लुधियाना, 16 जनवरी पंजाब के लुधियाना स्थित फ्लाईओवर पर शनिवार को घने कोहरे की वजह से कम से कम 10 वाहन आपस में टकरा गए जिससे दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि खन्ना फ्लाईओवर पर हुए हादसे में तीन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।
खन्ना पुलिस थाने के निरीक्षक आकाश दत्त ने बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता अत्यंत कम हो गई थी जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।