Maharashtra News: मुंबई के बोरीवली वेस्ट में एक शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौजूद

By धीरज पाल | Published: July 11, 2020 08:05 AM2020-07-11T08:05:17+5:302020-07-11T09:13:37+5:30

महाराष्ट्र: मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक शॉपिंग में आग लग गई है। मौके पर 14 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। दमकलर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है।

Maharashtra: Fire breaks out at a shopping centre at Borivali West in Mumbai update | Maharashtra News: मुंबई के बोरीवली वेस्ट में एक शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौजूद

मुंबई के बोरीवली वेस्ट के एक शॉपिंग सेंटर में लगी आग।

Highlightsहादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।  इससे पहले मुंबई के नरीमन पॉइंट की बैंक और बहरीन एंड कुवैत (BBK) में आग लगी थी।

मुंबई के बोरीवली वेस्ट में आज तड़के ही एक शॉपिंग सेंटर में आग लग गई है। मौके पर 14 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। दमकलर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है। हालांकि आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।खबर लिखे जानें तक हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।  

इससे पहले मुंबई के नरीमन पॉइंट की बैंक और बहरीन एंड कुवैत (BBK) में आग लगी थी, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गईं थी, जिसके बाद कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

इससे पहले मुम्बई के उपनगरीय मानखुर्द के एक 'स्क्रैप कपाउंड' में सुबह भीषण आग लग गई थी, जिसमें बेकार तेल के कुछ डिब्बे और वहां पड़ा सामान खाक हो गया था। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया था कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। 

उन्होंने बताया था कि दमकल विभाग को सुबह करीब छह बजे मानखुर्द-घाटकोपर लिंक रोड के पास मंडाला स्थति 'स्क्रैप कपाउंड' में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद कर्मी मौके पर पहुंचे थे। इसमें 15,000 वर्ग फुट में फैले पांच कबाड़ के गोदाम में पड़े कबाड़ और खाली पड़े तेल के ड्रमों में आग लग गई थी। तेज हवा के कारण बढ़ रही आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के तीन विमानों को तुरंत मौके पर भेजा गया था। इसके अलावा दमकल की छह गाड़ियां, जम्बो टैंकर, तीन पानी के टैंकर, दो फोम टेंडर और एक एम्बुलेंस मौके पर तैनात किए गए थे। 

गाजियाबाद में फैक्ट्री में आग लगने से 8 मजदूरों की चली गई थी जान

गाजियाबाद पुलिस ने अवैध मोमबत्ती कारखाने में आग लगने की घटना के मुख्य आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार नितिन चौधरी से पूछताछ की जा रही है। मोदी नगर के बखरवा गांव में स्थित कारखाने में रविवार शाम करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली थी। अधिकारियों के अनुसार, जन्मदिन पर इस्तेमाल की जाने वाली विशेष मोमबत्तियों के निर्माण में इस्तेमाल आने वाली ज्वलनशील सामग्री कारखाने में रखी गयी थी। 

अधिकारियों ने बताया कि किराये के मकान में चल रहे कारखाने में लगी आग में 16 वर्षीय किशोर और आठ महिला श्रमिकों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार मामले का स्वत: संज्ञान लिया और गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी से जांच रिपोर्ट तलब की है।

Web Title: Maharashtra: Fire breaks out at a shopping centre at Borivali West in Mumbai update

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे