लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar: केरल सरकार ने एकल और बहु ब्रांड मॉल को छोड़कर केरल शॉप एंड इस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत पंजीकृत दुकानों को खोलने के आदेश जारी किए

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 25, 2020 22:05 IST

Open in App

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कुल मरीजों की संख्या 24 हजार 942 हो गई है। जिसमें 779  लोगों की मौत हो चुकी है और 5210 लोग ठीक हो चुके हैं। 24,942 में 18,953  एक्टिव मरीज हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगों की मौत हुई है पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन है।

वहीं दुनिया भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 97 हजार से ज्यादा हो गई है। दुनियाभर में नोवेल कोरोना वायरस के 28 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।  सबसे बुरी तरह अमेरिका प्रभावित हुआ है। जहां 50 हजार लोगों की मौत हुई है। देश दुनिया की तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें। 

25 Apr, 20 09:38 PM

बाजारों / बाजार परिसरों और शॉपिंग मॉल में दुकानों को अनुमति नहीं दी जाएगी। यह स्पष्ट किया गया है कि ई-कॉमर्स कंपनियों को केवल आवश्यक वस्तुओं को वितरित करने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा, शराब की बिक्री की अनुमति नहीं दी जाएगी: सूचना विभाग, गोवा सरकार

25 Apr, 20 09:37 PM

दुकानें और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत पंजीकृत आवासीय परिसरों में सभी स्टैंडअलोन दुकानें, पड़ोस की दुकानें और दुकानें खोलने की अनुमति होगी। दुकानों को50% श्रमिकों के साथ, मास्क जरूरी और सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों को सुनिश्चित करके खोलने की अनुमति दी जाएगी: सूचना विभाग, गोवा सरकार

25 Apr, 20 09:37 PM

तेलंगाना में आज 7 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 900 हो गए हैं जिनमें 658 सक्रिय मामले शामिल हैं: लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक, तेलंगाना सरकार

25 Apr, 20 09:22 PM

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा ने अपने सचिवालय में कोविड-19 नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है जिसका मकसद देश में जारी लॉकडाउन के मद्देनजर विभिन्न हिस्सों में फंसे राज्य के लोगों की मदद करना है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सभी राज्य विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक में 21 अप्रैल को लोकसभा सचिवालय तथा राज्य विधानसभा सचिवालयों से मौजूदा लॉकडाउन के मद्देनजर फंसे प्रवासी श्रमिकों एवं छात्रों की मदद के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित करने की सलाह दी थी।

25 Apr, 20 09:22 PM

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर राज्य में कोरोना वायरस संकट को गंभीरता से नहीं लेने और आंकड़ों में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित रूप से लॉकडाउन के दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रही हैं । भाजपा द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित मीडिया संवाद में केंद्रीय मंत्री देबश्री चौधरी सहित पश्चिम बंगाल से पार्टी सांसदों ने हिस्सा लिया । उन्होंने कहा कि राज्य में उन्हें घरों में रहने पर मजबूर किया जा रहा है जबकि तृणमूल कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को घूमने की अनुमति मिली हुई है। चौधरी एवं पार्टी सांसद सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि उन्हें स्थानीय प्रशासन ने पृथक-वास का नोटिस जारी किया ताकि वे लोगों को राशन एवं अन्य राहत सामग्री पहुंचाने के लिये बाहर नहीं निकल सकें ।

25 Apr, 20 09:21 PM

कोविड—19 संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन के बीच प्रत्येक जरूरतमंद तक अनाज पहुंचाने के लिये सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बयान जारी कर इसकी सूचना दी । प्रवक्ता ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान राज्य में कोई भूखा न रहे, इसके लिये झारखंड सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत लोगों तक भोजन और खाद्य सामग्री पहुँचाने का काम कर रही है। विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,86,913 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है। वहीं सार्वजनिक वितरण प्रणाली से बाहर के 2,54,673 लोगों तक भी अनाज उपलब्ध कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दाल भात की विभिन्न योजनाओं में अब तक लाखों लोगों को भोजन कराया गया है। सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न राहत कैम्पों में 2,26,783 प्रवासी मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है।

25 Apr, 20 09:21 PM

गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 256 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,071 हो गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से छह और लोगों की जान गई है। इस प्रकार राज्य में कोविड-19 से अबतक 133 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि 256 नये मामलों में 182 संक्रमित अकेले अहमदाबाद के हैं जबकि सूरत में 34 और वडोदरा में सात और मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि नये संक्रमितों के साथ अकेले अहमदाबाद में कोविड- 19 मरीजों की संख्या 2,003 तक पहुंच गई है।

25 Apr, 20 09:01 PM

प्रख्यात भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग 1.63 करोड़ पाउंड की संपत्ति छोड़कर गए हैं

दुनिया के प्रख्यात भौतिक शास्त्रियों में एक स्टीफन हॉकिंग अपने पीछे 1.63 करोड़ पाउंड (करीब 154 करोड़ रुपये) की संपत्ति छोड़कर कर गए हैं। मोटर न्यूरॉन बीमारी की वजह से उन्होंने अपने वसीयतनामे पर अंगूठे के निशान लगाए हैं। हॉकिंग की वर्ष 2018 में 76 वर्ष की उम्र में कैम्ब्रिज में मौत हो गई है। द सन अखबार के मुताबिक हॉकिंग ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा अपने तीन बच्चों और पोतों की न्यास निधि के लिए छोड़ा है जबकि 10 हजार पाउंड की राशि उन्होंने अपने 71 वर्षीय विश्वासपात्र निजी सहायक जुडिथ क्रोसडेल के लिए छोड़ा है। अखबार के मुताबिक कानूनी प्रपत्र के साथ विरासत पत्र पर हस्ताक्षर के स्थान पर उनके अंगूठे के निशान है क्योंकि वह पढ़ तो सकते थे लेकिन बीमारी की वजह से हस्ताक्षर नहीं कर सकते थे। हॉकिंग ने 13 मानद उपाधि, यूएस प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम और चैम्पियन ऑफ हॉनर सहित अपने आकादमिक पुरस्कारों, पदकों को तीन बच्चों रॉबर्ट, टिमोथी और लूसी के बीच बंटवारा किया है। हॉकिंग ने 13 पन्नों का वसीयत नामा 2007 में बनाया था।

25 Apr, 20 08:18 PM

सफलता: पठानकोट सैन्य अस्पताल में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक दिन के नवजात का उपचार

पंजाब में पठानकोट सैन्य अस्पताल के डॉक्टरों को जन्म से ही आंतों की एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित एक दिन के शिशु का बिना बाल चिकित्सक के इलाज करना पड़ा क्योंकि लॉकडाउन के कारण डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हो पाई। जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने शनिवार को एक बयान में कहा कि बच्चे का पिछले हफ्ते सी-सेक्शन (ऑपरेशन) से जन्म हुआ और उसे हिर्स्चस्प्रुंग रोग होने का संदेह था। हिर्स्चस्प्रुंग आंतों की एक दुर्लभ बीमारी है। इस रोग में पूरी बड़ी आंत या उसके कुछ हिस्सों में तंत्रिकीय कोशिकाएं नहीं होती। इस जन्मजात रोग के कारण मल त्याग में मुश्किल होती है। उन्होंने बताया कि बच्चे का शीघ्र इलाज किया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर थी और उसे कोरोना वायरस के कारण लागू बंद की वजह से चांदीमंदिर में सशस्त्र बलों के नजदीकी बाल चिकित्सा सर्जरी केंद्र नहीं ले जाया जा सकता था।

25 Apr, 20 08:18 PM

गोवा में अपनी महिला मित्र की हत्या करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

दक्षिण गोवा के बेनौलिम गांव में 22 वर्षीय एक महिला की उसके पुरुष मित्र ने कथित तौर पर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार को हुई और आरोपी मेलबर्न फर्नांडिस (24) को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अरविंद गवास ने कहा, ‘‘आरोपी ने अपनी महिला मित्र को बेनौलिम में एक सुनसान जगह पर आने के लिए कहा, जहाँ उसने उसकी हत्या कर दी। महिला के शव के बारे में पता चलने के बाद पुलिस का एक दल घटनास्थल पर गया और जांच शुरू की।

25 Apr, 20 06:51 PM

स्पेन में कोरोना वायरस से 378 और लोगों की मौत

स्पेन में कोरोना वायरस से शनिवार को 378 और लोगों की मौत हो गई। सरकार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि देश में चार सप्ताह में कोरोना वायरस से एक दिन में मृतकों की यह सबसे कम संख्या है। स्पेन में इस महामारी से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 22,902 पहुंच गई है। दुनिया में अमेरिका और इटली के बाद स्पेन इस वायरस से तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।

25 Apr, 20 06:51 PM

कोविड-19: केरल में संक्रमण के सात नए मामले, सात मरीज ठीक हुए

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए और सात लोग उपचार के बाद ठीक हो गए जिसके बाद संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 457 हो गई। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यह जानकारी दी। राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद विजयन ने संवाददाताओं से कहा, “कोट्टायम और कोल्लम जिले से संक्रमण के तीन-तीन और कन्नूर जिले से एक मामला सामने आया है। अब तक राज्य में 457 मामले सामने आ चुके हैं।” उन्होंने बताया कि कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड से दो-दो और वायनाड से एक मरीज उपचार के बाद शनिवार को ठीक हो गया। वर्तमान में कोविड-19 के कम से कम 116 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। विजयन ने कहा, “अब तक राज्य में 338 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। अभी 21,044 लोगों की निगरानी की जा रही है और 464 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है।”

25 Apr, 20 06:50 PM

भिवानी निवासी दिल्ली पुलिस के जवान की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव 

हरियाणा में भिवानी शहर के भारत नगर में रहने वाले दिल्ली पुलिस के एक जवान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कांस्टेबल के परिवार के सात सदस्यों को पृथक-वास में रखा है। शनिवार को इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए। नोडल अधिकारी डॉ. राजेश ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे स्वास्थ्य विभाग के पास सूचना आई कि दिल्ली में भिवानी निवासी एक कांस्टेबल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसपर रात को ही स्वास्थ्य विभाग की टीम कांस्टेबल के घर भारत नगर पहुंची और कांस्टेबल के माता-पिता, भाभी, पत्नी और तीन बच्चों को पृथक-वास में भेज दिया। कांस्टेबल के बच्चे और उसकी भाभी को हल्का बुखार बताया जा रहा है। शनिवार सुबह इनके नमूने जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे गए।

25 Apr, 20 06:07 PM

पंजाब के छह जिलों में अब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं

पंजाब के 22 में से छह जिलों में अब कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। यह छह जिले हैं: एसबीएस नगर, मोगा, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब, बरनाला और गुरदासपुर। सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में कुल 31 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से 27 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट एसबीएस नगर में 19 लोग संक्रमित पाए गए थे, जिनमें से 18 ठीक हो गए जबकि एक की मौत हो गई।

25 Apr, 20 05:43 PM

तिब्बत की निर्वासित सरकार ने ‘‘पंचेन लामा को रिहा करो’ अभियान शुरू किया

केन्द्रीय तिब्बतीय प्रशासन (सीटीए) ने 25 वर्ष पहले चीनी प्रशासन द्वारा हिरासत में लिए गए 11वें पंचेन लामा के समर्थन में तीन हफ्ते का अभियान चलाने की घोषणा की है। हिरासत में लिए जाने के बाद से 11वें पंचेन लामा कभी दिखाई नहीं दिए। गेधुन चोइकयी न्यीमा जब छह साल के थे तब उन्हें दलाई लामा ने 10वें पंचेन लामा के उत्तराधिकारी की मान्यता दी थी। वह शनिवार को 31 वर्ष के हो गए। चीन ने उनके उत्तराधिकार को मान्यता नहीं दी और अन्य उम्मीदवार को पंचेन लामा बना दिया था। चीन ने पहले कहा था कि गेधुन चोइकयी न्यीमा और उनका परिवार देश में आम नागरिक की जिंदगी जी रहा है। तिब्बत वर्षों से उनकी रिहाई की मांग दुनिया भर में उठाता रहा है। केन्द्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष लोबसांग सांगे ने यहां एक बयान में कहा,‘‘ जब हम गेधुन चोइकयी न्यीमा का जन्मदिन मना रहे हैं,हम 25 पहले उनके लापता हो जाने को भी याद कर रहे हैं।’’

25 Apr, 20 05:42 PM

महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में लॉकडाउन की वजह से रुकी एक महिला (40) से सरकारी स्कूल परिसर में कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस मामले में सभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि वह लॉकडाउन के कारण एक महीने से सवाई माधोपुर में फंसी हुई थी। उसने जयपुर वापस पैदल जाने का फैसला किया। बृहस्पतिवार रात वह बटोड़ पुलिस थाने में एक सरकारी सकूल परिसर में रुकी जहां तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा ने बताया कि महिला ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान रिषिकेश मीणा, लखन रेगर व कमल खरवाल के रूप में की गयी है। महिला जयपुर में किराए के मकान में रहती है।

25 Apr, 20 05:42 PM

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने की बदरीनाथ धाम के कपाट निर्धारित तिथि पर खोलने की मांग

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने शनिवार को मांग की कि उत्तराखंड सरकार बदरीनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय को वापस ले। उन्होंने कहा कि ‘‘शुभ तिथि को बदलना देव शक्तियों के प्रकोप को आमंत्रित करना होगा।’’ गढ़वाल में स्थित बदरीनाथ मंदिर के कपाट 30 अप्रैल को खुलने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते कपाट के खुलने की तिथि 15 मई कर दी गई है। द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा, ‘‘ऐसे समय में जब देश कोविड-19 संकट का सामना कर रहा है, देव शक्तियों को प्रसन्न करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि में परिवर्तन वास्तव में देव शक्तियों के कोप को आमंत्रित करना होगा।’’

25 Apr, 20 05:37 PM

रांची में कोरोना वायरस संक्रमण के चार और मामले आए सामने

झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 63 हो गई है। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे लोगों के संपर्क में आने से तीन लोग रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में संक्रमित पाए गए हैं और रांची के ही कांटाटोली में एक और संक्रमित मरीज का पता चला। इसके अलावा, धनबाद में दो संक्रमित लोगों के शनिवार को स्वस्थ होने के बाद राज्य में संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 10 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इस बात की पुष्टि की है। राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डा. डी के सिंह ने बताया कि हिंदपीढ़ी की एक महिला समेत तीन लोगों को शनिवार को संक्रमित पाया गया। उन्होंने बताया कि ये तीनों लोग नयी दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेकर लौटे लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा रांची के कांटाटोली में भी एक व्यक्ति शनिवार को संक्रमित पाया गया। यह पता लगाया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने हाल में कहां-कहां यात्रा की थी। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह व्यक्ति संक्रमित कैसे हुआ। रांची में कुल 41 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। इसके अलावा बोकारो में 10 लोग संक्रमित हैं। हजारीबाग में संक्रमित लोगों की कुल संख्या तीन है, धनबाद, देवघर, सिमडेगा में दो-दो और गिरिडीह, कोडरमा एवं गढ़वा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित है। भाषा इंदु सिम्मी सिम्मी

25 Apr, 20 05:36 PM

छोटे स्तर की दुकानें खुल सकती है : मुख्य सचिव

केरल के मुख्य सचिव टॉम जोज ने शनिवार को कहा कि लॉकडाउन को लेकर केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार राज्य में छोटे स्तर की दुकानों को खोला जा सकता है। शुक्रवार देर रात को जारी आदेश में गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के दौरान शहरी इलाकों की रिहायशी कॉलोनियों के परिसरों और गली-मोहल्ले की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन बड़े बाजारों में स्थित दुकानें तीन मई तक बंद रहेगी। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल को छोड़कर सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कोविड-19 हॉटस्पॉट और ‘नियंत्रण’ वाले क्षेत्रों की दुकानें अभी नहीं खुलेंगी। जोज ने संवाददाताओं से कहा, '' जरूरी सामानों की दुकानें और राशन की दुकानें खोली जा सकती हैं। लेकिन आभूषणों की दुकानें और ऐसे ही प्रतिष्ठान नहीं खोले जा सकते। हालांकि, हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी तरह की छूट नहीं है।'' वहीं, राज्य सरकार ने यह साफ किया है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पूरी सख्ती से पालन होना चाहिए और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है। 

25 Apr, 20 05:18 PM

राज्य सरकार ने सोमवार से मौजूदा तीन घंटों के बजाय चार घंटे के लिए कर्फ्यू में छूट देने का फैसला किया है। इससे न केवल सोशल डिस्टेंसिंग बल्कि दुकानों पर कम भीड़ भी सुनिश्चित होगी: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय

25 Apr, 20 05:18 PM

हिमाचल प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों और आम जनता को सुबह की सैर की सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार से सुबह 5.30 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया है: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय

25 Apr, 20 05:17 PM

महाराष्ट्र: NIA कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव मामले के एक आरोपी एक्टिविस्ट आनंद तेलतुंबडे की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे 8 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

25 Apr, 20 05:17 PM

बिहार में 10 और लोग आज पॉजिटिव पाए गए हैं, #COVID19 मामले बढ़ कर 238 हो गए हैं। नए मामलों में कैमूर में 5, बक्सर में 4 और पटना में 1 मामला शामिल है: बिहार के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) संजय कुमार

25 Apr, 20 05:02 PM

डब्ल्यूएचओ ने ‘जोखिम मुक्त प्रमाणपत्र’ के विचार के खिलाफ आगाह किया

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ‘जोखिम मुक्त प्रमाणपत्र’ के विचार के खिलाफ है। वैश्विक स्वास्थ्य संस्था ने यह भी कहा है कि अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि कोविड-19 से संक्रमण मुक्त हो चुके लोग, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है वे सुरक्षित हैं और दूसरी बार उनके संक्रमित होने की संभावना नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को कहा कि इस बारे में और अधिक शोध की जरूरत है। वैश्विक स्वास्थ्य संस्था ने कहा कि महामारी के दौरान अभी इस प्रमाणपत्र के कारगर होने के बारे में पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जो लोग ऐसा मान रहे हैं कि दोबारा संक्रमित होने के खिलाफ उनके शरीर में प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत हो गई है, वे जन स्वास्थ्य परामर्श की अनदेखी कर सकते हैं और इस तरह के प्रमाणपत्र वायरस का संक्रमण जारी रहने का खतरा बढ़ा सकता है। वैश्विक संस्था ने कहा कि एंटीबॉडी की जांच को और अधिक कारगर करने की जरूरत है, ताकि वह सटीक एवं विश्वसनीय हो।

25 Apr, 20 05:02 PM

कर्ज धोखाधड़ी : ईडी ने हिमाचल प्रदेश की कंपनी, प्रवर्तकों की 1.46 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

प्रवर्तन निदेशालय ने कर्ज धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में हिमाचल प्रदेश की एक कंपनी और उसके प्रवर्तकों की 1.46 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बयान में कहा है कि जब्त संपत्ति में हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में स्थित अरविंद तलवार मशीन टूल्स प्राइवेट लिमिटेड की जमीन और फैक्टरी तथा अरविंद कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड तथा अरविंद ट्रेड लिंक्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक साहिल गोरवारा की चल संपत्ति शामिल हैं। ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत जब्ती के लिए अस्थायी आदेश दिए हैं। कंपनी और इसके निदेशकों के खिलाफ राज्य सतर्कता ब्यूरो और भ्रष्टाचार रोधी इकाई की दर्ज प्राथमिकी पर गौर करने के बाद केंद्रीय एजेंसी ने पीएमएलए के आरोप लगाए हैं।

25 Apr, 20 04:46 PM

नासिक की बस्ती में लगी भीषण आग में 200 झुग्गियां जलकर खाक

महाराष्ट्र के नासिक में स्थित भद्रकाली इलाके की एक बस्ती में शनिवार को लगी भीषण आग में करीब 200 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। भीमवाड़ी बस्ती क्षेत्र में सुबह करीब 9:30 बजे आग लगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कुछ अग्निशमनकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं। उन्होंने कहा, '' आग से करीब 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। कुछ गैस सिलिंडरों में विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई। पूरे इलाके में कुछ देर के लिए काला धुआं छा गया।'' अधिकारी ने कहा, '' करीब 20 अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गये। लॉकडाउन के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर बेरिकेड लग हुए हैं, जिसके कारण दमकल वाहनों को मौके पर पहुंचने में थोड़ा समय लगा। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।'' स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में पुलिस और अग्निशमनकर्मियों की सहायता की। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

25 Apr, 20 04:29 PM

कोरोना वायरस: दो मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों को इलाज के बाद शनिवार को छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 32 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं पांच लोगों का इलाज किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर के अधिकारियों ने बताया कि कोरबा जिले के कटघोरा शहर की एक महिला समेत दो मरीजों की लगातार दूसरी जांच में वे संक्रमण मुक्त पाए गए, जिसके बाद उन्हें शनिवार को छुट्टी दे दी गई। अधिकारियों ने बताया कि शेष सभी पांच रोगियों की हालत स्थिर बनी हुई है। इन सभी का आईसीएमआर के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती संक्रमित लोगों में से एक एम्स, रायपुर के नर्सिंग स्टाफ का सदस्य भी है। राज्य में किसी स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शुक्रवार तक 11,386 नमूनों की जांच की गई है। अभी तक 37 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है तथा 10,213 लोगों की रिपोर्ट में वे संक्रमण मुक्त पाए गए हैं। इसके अलावा 1,137 नमूनों की जांच जारी है।

25 Apr, 20 04:29 PM

केरल में सरकारी अस्पताल ने कोविड-19 रोगियों की सेवा के लिए रोबोट को तैनात किया

केरल के एर्नाकुलम में एक सरकारी अस्पताल ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में संक्रमण के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से कोरोना वायरस के रोगियों को भोजन और दवाइयाँ देने के लिए एक रोबोट तैनात किया है। मलयालम स्टार मोहनलाल के विश्वशांति फाउंडेशन ने एर्नाकुलम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड-19 वार्ड को स्वचालित रोबोट दान किया। एर्नाकुलम के जिला जनसंपर्क विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘कर्मी-बोट’ नामक रोबोट का इस्तेमाल शनिवार से मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 पृथक वार्ड में मरीजों की सहायता के लिए किया जाएगा। यह रोबोट ‘एएसआईएमओवी रोबोटिक्स’ नामक कंपनी द्वारा विकसित किया गया है, जो केरल स्टार्ट-अप मिशन के मेकर विलेज के तहत काम करती है। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘रोगियों को भोजन, दवा देना, रोगियों द्वारा उपयोग किए गए सामान को इकट्ठा करना, उन्हें संक्रमण-मुक्त करना, डॉक्टर और रोगियों के बीच वीडियो कॉल करवाना आदि रोबोट की मुख्य जिम्मेदारियां हैं।’’ इस परियोजना का उद्देश्य कोविड-19 रोगियों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच संपर्क को सीमित करने के साथ-साथ पीपीई किट की कमी को दूर करना है।

25 Apr, 20 04:28 PM

सिंगापुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 12,693 तक पहुंची

सिंगापुर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 12,693 तक पहुंच गई। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, देश में अब तक कोविड-19 के 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। नए मामलों में से अधिकतर विदेशी श्रमिकों के लिए बने शयनगृहों (डोरमिटरी) में रहने वाले कार्य परमिट धारकों से संबंधित हैं। इनमें भारतीय नागरिक भी शामिल हैं जोकि निर्माण क्षेत्र में मजदूरी करते हैं। ऐसे करीब 25 शयनगृह को पृथक-वास क्षेत्र अधिसूचित किया जा चुका है, जहां विदेशी श्रमिक रहते हैं। वर्तमान में सिंगापुर कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के 'सर्किट ब्रेकर' (बीमारी के दुष्चक्र को तोड़ने के लिये लगाई गई पाबंदियां) की अवधि से गुजर रहा है। यह अवधि चार मई को खत्म होने जा रही थी लेकिन अब यह चार जून तक जारी रहेगी। ऐसे में सभी गैर-जरूरी प्रतिष्ठानों को बंद रखने और निवासियों को घरों में ही रहने के आदेश दिए गए हैं। लोगों को केवल दैनिक जरूरतों का सामान आसपास से ही खरीदने के लिए कहा गया है।

25 Apr, 20 04:24 PM

कर्नाटक में एक पत्रकार समेत 15 लोग कोविड-19 से संक्रमित, राज्य में संक्रमण के कुल 489 मामले

कर्नाटक में एक पत्रकार समेत 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 489 हो गए हैं। राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया, ‘‘कल शाम से आज दोपहर तक संक्रमण के कुल 15 मामले सामने आए हैं...अब तक संक्रमण के 489 मामलों की पुष्टि हुई हैं। इसमें 153 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई है और 18 लोगों की मौत हो चुकी है।’’ कोविड-19 के खिलाफ संचालित राज्य के वॉर रूम के प्रभारी तथा सरकारी प्रयासों की अगुवाई कर रहे चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने एक ट्वीट में पुष्टि की है कि बेंगलुरु का एक पत्रकार भी संक्रमित पाया गया है।

25 Apr, 20 04:23 PM

कोविड-19: सांसदों,विधायकों के प्रयासों में समन्वय के लिये संसद भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित

कोरोना वायरस की चुनौती से निपटने में सांसदों एवं विधायकों के प्रयासों में समन्वय के लिये संसद भवन में एक ‘नियंत्रण कक्ष’ स्थापित किया गया है । लोकसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ विधानसभा अध्यक्षों एवं पीठासीन अधिकारियों की 21 अप्रैल 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये चर्चा के दौरान नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। इसका उद्देश्य कोविड-19 का मुक़ाबला करने एवं तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए सांसदों, विधायकों और आम जनता के बीच शीघ्र संपर्क स्थापित करने में मदद करना है। सचिवालय के बयान में कहा गया है कि इस निर्णय के अनुरूप ही संसद भवन में तत्काल प्रभाव से एक नियंत्रण कक्ष ने कार्य करना शुरू कर दिया है ।

25 Apr, 20 04:23 PM

भारतीय मूल के व्यक्ति पर अमेरिका में पीपीई की जमाखोरी की लगा आरोप

अमेरिका में भारतीय मूल के 45 वर्षीय एक व्यक्ति पर देश के रक्षा उत्पादन अधिनियम के तहत आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि उस पर कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की कमी के बीच उनकी जमाखोरी करने तथा बेहद मुनाफा कमाने का आरोप है। ब्रुकलिन में अमेरिकी अटॉर्नी के कार्यालय के अभियोजकों ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमरदीप सिंह ने भारी मात्रा में सांस लेने में इस्तेमाल होने वाले यंत्र, ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले गाउन, हैंड सेनिटाइजर और अन्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) आदि लॉन्ग आइलैंड के एक गोदाम में जमा कर लिये थे और विभिन्न वेबसाइटों पर ऑनलाइन तथा नासाउ काउंटी के एक केंद्र के जरिये इन्हें “बिना किसी रियायत के ऊंची कीमतों” पर बेच रहा था।

25 Apr, 20 04:20 PM

पाकिस्तान की नौसेना ने पोत-रोधी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया

पाकिस्तानी नौसेना ने शनिवार को उत्तरी अरब सागर में पोत-रोधी मिसाइलों की एक श्रृंखला का सफल परीक्षण किया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। नौसेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल अर्शीद जावेद ने कहा कि मिसाइलों को सतह पर स्थित जहाजों, स्थिर और रोटरी-विंग विमानों से दागा गया। उन्होंने एक बयान में कहा कि नौसेना प्रमुख एडमिरल जफर महमूद अब्बासी मिसाइलों के परीक्षण के वक्त मौजूद थे। बयान के मुताबिक, ‘‘जहाज को निशाना बनाने वाली मिसाइलों को समुद्र तल पर युद्धपोतों और विमानों से दागा गया।’’ अधिकारी ने बताया कि मिसाइल परीक्षण का सफल प्रदर्शन पाकिस्तान की नौसेना की परिचालन क्षमता और सैन्य तैयारियों का प्रमाण है। इस अवसर पर एडमिरल अब्बासी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी नौसेना दुश्मन के हमले का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है।’’

25 Apr, 20 04:00 PM

तमिलनाडु के मंत्री ने स्टालिन से कहा- बेतुकी बयानबाजी बंद करें

तमिलनाडु के नगर प्रशासन मंत्री एस पी वेलुमणि ने शहर के एक न्यूज पोर्टल के मालिक की गिरफ्तारी को उनसे जोड़ने पर शनिवार को द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन को बेतुकी बयानबाजी से बाज आने के लिये कहा। वेलुमणि ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया कि एक ओर जहां पूरी दुनिया कोविड-19 से निपटने में लगी हुई है और इस महामारी से जूझ रहे अन्य राज्यों के लिये तमिलनाडु एक आदर्श बन रहा है, वहीं दूसरी ओर स्टालिन राज्य सरकार से जलन के कारण उसके खिलाफ बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि न्यूज पोर्टल के मालिक की गिरफ्तारी निगम के एक अधिकारी की शिकायत पर ऐसे लेख प्रकाशित करने लिये की गई है जिनसे सरकारी कर्मचारी और डॉक्टर सरकार के खिलाफ भड़क सकते थे।

25 Apr, 20 03:50 PM

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने दी रजमान की मुबारकबाद, भौतिक दूरी की जरूरत पर जोर दिया

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने शनिवार को लोगों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए उम्मीद जतायी कि यह पाक महीना केंद्र शासित प्रदेश में शांति, सौहार्द, भाईचारे, प्रगति और समृद्धि का अग्रदूत बनेगा। मुर्मू ने अपने संदेश में कहा कि रमज़ान उपवास, सेवा और प्रार्थनाओं के लिए समर्पित एक अवधि है और यह तपस्या, धैर्य, सहनशीलता और आत्म-संयम के मूल्यों को रेखांकित करता है जो कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए अपनाए जा रहे सामाजिक मेलजोल से दूरी के ऐतबार से आवश्यक है। उन्होंने कहा, ''रमजान का यह पवित्र महीना हम सभी को एक डोर में बांधे रखेगा और केंद्रशासित प्रदेश तथा हमारे राष्ट्र में शांति, सद्भाव और भाईचारे को और मजबूत करेगा।''

25 Apr, 20 03:49 PM

रमजान के संदेश से धैर्य, विश्वास की शक्ति अर्जित करें मुसलमान: रामाफोसा

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने देश के मुसलमानों को रमजान की मुबारकबाद देते हुए कहा है कि वे कोरोना वायरस महामारी के चलते परिवारों के एकत्र होने और सामूहिक नमाज पर पाबंदी के बीच इस पाक महीने के संदेश से धैर्य और विश्वास की शक्ति प्राप्त करें। अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष होने के नाते यह संदेश साझा करने पर रामाफोसा की समूचे अफ्रीका के मुसलमानों ने तारीफ की है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हमारे द्वीप, अफ्रीका के ऊपर रमजान का चांद निकल आया है और रमाजान का पाक महीना शुरू हो गया है। अफ्रीकी संघ की ओर से मैं इस पाक महीने के दौरान अपने मुसलमान बहन-भाइयों की कुशलक्षेम की कामना करता हूं।’’

25 Apr, 20 03:30 PM

गोवा में संस्कृति विभाग के आवंटन में कमी पर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा

कोविड-19 संकट के दौरान अर्थव्यवस्था को पटरी पर बनाए रखने के लिए कला एवं संस्कृति विभाग के बजट आवंटन में कटौती करने की गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की घोषणा के बाद कांग्रेस ने शनिवार को उनसे माफी मांगने को कहा। गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता सिद्धांत बुयावो ने कहा, ‘सावंत तुरंत अपना बयान वापस लें और गोवा के कलाकारों से माफी मांगें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद गोवा के कालाकारों को आ रही दिक्कतों के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी कार्यक्रम, नाटक, कंसर्ट, विवाह समारोह रद्द हो गए, जिससे कलाकार बेरोजगार हो गए हैं। कलाकारों का भविष्य अधर में लटक गया है क्योंकि कोई नहीं जानता कि इस महामारी का उन्मूलन कब तक होगा।’’

25 Apr, 20 03:30 PM

आईपीजीए ने पीएम-केयर्स कोष में 21 लाख रुपये दिए

भारतीय दलहन एवं अनाज संघ (आईपीजीए) ने कोविड-19 संकट से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में 21 लाख रुपये का योगदान देने की घोषणा की है। संघ ने बयान में कहा, ‘‘आईपीजीए ने पीएम-केयर्स कोष में 21 लाख रुपये देने का फैसला किया है। इसके अलावा हमारे सदस्यों ने इस कोष में अलग से भी योगदान किया है।’’ आईपीजीए इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने में लगे लोगों तथा नियंत्रण वाले क्षेत्रों में फंसे प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों की भी मदद कर रहा है। इसके लिए वह 6,000 बैग उपलब्ध करा रहा है। एक राशन बैग में पांच किलो आटा, दो किलो दाल, एक लीटर पकाने का तेल, एक किलो चीनी और एक किलो नमक दिया जा रहा है।

25 Apr, 20 03:30 PM

अमेरिकन ऐकेडमी ऑफ आर्टस एंड साइंसेज का हिस्सा बनीं भारतवंशी रेणु खटोड़

यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन सिस्टम की चांसलर भारतीय-अमेरिकी मूल की रेणु खटोड़ को शिक्षा एवं अकादमिक नेतृत्व के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित अमेरिकन ऐकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल किया गया है। 61 वर्षीय खटोड़ अमेरिकन ऐकेडमी ऑफ आर्टस एंड साइंसेज (एएएएस) की 2020 की इस सप्ताह घोषित सूची में प्रतिष्ठित कलाकारों, विद्वानों, वैज्ञानिकों तथा सार्वनजिक, गैर लाभ वाले और निजी क्षेत्रों के नेताओं समेत 250 से अधिक लोगों के साथ सदस्य के रूप में जुड़ेंगी। उत्तर प्रदेश में जन्मी खटोड़ विश्वविद्यालय की अध्यक्ष भी हैं। वह पहली महिला चांसलर हैं और पहली भारतीय प्रवासी भी जो अमेरिका में इस गहन शोध विश्वविद्यालय के प्रमुख पद पर आसीन हुई हैं।

25 Apr, 20 02:50 PM

फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड का योजनाएं बंद करना गंभीर चिंता का विषय: चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड द्वारा अपना छह ऋण योजनाएं बंद करना निवेशकों और वित्तीय बाजार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। चिदंबरम ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड का निर्णय निवेशकों, म्यूचुअल फंड और वित्तीय बाजारों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। मुझे 2008 का वह समय याद आ रहा है जब ऐसी स्थिति पैदा हुई थी। उस वक्त हमने रिजर्व बैंक, सेबी और दूसरी संबंधित संस्थाओं से बातचीत की थी।’’ उन्होंने कहा कि 2008 में वित्तीय स्थिरिता एवं विकास परिषद की बैठक बुलाई गई अैर समाधान निकाला गया। गौरतलब है कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने स्वेच्छा से अपनी छह ऋण योजनाओं को बंद करने कर दिया है। उसने शुक्रवार को कहा कि उसके इस निर्णय के बारे में सेबी के साथ चर्चा की थी और निवेशकों की रकम सुरक्षित करने के उसके फैसले को पूंजी बाजार नियामक ने ‘‘औचित्यपूर्ण’’ माना है। फ्रेंकलिन टेम्पलटन ने कहा कि निवेशकों को अपना पैसा वापस पाने के लिए कुछ महीनों तक इंतजार करना होगा।

25 Apr, 20 02:17 PM

पुडुचेरी में एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित मिला, अब तक कुल चार मामले

पुडुचेरी में शनिवार को एक और व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाया गया जिसके साथ केन्द्र प्रशासित प्रदेश में संक्रमण के कुल चार मामले हो गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाओं के निदेशक एस मोहन कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि 18 वर्षीय मरीज को इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वह तीन मरीजों में से एक के संपर्क में आया था। अब केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के चार मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि यहां हर दिन कम से कम 50 लोगों की जांच की जा सकती है। कुमार ने बताया कि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु के दो जिलों से मरीज यहां आ रहे हैं इसलिए डॉक्टरों के एक दल को प्रवेश बिंदुओं पर तैनात किया गया है।

25 Apr, 20 02:17 PM

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौत

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वन क्षेत्र में बिजली गिरने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि सज्जाद हुसैन थानामंडी इलाके में अपने पंगई गांव से सटे जंगल में अपनी भेड़ों और बकरियों को चराने गया था, तभी यह घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम को बिजली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार को सौंप दिया गया।

