Corona Update: भारत में मिले कोरोना के 64,531 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा 1092 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: August 19, 2020 09:44 AM2020-08-19T09:44:47+5:302020-08-19T09:48:36+5:30

Corona Update: भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 52 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में ही 1092 लोगों की मौत कोरोना से देश में हुई है।

Corona Update 19th August Spike of 64,531 cases and 1092 deaths in India in 24 hrs | Corona Update: भारत में मिले कोरोना के 64,531 नए मामले, एक दिन में सबसे ज्यादा 1092 लोगों की मौत

भारत में कोरोना से अब तक 52,889 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना से अब तक 20 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं ठीकभारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27,67,274 हुआ, अब तक 52,889 लोगों की मौत

Coronavirus Update:  भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 64,531 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 1092 लोगों की मौत भी कोरोना से भारत में हुई है। ये एक दिन में भारत में कोरोना से हुई सर्वाधिक मौत है। भारत में इसी के साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा अब 52,889 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 27,67,274 हो गई है। इसमें एक्टिव केस 6,76,514 है। वहीं, कोरेना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी 20 लाख के पार पहुंच गई है। अब तक 20,37,871 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

वहीं, दूसरी ओर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक 3,17,42,782 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। आईसीएमआर के अनुसार ये आंकड़े 18 अगस्त तक के हैं। इसमें 8,01,518 टेस्ट कल किए गए। 


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामले कुल संक्रमित मामलों का 24.45 प्रतिशत हैं। साथ ही रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 73.64 फीसदी लोग ठीक हो चुके हैं। डेथ रेट 1.91 प्रतिशत पर बना हुआ है। 

कोरोना से एक दिन में महाराष्ट्र में 442 लोगों की मौत हुई। वहीं, तमिलनाडु में 121 लोगों की जान गई। तमिलनाडु में अब तक 6,007 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। महाराष्ट्र में मृतकों की संख्या बढ़कर 20,687 हो गई है। इसके अलावा कर्नाटक में भी एक दिन में 139 लोगों की मौत कोरोना से हो गई। कर्नाटर में मृतकों की संख्या बढ़कर 4,201 हो गयी है।

इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 88, उत्तर प्रदेश के 70, पश्चिम बंगाल के 55, पंजाब के 35, गुजरात के 20, मध्य प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर के 13-13, दिल्ली तथा झारखंड के 12-12 और राजस्थान के 11 लोग हैं।

वहीं ओडिशा तथा पुडुचेरी में नौ-नौ, बिहार, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में आठ-आठ, हरियाणा में सात, असम, केरल तथा उत्तराखंड में छह-छह, गोवा में पांच, लद्दाख तथा त्रिपुरा में में तीन-तीन और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, सिक्किम तथा मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की जान गई।

English summary :
64,531 new cases of corona infection in India in the last 24 hours. According to the Health Ministry, 1092 people have also died in the same period in India from Corona. This is the highest death due to corona in India in one day. In India, the number of deaths from Corona has now reached 52,889.


Web Title: Corona Update 19th August Spike of 64,531 cases and 1092 deaths in India in 24 hrs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे