ठळक मुद्देकोविड-19 से संक्रमित ब्रिटेन के हास्य कलाकार टिम ब्रुक-टेलर का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे।ब्रुक-टेलर ''गुडीज़'' के नाम से मशहूर हास्य कलाकारों की तिकड़ी के सदस्य थे।
कोविड-19 से संक्रमित ब्रिटेन के हास्य कलाकार टिम ब्रुक-टेलर का निधन हो गया है। वह 79 वर्ष के थे। ब्रुक-टेलर ''गुडीज़'' के नाम से मशहूर हास्य कलाकारों की तिकड़ी के सदस्य थे।
ब्रुक-टेलर के प्रतिनिधि ने कहा कि उनकी रविवार सुबह ''कोविड-19 से '' मौत हो गई।
उन्होंने 1960 में टीवी और रेडियो पर कॉमेडी शुरू की थी। ब्रुक-टेलर ने ''गुडीज़'' के तौर पर ग्रीम गार्डन और बिल ऑडी के साथ काम किया।
इसके अलावा 1975 में आया उनका गीत ''फंकी गिबन'' काफी मशहूर हुआ था।