देश और दुनिया की तमाम खबरों के अपडेट और कोरोना महामारी से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए इस Live Blog के साथ बने रह सकते हैं। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 8 लाख के पार अब पहुंच गए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के बीच अब कई जगहों पर एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में लॉकडाउन है। वहीं, उत्तर प्रदेश में भी आज से लॉकडाउन लागू किया गया है। पश्चिम बंगाल भी इसमें शामिल है।
तेलंगाना और कर्नाटक में भी बढ़ते मामलों ने भी चिंता पैदा कर दी है। हालांकि, दिल्ली और मुंबई में मामले कम जरूर हो रहे हैं। महाराष्ट्र में हालांकि, मुंबई के बाहर तेजी से संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कल रिकॉर्ड 6 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 820916 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 283407 है। दूसरी ओर 515385 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 22123 हो गई है। ये आंकड़े शनिवार सुबह तक के हैं।
कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच भारत के लिए राहत की बात ये है कि मृत्यु दर बहुत कम है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ के दौरान 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मास्टरमाइंड विकास दुबे एनकाउंटर में शुक्रवार सुबह मारा गया। उसे गुरुवार को उज्जैन में महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था।
दूसरी ओर कोरोना महामारी के बीच सिंगापुर में हुए आम चुनाव में सत्तारूढ़ पीएपी की जीत हुई है। वहीं, खेल की दुनिया की बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी बुधवार को एक बार फिर हो गई। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो चुकी है और आज इसका चौथा दिन होगा।
11 Jul, 20 06:10 PM
महाराष्ट्र की जेलों में कोविड-19 के 774 मामले मामले सामने आए
महाराष्ट्र की 14 जेलों में अब तक 600 कैदियों और 174 कर्मचारियों समेत कुल 774 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। जेल विभाग के अधिकारी ने कहा कि नागपुर केन्द्रीय कारागार में सबसे अधिक 219, मुंबई केन्द्रीय कारागार में 181, अकोला जेल में 72 और सोलापुर जेल में 62 मामले सामने आए हैं।
11 Jul, 20 02:25 PM
दिल्ली के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तारीफ
पीएम मोदी ने कोरोना के हालात पर बैठक के दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों की तारीफ की। पीएम मोदी ने सुझाव दिया कि ऐसे ही प्रयास दूसरे राज्यों और एनसीआर में कोरोना को रोकने के लिए होने चाहिए।
11 Jul, 20 02:23 PM
कोरोना पर पीएम मोदी की बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की परिस्थितियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, कैबिनेट सचिव और केंद्र सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
11 Jul, 20 02:07 PM
बस का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार कर रही हिमाचल प्रदेश सरकार
हिमाचल प्रदेश में बस का किराया जल्द ही बढ़ सकता है क्योंकि राज्य सरकार इस संबंध में एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है। राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शनिवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि इस संबंध में अभी अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है। दो महीने के अंतराल के बाद एक जून को राज्य में बस सेवा फिर से शुरू हो गई थी। कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए 22 मार्च को लागू लॉकडाउन के बाद बस सेवा को निलंबित कर दिया गया था।
11 Jul, 20 02:07 PM
नोएडा: पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, साढ़े चार किलो गांजा बरामद
नोएडा थाना सेक्टर 20 पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया है। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली थाना सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर नौ के पास आकाश तथा बंटी नामक दो लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि यह लोग काफी दिनों से गांजा बेचने का धंधा कर रहे थे। एसीपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, तथा ये लोग कहां से गांजा लाकर एनसीआर में बेचते थे।
11 Jul, 20 12:39 PM
गोवा में जेलर मिला कोरोना वायरस से संक्रमित
गोवा सरकार ने कोलवाल स्थित केंद्रीय कारागार में एक जेलर के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सभी कैदियों की जांच शुरू कर दी है। राज्य के स्वास्थ्य सचिव निला मोहनन ने बताया कि जेल के सभी कैदियों की जांच शुक्रवार से शुरू कर दी गई है। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हाल ही में एक जेलर के संक्रमित पाए जाने के बाद एहतियाती कदम के तौर पर जांच शुरू की गई है।
11 Jul, 20 12:38 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को दो और लोगों की मौत के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 499 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 170 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 23,344 हो गयी जिनमें से 5,211 रोगी उपचाराधीन हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को जयपुर व अजमेर में एक-एक और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 499 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 171 हो गयी है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 41, कोटा में 26, अजमेर में 24, बीकानेर में 21, नागौर व पाली में 15-15 तथा धौलपुर में 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 31 रोगियों की भी यहां मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में संक्रमण के 170 नये मामले सामने आये। इनमें अलवर में 40, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17 व सवाई माधोपुर में सात नये मामले शामिल हैं। राज्यभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
11 Jul, 20 12:27 PM
'कोरोना पिछले 100 साल में सबसे बड़ा संकट'
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को सातवें एसबीआई बैंकिंग एंड इकनॉमिक्स कॉनक्लेव में कहा कि कोरोना संकट के समय में भी भारतीय कंपनियों और उद्योगों ने बेहतर काम किया। पूरी खबर पढ़ें
11 Jul, 20 11:03 AM
अरुणाचल प्रदेश में मुठभेड़ में छह उग्रवादी मारे गए
अरुणाचल प्रदेश के खोंसा इलाके में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह उग्रवादी मारे गए। सैन्य सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में असम राइफल्स का एक जवान भी घायल हुआ है। सूत्रों ने बताया कि अभियान में मारे गए सभी उग्रवादियों का संबंध नगा उग्रवादी संगठन एनएससीएन (आईएम) से होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यह मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। मुठभेड़ स्थल से छह हथियारों के साथ अन्य युद्धक जैसी सामग्री बरामद हुई है।
11 Jul, 20 10:56 AM
भारत कोरोना अपडेट
भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 519 मौत हुई है और 27114 रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं।ये एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले हैं। पूरी खबर पढ़ें
11 Jul, 20 09:06 AM
जम्मू-कश्मीर में मारे गए दो आतंकी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दो आतंकी मारे गए हैं। आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। मारे गए आतंकियों के पास से दो एके -47 और अन्य हथियार बरामद हुए हैं।
11 Jul, 20 08:21 AM
सिंगापुर आम चुनाव अपडेट
सिंगापुर में सत्तारूढ़ पीपल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) की शुक्रवार को आम चुनाव में जीत सुनिश्चित हो गई है। वहीं विपक्षी वर्कर्स पार्टी (WP) ने भी रिकॉर्ड 10 सीटों पर कब्जा जमाया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार पीएपी ने 93 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 90 प्रतिशत तक जीत हासिल की है और नई सरकार बना लेगी। पूरी खबर पढ़ें
11 Jul, 20 08:19 AM
यूपी में लॉकडाउन के क्या है नियम?
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 10 जुलाई की रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया था। यूपी में तीन दिनों का लॉकडाउन लागू हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने बॉर्डर पर नाकेबंदी करनी शुरू कर दी है। गाजियाबाद और नोएडा में पुलिस ने रात 10 बजे के बाद कई वाहनों को रोककर चेक करना शुरू किया है। जानिए इस लॉकडाउन में क्या खुला होगा..क्या होगा बंद और पूरे नियम
11 Jul, 20 08:18 AM
मुंबई: शॉपिंग सेंटर में लगी आग
मुंबई के बोरीवली वेस्ट में आज तड़के ही एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है। मौके पर 14 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। दमकलर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी अभी तक जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है। पूरी खबर पढ़ें
11 Jul, 20 08:17 AM
मोरादाबाद में पुलिसकर्मी मुस्तैद
ये मोरादाबाद के दृश्य हैं। यहां भी पुलिस हर आने-जाने वालों पर नजर रख रही है और उनके घर से बाहर निकलने पर आईडी जांच और कारण वगैरह के बारे में पूछा जा रहा है।
11 Jul, 20 08:14 AM
यूपी में आज से लॉकडाउन
कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश में आज से एक बार फिर 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। वाराणसी में पुलिस मुस्तैद है और घर से बाहर निकलने वालों की आईडी की जांच कर रही है। लॉकडाउन में जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।