25 Apr, 20 02:07 PM

सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार का निधन

बजरंग दल की राज्य इकाई के पूर्व संयोजक एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्र कुमार का दिल का दौरा पड़ने से यहां एक निजी अस्पताल में शनिवार को निधन हो गया सूत्रों ने बताया कि कुमार (47) को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पाल ले जाया गया लेकिन तड़के दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। कुमार ने बजरंग दल छोड़ दिया था और वह सामाजिक कार्यों में लग गए थे। वह कुछ समय जद(एस) में भी रहे और सीएए तथा एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों में भी उन्होंने हिस्सा लिया था। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और एच डी कुमारस्वामी ने भी कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

25 Apr, 20 01:59 PM

लॉकडाउन: असम सरकार सोमवार को मोहल्ले की दुकानें खोलने के बारे में फैसला लेगी

मोहल्ले की दुकानें खोलने के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय की नवीनतम अधिसूचना पर असम सरकार राज्य में स्थिति की समीक्षा के बाद सोमवार को फैसला लेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने शनिवार को कहा कि अभी तक लॉकडाउन के नियमों में कोई ढील नहीं दी गई है और सरकार ने दुकानों, ब्यूटी पार्लरों आदि के खोलने पर कोई निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राज्य सरकार दो दिनों तक स्थिति देखने के बाद सोमवार को इस पर विचार करेगी।’’ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) जी पी सिंह ने लोगों से राज्य सरकार के निर्देशों की प्रतीक्षा करने का आग्रह किया। असम में कोविड-19 के 35 मामले सामने आए हैं। उनमें से 19 ठीक हो गए हैं जबकि एक की मौत हो गई है।

25 Apr, 20 01:53 PM

कोरोना वायरस: फिरोजाबाद में संक्रमित लोगों की संख्या हुई 78

फिरोजाबाद जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के सात नये मामले आने के साथ ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 78 हो गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस के दीक्षित ने शनिवार को बताया कि सात नये मामले सामने आये हैं। ये सभी मामले संक्रमण से प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्र रामगढ़ में सामने आए हैं। दीक्षित ने बताया कि रामगढ़ में एक श्रमिक और उसके परिवार वाले संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मंडलायुक्त :आगरा: और पुलिस महानिरीक्षक :जोन: ए सतीश गणेश को शासन ने जिले का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। दोनों ही अधिकारी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। दीक्षित ने बताया कि जिसे इलाके में संक्रमण के मामले आये हैं, उसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। मरीजों के संपर्क में आये लोगों की सूची बनाकर उन्हें पृथक-वास में रखा गया है।

25 Apr, 20 01:43 PM

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले 1000 के पार, 61 नए मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में शनिवार को संक्रमितों की संख्या 1,016 पर पहुंच गई। राज्य में दो और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 31 है। कोविड-19 के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 26 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कर्नूल और गुंटूर जिलों के बाद अब कृष्णा में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। वहां पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले सामने आए। कर्नूल में भी संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहां 14 लोगों के संक्रमित पाए जाने की पुष्टि होने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 275 पर पहुंच गई। बुलेटिन में कहा गया है कि दो जिलों में कोविड-19 से एक-एक और व्यक्ति की मौत हुई है। उत्तर तटीय जिले श्रीकाकुलम में पहली बार शनिवार को तीन मामलों की पुष्टि हुई। ये तीनों तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों से जुड़े हैं।

25 Apr, 20 01:40 PM

अंतरिक्ष केंद्र पर जरूरी माल लेकर पहुंचा रूसी अंतरिक्षयान

रूस का मानवरहित कैप्सूलनुमा अंतरिक्षयान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पहुंच गया है जहां वह तीन सदस्यीय चालक दल के लिए दो टन माल लेकर गया है। कजाखस्तान में रूस के बाइकोनूर प्रक्षेपण परिसर से उड़ान भरने के करीब साढ़े तीन घंटे बाद ‘प्रोग्रेस’ अंतरिक्षयान शनिवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 12 मिनट पर केंद्र पर उतारा गया। यह यान ईंधन, पानी, भोजन, दवा और अन्य माल लेकर वहां पहुंचा है। अंतरिक्ष केंद्र में तीन अंतरिक्षविज्ञानी मौजूद हैं। ये रूस के अनातोली इवानिशिन और ईवान वैग्नर तथा अमेरिका के क्रिस कासिडी हैं।

25 Apr, 20 01:13 PM

संजय कोठारी केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त

संजय कोठारी को शनिवार को केंद्रीय सतर्कता आयुक्त किया गया। राष्ट्रपति भवन से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के तौर पर काम कर रहे थे। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘राष्ट्रपति भवन में सुबह साढ़े दस बजे आयोजित एक समारोह में संजय कोठारी ने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के तौर पर शपथ ली।’’ विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने राष्ट्रपति के समक्ष पद की शपथ ली।

25 Apr, 20 01:10 PM

आईआईटी-खड़गपुर परिसर में 28 दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले में आईआईटी-खड़गपुर परिसर में कम से कम 28 दुकानें जलकर खाक हो गईं। दमकल के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया, ‘‘परिसर में टेक मार्केट में शुक्रवार शाम सात बजकर 50 मिनट पर आग लगी। दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि जब आग लगी तो लॉकडाउन के कारण बाजार में सभी दुकानें बंद थीं। प्रथम दृष्टया आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है लेकिन जांच चल रही है।

25 Apr, 20 01:08 PM

संत करीब नगर में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

संत कबीर नगर जिले में एक ही परिवार के 18 सदस्यों सहित 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने शनिवार को बताया कि इन 19 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि शुक्रवार देर रात हुई। उन्होंने बताया कि देवबंद से जिले में आया एक छात्र कोरोना वायरस से 23 अप्रैल को संक्रमित पाया गया था जिसके बाद उसके परिवार वालों और सगे- संबंधियों को पृथक-वास में रख कर उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये थे। गुप्ता ने बताया कि देवबंद से आए छात्र के परिवार के 30 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये थे, जिनमें से 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बखीरा थानाक्षेत्र के एक गांव में एक अन्य व्यक्ति संक्रमित पाया गया है । वह हाल में मुंबई से लौटा था। उसके परिवार के सभी लोगों को पृथक-वास में रखा गया है और उनके नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं। गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21 हो गयी है। संक्रमित लोग जिन जगहों पर रहते हैं, उन्हें पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

