिकल 370 को हटाने की पेशकश की है। आज (6 अगस्त) को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश हुआ। अनुच्छेद-370 पर गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जवाब देते हुये कहा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) पर हमारा दावा आज भी उतना ही मजबूत है जितना पहले थे। उसकी 24 की 24 सीटें हमारा हिस्सा रहने वाली हैं। शाह ने कहा, थोड़ी ही देर में अनुच्छेद 370 खत्म हो जाएगा। मैं इसके लिए हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिनकी दृढ़ इच्छाशक्ति की वजह से यह संभव हो पाया।

अमित शाह ने जवाब देते हुये कहा, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की वजह से आज POK का मसला है। उन्होंने देश की सेना को उस वक्त आजादी नहीं दी थी, अगर दी होती तो हालात कुछ और ही होते। 

अमित शाह ने कहा, ''हम कभी ये नहीं क्यों कहते कि पंजाब भारत का अभिन्न अंग है। हम कभी ये क्यों नहीं कहते है कि उत्तर प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है। सिर्फ कश्मीर के लिए ही ऐसा क्यों कहा जाता है? क्योंकि 370 उसको भारत से अलग करने का काम करता था। 370 ने उसको देश के अलग कर दिया है। कश्मीर में अलगावाद की भावना को पाकिस्तान आये दिन पेट्रोल डालकर भड़काता रहता है। आर्टिकल  370 कश्मीर को भारत से जोड़ती नहीं थी वह इससे अलग रखती थी।''

अमित शाह ने जवाब देते हुये कहा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन यूएन का जिक्र कर रहे थे, मैं पूछना चाहता हूं कि कश्मीर के मामले को यूएन में कौन लेकर गया? वो जवाहर लाल नेहरू थे जो इस मामले को लेकर यूएन गये थे। 

अमित शाह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन के सवाल का जवाब देते हुये कहा, 'मैं जो बिल लेकर सदन में उपस्थित हुआ हूं उसमें अक्साई चिन और पीओके समेत एक-एक इंच जमीन का जिक्र है।'' 

अमित शाह ने कहा, 370 हटाना इसलिए जरूरी है क्योंकि वह देश की संसद के महत्व को कम करता है। इस देश का कानून वहाँ तक नहीं पहुंचता है वहाँ के लोगों के मन में अलगाववाद को बढ़ाता है। अमित शाह ने कहा,  370 और 371 की कोई तुलना नहीं है। 

राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्र शासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों को मंजूरी दे दी है। पांच अगस्त को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं।

कश्मीर में फिलहाल धारा 144 लागू है। कई बड़े नेताओं को नजरबंद किया गया है। हालात को देखते हुये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कश्मीर गये हैं।

टॅग्स :धारा ३७०जम्मू कश्मीरअमित शाहकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतनगर निगम चुनाव से पहले अमित शाह से मिले महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच चर्चा की जानकारी

भारतपूरे देश ने देखा अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं, राहुल गांधी ने कहा- संसद में बहुत ‘नर्वस’ नजर आए और बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया

भारतपीएम मोदी से मिले राहुल गांधी?, मुख्य सूचना आयुक्त और 8 सूचना आयुक्तों के चयन पर बैठक, कांग्रेस सांसद ने असहमति पत्र दिया

भारतVIDEO: संसद में अमित शाह और राहुल गांधी की भिड़ंत, देखें वीडियो

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार चुनाव में हार के बाद राजद में भगदड़, पूर्व सांसद और विजय कृष्ण ने दिया इस्तीफा, लालू प्रसाद यादव को लिखा भावुक पत्र

भारतएमपी के एक खेल महोत्सव में देरी से पहुँचने पर भाजपा सांसद वीडी शर्मा को एक महिला खिलाड़ी ने झाड़ा, कहा- ...हमारे पास फालतू टाइम है क्या? वीडियो वायरल | WATCH

भारत'TMC सांसद लगातार पी रहे हैं': अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में ममता पार्टी के सांसद पर लगाया ई-सिगरेट पीने का आरोप

भारतAssam: गुवाहाटी में कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, 24 घंटों से ज्यादा समय से बुझाने की कोशिश, कई एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी

भारतGoa: नाइट क्लब अग्निकांड के बाद एक्शन में सरकार, सभी होटलों और क्लबों में आतिशबाजी पर लगाया बैन