देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट समेत कोरोना वायरस महामारी से जुड़ी हर जानकारी के लिए 19 अगस्त के इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 27 लाख के पार गए हैं। भारत में अब तक 52 हजार से ज्यादा लोगों की मौत भी कोरोना से चुकी है। साथ ही 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से ठीक भी अब तक हुए हैं।
आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 27,67,274 है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 6,76,514 है। दूसरी ओर 20,37,871 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 52,889 हो गई है। ये आंकड़े बुधवार (19 अगस्त) सुबह तक के हैं।
अन्य खबरों की बात करें तो आज सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के सिलसिले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर उच्चतम न्यायालय फैसला सुनायेगा। जस्टिस ऋषिकेश रॉय की एकल पीठ यह फैसला सुनायेगी। जस्टिस रॉय ने 11 अगस्त को इस याचिका पर सुनवाई पूरी की थी।
दूसरी ओर कोविड-19 महामारी की वजह से दुबई में फंसे 130 यात्रियों को लेकर दूसरी चार्टर्ड उड़ान बुधवार को कोलकाता पहुंचेगी। इंडिगो की उड़ान बुधवार की सुबह दुबई हवाईअड्डे से रवाना होगी और दोपहर बाद कोलकाता पहुंचेगी।
वहीं, पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद के मद्देनजर हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना के महत्वपूर्ण युद्धपोतों और पनडुब्बियों की तैनाती सहित देश के समुद्री सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार से तीन दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेंगे।
19 Aug, 20 08:56 PM
राजस्थान में उन कंपनियों को लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा जिनके नाम में जासूसी, जांच, निगरानी, आसूचना व श्रमिक आपूर्ति जैसे शब्द आते हैं। राज्य के गृह विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार निजी फर्मों के नाम से लोगों को होने वाले भ्रम को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के फैसले के अनुसार यह संशोधन किया गया है। सरकार ने इसके अलावा राजस्थान प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी नियमन संशोधन नियम 2020 जारी किए हैं। अधिकारियों के अनुसार पहले से ही काम कर रही जिन फर्मों के नाम में उक्त शब्द हैं उन्हें इसे हटाने को कहा जाएगा क्योंकि उनके नाम से लोगों में ऐसा भ्रम होता है कि वे सरकार से सम्बद्ध हैं।
19 Aug, 20 08:56 PM
बागपत जिले में तीन सगी बहनों को कथित रुप से अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि अहैड़ा गांव की रहने वाली 21 वर्षीय जुड़वा बहनें अपनी 18 साल की छोटी बहन के साथ सोमवार को पशुओं के लिये चारा लेने गयी थीं, मगर वे घर नहीं लौटी। परिजन ने काफी तलाश की मगर उनका कोई सुराग नहीं लग सका। उन्होंने बताया कि परिजन ने तीनों लड़कियों के अपहरण की आशंका जतायी है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लापता लड़कियों की तलाश शुरू कर दी है।
19 Aug, 20 07:27 PM
बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि मुंबई के झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में बुधवार को संक्रमण के चार नए मामले आने के साथ ही अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 2,680 हो गई है। धारावी में आज लगातार तीसरे दिन चार नए मामले आए हैं। करीब 2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले धारावी में 6.5 लाख से ज्यादा की आबादी रहती है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि धारावी में संक्रमित हुए 2,680 लोगों में से 2,340 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। फिलहाल सिर्फ 80 लोग उपचाराधीन हैं।
19 Aug, 20 06:35 PM
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि डीडीएमए की एक बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। उप राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम खोलने की इजाजत दी जा सकती है। सूत्रों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बाजारों को प्रायोगिक आधार पर खोला जाएगा और हालात का जायजा लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च महीने में होटलों, साप्ताहिक बाजारों तथा जिम को बंद करने की घोषणा की गयी थी।
19 Aug, 20 06:28 PM
एटा जिले के मलावन क्षेत्र में बुधवार को अनियन्त्रित होकर पलटे एक ट्रक की चपेट में आने से एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मलावन क्षेत्र में दोपहर मक्का से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियन्त्रित होकर पलट गया। उसकी चपेट में आने से चार राहगीरों-रामश्री (60), मायादेवी (62), अन्नू गुप्ता (21) और दो वर्षीय अंश की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी मृतकों के शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
19 Aug, 20 05:12 PM
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए मदद के तहत अमेरिका ने बुधवार को भारत को सौ वेंटिलेटर सौंपे। अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि वेंटिलेटर अमेरिका में बने हैं और इस्तेमाल करने में आसान हैं। वक्तव्य के अनुसार अमेरिकी सरकार ने संयुक्त राज्य अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड)के जरिये भारत सरकार तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ समन्वय करते हुए उच्च तकनीक वाले सौ नए वेंटिलेटर की दूसरी खेप भारत को सौंपी। अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा, “हमे खुशी है कि हमने भारत को सौ वेंटिलेटर की अंतिम खेप सौंप दी। महामारी के दौर में भारत की सहायता करने की राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता को हमने पूरा किया।” वक्तव्य के अनुसार वेंटिलेटर के अलावा यूएसएड इन मशीनों को चलाने के लिए आवश्यक अतिरिक्त उपकरणों के लिए भी सहायता दे रहा है। वेंटिलेटर की पहली खेप 14 जून को आई थी और तभी से इन मशीनों को आठ अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में कोविड-19 के मरीजों की देखभाल के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।
19 Aug, 20 05:11 PM
जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शोपियां के चित्रगाम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गोपनीय सूचना मिली थी जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अधिकारी ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की पहचान और संगठन का पता अभी नहीं चल पाया है और अभियान जारी है।
19 Aug, 20 04:49 PM
उत्तराखंड में रातभर हुई लगातार बारिश के बाद चारधाम सहित कई सड़कों पर भूस्खलन से आवागमन बाधित हो गया है । राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में ऋषिकेश—बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्रपाल, गरूड गंगा और फुरसाडी जेल के पास पहाडी से मलबा आने के कारण बंद है, वहीं केदारनाथ जाने वाली सड़क रूद्रप्रयाग जिले में भीरी और बांसवाडा के पास भूस्खलन से बंद हो गयी है । यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी उत्तरकाशी जिले में डाबरकोट के पास मलबा गिरने से अवरूद्ध है । पिथौरागढ़ जिले में घाट—पिथौरागढ मार्ग और तवाघाट—सोबला मार्ग भी पहाड़ी से मलबा गिरने से अवरूद्ध हो गया है । मौसम विभाग ने यहां पूरे प्रदेश में बुधवार और बृहस्पतिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है ।
19 Aug, 20 04:27 PM
हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोशल मीडिया (फेसबुक) पर नफरत फैलाने वाली पोस्ट डालने के आरोप में पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शकील खां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) टी.एन. दूबे ने बुधवार को बताया कि फेसबुक के माध्यम से मोहम्मद शकील खान द्वारा हिन्दू देवी देवताओं पर मंगलवार को आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाली गई थी। लोगों ने पोस्ट के माध्यम से धार्मिक भावनाएं भड़काने व आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने के प्रयास की शिकायत की थी। सीओ सिटी ने बताया कि पुलिस ने कोतवाली नगर में मामला दर्ज कर बुधवार को आरोपी मोहम्मद शकील खान को जेल भेज दिया है ।
19 Aug, 20 04:07 PM
ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (आसू) और असम जातीयवादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) ने अगले साल की शुरुआत में राज्य में होने वाले चुनाव से पहले राजनीति में प्रवेश की संभावनाओं को देखते हुए दोनों संगठनों के भविष्य के मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए बुधवार को एक समिति का गठन किया। एक संयुक्त प्रेस वार्ता में आसू और एजेवाईसीपी ने यहां बताया कि राज्य के मूलनिवासियों के भविष्य की रक्षा करने के लिए 18 सदस्यीय समिति अकादमिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक दिशा तय करेगी। आसू अध्यक्ष दीपांकर कुमार नाथ ने कहा कि समिति के सदस्यों में विख्यात साहित्यकार और पूर्व राज्य सभा सदस्य नगेन सैकिया और पद्मश्री से सम्मानित लेखक पत्रकार अरूप कुमार दत्त शामिल होंगे। नाथ ने कहा कि समिति में मेघालय के पूर्व राज्यपाल रंजीत शेखर मुशहरी और राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मकार जाह्नु बरुआ भी शामिल होंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या छात्र संगठन राजनीति में भाग लेगा, आसू के मुख्य सलाहकार समुज्जल कुमार भट्टाचार्य ने कहा, “आसू और एजेवाईसीपी की गैर राजनीतिक पहचान बरकरार रहेगी। हम आसू में रहकर क्या कर सकते हैं, इसका सुझाव समिति देगी।”
19 Aug, 20 04:06 PM
चामराजनगर विधानसभा के पूर्व विधायक सी गुरुस्वामी का कोविड-19 के इलाज के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मैसूरु के एक अस्पताल में बुधवार को निधन हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुस्वामी (68) को कोरोना वायरस संक्रमण होने के बाद पांच अगस्त को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। गुरुस्वामी पेशे से वकील थे और जनता दल में शामिल होकर उन्होंने राजनीति में पदार्पण किया था तथा बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।
19 Aug, 20 04:04 PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चल रही अटकलों को बुधवार को खारिज करते हुए कहा कि वह सिर्फ सामान्य जांच के लिए अस्पताल गए थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘परसों मैं जांच के लिए गया था ताकि सुनिश्चित कर सकूं की मैं बिल्कुल स्वस्थ हूं।’’ जांच के बारे में पत्रकारों के अन्य सवालों का जवाब दिए बगैर, जाते-जाते उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब काम करने जा रहा हूं, आशा करता हूं कि आगे भी कड़ी मेहनत करता रहूंगा। धन्यवाद।’’ आबे सोमव़ार को एक कार से तोक्यो स्थित केइओ यूनिवर्सिटी अस्पताल गए और कुछ घंटे बाद वहां से बाहर निकले। इसके बाद मीडिया में आबे के स्वास्थ्य को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया था।
19 Aug, 20 03:57 PM
उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिवसीय विधानसभा सत्र की कवरेज के संबंध में मीडिया के लिये बुधवार को दिशा-निर्देश जारी किये है । विधानसभा का सत्र बृहस्पतिवार को शुरू होगा । सूचना निदेशक शिशिर ने बुधवार को जारी एक बयान मे कहा, ''विधानसभा सत्र की कवरेज करने आने वाले सभी पत्रकार कोविड-19 की जांच करा कर आयें । कोविड- 19 से जुड़े दिशा-निर्देशों के अनुसार पत्रकारों को मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।'' उन्होंने कहा कि पत्रकार विधानसभा की कार्यवाही का कवरेज तिलक हॉल में लगे टीवी से होने वाले सजीव प्रसारण के जरिए करेंगे ।
19 Aug, 20 03:23 PM
घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के रुझा के बाद भी विदेशी विनिमय बाजर में उतार चढ़ाव के बीच रुपये की विनिमय दर बुधवार को छह पैसे गिर कर प्रति डालर 74.82 पर बंद हुई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले 74.71 पर मजबूत खुला।कारोबार के दौरान रुपया एक समय 74.67 तक मजबूत हो गया था पर यह तेजी बरकार नहीं रह सकी। स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर एक समय 74. 93 तक हल्की हो गयी थी। अंत में रुपया प्रति डालर 6 पैसे हल्का पड़ कर 74.82 पर बंद हुआ। मंगलवार को विनिमय दर 74.76 पर बंद हुई थी। छह मद्राओं पर आधारित डालर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिर कर 92.23 पर आ गया थां। घरेलू शेयर बाजर में बीएसई 30 सेंसेक्स 207.78 मजबूती के साथ 38,736.10 और निफ्टी 57.65 सुधार के साथ 11,443.00 अंक पर चल रहा था। प्रारंभिकम आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवा को शेयरों में 1,134.57 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली की। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा बाजार में 0.92 प्रतिशत फिसल कर प्रति बैरल 45.04 डालर पर आ गया था।
19 Aug, 20 03:18 PM
गौतबुद्ध नगर जिले के नोएडा- सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में वाले एक व्यक्ति छत की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई। नोएडा सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बुधवार बताया कि सलारपुर गांव में रहने वाला संजय दास (26 वर्ष) मंगलवार देर रात को अपने घर की छत से नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में उसको नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर आज सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
19 Aug, 20 03:18 PM
पुलिस ने राम मंदिर से संबंधित किसी अन्य की पोस्ट को शेयर करने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शुक्ला की शिकायत पर राजधानी के हजरतगंज थाने में 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गयी है । शिकायत में कहा गया है कि 17 अगस्त को देखा गया कि प्रशांत कनौजिया नामक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैण्डल (ऐट दि रेट पीजेकनौजिया) से राम मंदिर को लेकर अशिष्ट पोस्ट की है, जिसे ''तिवारी जी का आदेश है'' बताया गया । ऐसा तिवारी की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से किया गया है । इस तरह की पोस्ट शांति भंग कर सकती हैं । एफआईआर के मुताबिक प्रशांत कनौजिया के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा—420 और आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है । इस बीच सुशील तिवारी ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह 'हिन्दुत्व' के साथ है ना कि 'फर्जी पोस्ट' के साथ ।
19 Aug, 20 03:06 PM
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुंछ के एसएसपी रमेश अग्रवाल ने कहा कि मोहम्मद जाहिद को फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
19 Aug, 20 02:51 PM
अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को 29 सुरक्षाकर्मियों समेत कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 133 नए मरीज सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,875 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कुल 133 नए मामलों में से 65 मरीज ऊपरी सुबनसिरी, 22 पश्चिमी कामेंग, 16 राजधानी परिसर क्षेत्र, आठ-आठ तिरप और चांगलांग, तीन तवांग, दो-दो शी-योमी, पूर्वी कामेंग और पापुमपारे, एक-एक मरीज लेपरदा, सियांग,पश्चिमी सियांग, नामसाई और पूर्वी सियांग जिले के हैं। उन्होंने बताया कि 13 मामलों को छोड़कर बाकी किसी मरीज में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नए मरीजों में 29 अर्द्धसैनिक बल के जवान हैं, इनमें से 17 पश्चिमी कामेंग, छह चांगलांग, तीन तवांग और एक-एक शी-योमी, लेपरदा और सियांग से हैं।
19 Aug, 20 02:23 PM
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कोविड-19 से संक्रमित पाए गए उत्तर प्रदेश के के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के संपर्क में आने के बाद पृथक-वास में रहने का निर्णय लिया है। बालियान के एक सहयोगी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बालियान के सहयोगी के अनुसार, मंगलवार को गर्ग के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद केंद्रीय पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य पालन राज्य मंत्री दिल्ली में पृथक-वास में चले गए। गाजियाबाद के विधायक 63 वर्षीय गर्ग कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती किए गए है।। बालियान ने दिल्ली जाते समय गर्ग के साथ गाजियाबाद स्थित उनके निवास पर दोपहर का भोजन किया था।
19 Aug, 20 02:23 PM
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर बुधवार को राष्ट्रपति भवन में श्रद्धांजलि दी । राष्ट्रपति भवन के बयान के अनुसार, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर आज (19 अगस्त) राष्ट्रपति भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी।’’ इस अवसर पर राष्ट्रपति और राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने डॉ. शंकर दयाल शर्मा की तस्वीर के सामने पुष्पांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि शंकर दयाल शर्मा का जन्म 19 अगस्त 1918 को भोपाल में हुआ था ।
19 Aug, 20 01:47 PM
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पांच साल के बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वह अपने घर के बाहर खेल रहा था। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की पहचान शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के बंटीखेड़ा गांव के आतिफ के रूप में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार शाम को दुर्घटना के बाद,आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध- प्रदर्शन कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में दो युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है।
19 Aug, 20 01:46 PM
ओडिशा में कोविड-19 के 2,589 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़क 67,122 हो गई। वहीं, वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 372 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,574 मामले पृथक-केन्द्रों में सामने आए। अन्य लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में दूसरी बार इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले 16 अगस्त को सर्वाधिक 2,924 नए मामले सामने आए थे। उन्होंने बताया कि नए मामले राज्य के 30 जिलों में से 29 में सामने आए। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी 21,382 मरीजों का कोविड-19 का इलाज जारी है। जबकि 45,315 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी तक 10,62,469 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 53,015 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।
19 Aug, 20 01:22 PM
प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर बुधवार को अमेरिका के न्यू जर्सी से मुंबई लाया जाएगा। उनके परिवार ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। संगीत के मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज का निधन सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में हृदय गति रुक जाने से अमेरिका के न्यूजर्सी स्थित उनके आवास पर हो गया। कोरोना वायरस महामारी की वजह से जब भारत में लॉकडाउन की घोषणा की गई तब वह अमेरिका में थे। उन्होंने वहीं टिके रहने का फैसला किया। परिवार द्वारा जारी बयान के मुताबिक सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पार्थिव शरीर को दिन में करीब चार बजे तक वर्सोवा स्थित आवास पर ‘पारिवारिक दर्शन’ के लिए रखा जाएगा। बयान के मुताबिक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर ले कर विमान 19 अगस्त को करीब 12 बजकर 30 मिनट पर मुंबई पहुंचेगा।
19 Aug, 20 01:21 PM
गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि सह-चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि सिरसा गांव के पास एक ट्रक हाईवे किनारे खड़ा था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक और और सह चालक नीचे खड़े थे, तभी पीछे से एक ट्रक आया। उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से ट्रक के चालक रामजीलाल (33 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयपुर का रहने वाला था जबकि सह चालक एवं जयपुर निवासी रोहतास (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुआ है।
19 Aug, 20 01:21 PM
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बुधवार को एक नौका से एक टन से अधिक कोकीन बरामद किया। ऑस्ट्रेलियाई खुफिया अधिकारियों ने मछली पकड़ने की एक बड़ी चीनी नौका से मादक पदार्थ स्थानांतरित होते देखा और उसके बाद कोरलीन को रोका गया। नौका के दक्षिण अमेरिका से आने की आशंका है। ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने बाद में बताया कि नौका में से 1,890 डिब्बों से में 1.98 अमेरिकी टन कोकीन बरामद हुई है। यह नौका अब सिडनी हार्बर पर है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इसकी संभावित कीमत 61.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह अधिकतर ऑस्ट्रेलियाई अवैध मादक पदार्थ बाजार का रुख करते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई अपेक्षाकृत अधिक कीमतों पर भुगतान करते हैं। हांगकांग के एक व्यक्ति और दो आस्ट्रेलियाई नागरिकों को कोकीन आयात करने की कोशिश के आरोप में सोमवार को जमानत देने से इनकार कर दिया गया। दोषी पाए जाने पर इन्हें उम्रकैद हो सकती है।
19 Aug, 20 01:10 PM
महाराष्ट्र सरकार को आत्मचिंतन की जरूरत: फड़नवीस
सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने कहा- 'राज्य में जिस तरह सुशांत सिंह की मौत के मामले को हैंडल किया गया, ऐसे में महाराष्ट्र सरकार को आत्मचिंतन की जरूरत है।'
19 Aug, 20 01:07 PM
सुशांत मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले नीतीश कुमार
सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा- 'बिहार में संविधान और कानून का पालन किया गया। यह हमारी नहीं बल्कि न्याय की जीत है। इस मामले का बिहार चुनाव से कोई रिश्ता नहीं है।'
19 Aug, 20 11:47 AM
मध्य महाराष्ट्र, कोंकण में भारी से बेहद भारी बारिश का पूर्वानुमान
मध्य महाराष्ट्र और कोंकण में अगले चार से पांच दिन में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुम्बई केन्द्र के उपमहानिदेशक के. एस. होसालिकर ने बताया कि मुम्बई और पड़ोसी जिले ठाणे में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश होने की संभावना है, इसी वक्त गणेश उत्सव की शुरुआत होगी। यह 10 दिवसीय उत्सव 22 अगस्त से शुरू हो रहा है। होसालिकर ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘‘ ‘एन बे’ पर 19 अगस्त को निम्न दबाव क्षेत्र बनने से और इसके पश्चिम की ओर आगे बढ़ने से, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात में अगले चार-पांच दिन में भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण, मध्य महाराष्ट्र , मुम्बई, ठाणे में भी 21-22 को भारी बारिश हो सकती है।’’
19 Aug, 20 11:47 AM
डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में चढ़ा
घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत होने और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को रुपये में मजबूती का रुख रहा। अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे बढ़कर 74.69 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। बाजार में घरेलू मुद्रा में कारोबार की शुरुआत 74.71 रुपये पर मजबूती के साथ हुई। कुछ ही देर में यह और मजबूत होकर 74.69 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गया। इस भाव पर यह पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे ऊंचा रहा। डालर के मुकाबले रुपया मंलवार के कारोबार में 74.76 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था।
19 Aug, 20 11:45 AM
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में कोरोना के 699 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 10 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मामले अब 64,676 हो गए हैं। इसमें 908 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 14,684 एक्टिव केस हैं।
19 Aug, 20 11:18 AM
दिल्ली के नांगलोई में घर गिरा
दिल्ली के नांगलोई में एक घर के गिरने की खबर है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में सुबह से बारिश हो रही है। इस बीच ये घटना सामने आई है। फिलहाल दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। अभी और जानकारी का इंतजार है।
19 Aug, 20 11:14 AM
सुशांत केस की सीबीआई करेगी जांच, सुप्रीम कोर्ट का फैसला
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के सिलसिले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने आज फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि सीबीआई इस मामले की जांच करेगी। पूरी खबर पढ़ें
19 Aug, 20 10:13 AM
भारत में एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत
Coronavirus Update: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 64,531 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 1092 लोगों की मौत भी कोरोना से भारत में हुई है। ये एक दिन में भारत में कोरोना से हुई सर्वाधिक मौत है। भारत में इसी के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 52,889 पहुंच गया है। पूरी खबर पढ़ें
19 Aug, 20 10:12 AM
दिल्ली मेंं भारी बारिश
देश की राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के कई क्षेत्रों में इस समय भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में आईटीओ के पास लंबा जाम लग गया है।
19 Aug, 20 09:19 AM
मिजोरम कोरोना अपडेट
मिजोरम में कोरोना संक्रमण के मामले अब बढ़कर 860 हो गए हैं। इसमें 481 एक्टिव केस हैं। वहीं, 379 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
19 Aug, 20 09:18 AM
प्रणब मुखर्जी स्वास्थ्य अपडेट
प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य अब स्थिर है। प्रणब मुखर्जी के बेटे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। अभिजीत मुखर्जी ने बताया है कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे कुछ सुधार नजर आ रहा है।
19 Aug, 20 09:16 AM
पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकम्प के दो शक्तिशाली झटके
पश्चिमी इंडोनेशिया में बुधवार को समुद्र के अंदर दो शक्तिशाली भूकम्प के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसमें किसी के हतातहत होने की कोई खबर नहीं है। ‘अमेरिकी भूगर्भीय सर्वे’ ने बताया कि समुद्र के अंदर 10 किलोमीटर की गहराई पर 6.8 तीव्रता का भूकम्प का झटका महसूस किया गया। इसका केन्द्र सुमात्रा द्वीप पर बेंगकुलु प्रांत में था। द्वीप के कई प्रांत में इसे महसूस किया गया। उसने बताया कि इसके करीब छह मिनट बाद ही 6.9 तीव्रता का एक और झटका महसूस किया गया। भूकंप से सुनामी आने की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। गौरतलब है कि इंडोनेशिया ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है और इस वजह से यहां भूकम्प , ज्वालामुखी और सुनामी आने का खतरा बना रहता है।
19 Aug, 20 08:51 AM
सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट का आज फैसला
सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले की सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आज आने वाले फैसले पर बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने कहा- 'पूरा देश आज इस फैसले का इंतजार कर रहा है।'
19 Aug, 20 08:06 AM
मौसम अलर्ट: कई जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अगले दो घंटे में फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, बागपत, अमरोह, मोरादाबाद, मेरठ, दिल्ली के कई इलाकों, बल्लभगढ़, सोहना आदि जगहों पर बारिश की संभावना जताई है।
19 Aug, 20 08:04 AM
ग्रेटर नोएडा में इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश की पहचान अरबाज के तौर पर हुई है। इसके दो साथियों सरफराज और रॉकी को थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने 16 अगस्त को गिरफ्तार किया था।