25 Apr, 20 12:49 PM

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 394 नए मामले, कुल संख्या 6,817

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 394 नए मामले सामने आए हैं, 18 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6,817 अब तक 301 लोगों की मौत हुई है: सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, महाराष्ट्र

25 Apr, 20 12:44 PM

उत्तर प्रदेश में 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं: यूपी सीएम ऑफिस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 30 जून तक किसी भी सार्वजनिक सभा की अनुमति न दी जाए। स्थिति के आधार पर आगे फैसला लिया जाएगा। 

25 Apr, 20 12:27 PM

दिल्ली कोरोना अपडेट: कुल 2,514 कोरोना मरीज, 53 मौतें

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में COVID19 के कुल 2,514 केस हैं जिनमें से 138 केस कल के शामिल हैं। 857 लोग ठीक हो चुके हैं और 53 मौतें हो चुकी हैं। 29 मरीज अभी भी ICU में हैं और 9 लोग वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में हर रोज मामलों के बढ़ने की दर(ग्रोथ रेट) 5-5.50 है। 

25 Apr, 20 11:53 AM

दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने या राहत देने पर चर्चा जारी: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

 दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने या राहत देने के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, 'इसपर चर्चा जारी है। जो भी फाइनल होगा, वह 30 अप्रैल के बाद ही शुरू होगा।'

25 Apr, 20 11:51 AM

स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना पर जारी है मंत्री समूह की बैठक

दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना वायरस पर मंत्री समूह की बैठक हो रही है।  

25 Apr, 20 11:30 AM

गृह मंत्रालय ने कल दुकानों को सशर्त खोलने के अपने आदेश पर स्थिति साफ की, कहा- शराब की दुकानें बंद रहेंगी

गृह मंत्रालय ने दुकानें खोलने के आदेश को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। MHAकी रिलीज में कहा गया है "ग्रामीण क्षेत्रों में शॉपिंग मॉल की दुकानें छोड़कर सभी दुकानें खोलने की अनुमति है। शहरी क्षेत्रों में सभी एकल दुकानें,पड़ोस की दुकानें,आवासीय परिसरों में दुकानें खोलने की अनुमति है"

बाज़ार/बाज़ार परिसर और शॉपिंग मॉल में दुकानें खोलने की अनुमति नहीं है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा बिक्री केवल आवश्यक वस्तुओं के लिए ही जारी रहेगी। यह भी स्पष्ट किया गया है कि शराब और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर प्रतिबंध जारी है। 

25 Apr, 20 11:01 AM

बिहार सरकार भी कर रही है प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की तैयारी

25 Apr, 20 10:56 AM

राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले, कुल संख्या 2,059

स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के ताजा अपडेट के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना के 25 नए मामले सामने आए। अब तक कुल 2,059 केस सामने आ चुके हैं। 

25 Apr, 20 10:31 AM

दिल्ली: लक्ष्मीनगर में हार्डवेयर की दुकानें ​खुलीं

लॉकडाउन के लगभग एक महीने बाद दिल्ली के लक्ष्मीनगर में हार्डवेयर की दुकानें ​खुलीं। संबंधित राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की दुकान एवं स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत सभी दुकानों, आवासीय परिसर की दुकानों, आस-पड़ोस की दुकानों और एकल दुकानों को अब लॉकडाउन के प्रतिबंधों से छूट दी गई है।

25 Apr, 20 09:30 AM

मनमोहन सिंह ने कहा-सरकारी सेवकों और सुरक्षाबलों पर दिक्कतें डालना सही नहीं

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने केंद्रीय कर्मचारियों का डीए फ्रीज करने पर कहा, मैं मानता हूं कि सरकारी सेवकों और सुरक्षाबलों पर दिक्कतें डालना सही नहीं। 

25 Apr, 20 09:08 AM

कोरोना वायरस ताजा अपडेट: कुल मरीजों की संख्या 24,506 हुई, 775 मौत

भारत में कोरोना वायरस ताजा अपडेट के मुताबिक 24,506 कोरोना मरीज है। देश में अब तक कोरोना से 775 मौतें हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 मौत हुई है। 18,668 एक्टिव केस हैं और  5063 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

25 Apr, 20 08:17 AM

लॉकडाउन इम्पैक्ट: पहली बार रमजान में लखनऊ की जानी-मानी टुंडे कबाबी दुकान बंद

उत्तर प्रदेश: लॉकडाउन के चलते पहली बार रमज़ान के मौके पर लखनऊ की जानी-मानी टुंडे कबाबी दुकान बंद है। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि हम अपनी ज़िंदगी से देखते आ रहे हैं ये दुकान आजतक कभी बंद नहीं हुई। खासतौर से रमज़ान के महीने में तो यहां रात के 1-2 बजे तक भीड़ रहती ​​थी।

25 Apr, 20 07:41 AM

दरियागंज सब्जी मंडी में किया जा रहा है टेम्परेचर टेस्ट

दिल्ली: दरियागंज सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचे लोगों के हाथ सेनिटाइज कराए जा रहे हैं और उनके टेम्परेचर की जांच की जा रही है। मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए एक बार में 20 ही लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है।

25 Apr, 20 07:21 AM

दिल्ली के 9 CRPF जवान कोरोना संक्रमित

CRPF सूत्रों के मुताबिक, CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के 47  जवानों में से 9 को नरेला (दिल्ली) के क्वारंटाइन में भेजा गया था, जिनको COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है। सभी को दिल्ली में तैनात किया गया था। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस लॉकडाउनकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्सकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडियाबिहार में कोरोनादिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनापंजाब में कोरोनाराजस्थान में कोरोनाउत्तर प्रदेश में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

विश्वट्रम्प की इससे ज्यादा बेइज्जती और क्या हो सकती है ? 

भारतजब सभी प्रशिक्षण लेते हैं, फिर नेता क्यों पुत्रों को वंचित रखते हैं ?

भारतआरोप-प्रत्यारोप में ही सीमित होती राजनीति, किसी विषय पर मतभेद हो ही नहीं तो फिर बहस क्यों?

भारतAadhaar Crad e-KYC: कैसे करें आधार का केवाईसी? जानें आसान प्रोसेस

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश