लाइव न्यूज़ :

Coronavirus: जानिये कोरोना की चपेट में आने वाला व्यक्ति कब तक दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकता है, ऐसे करें बचाव

By उस्मान | Updated: April 14, 2020 15:09 IST

किसी संक्रमित व्यक्ति से आपको कब तक और कैसे बचाव करना है, यहां अच्छी तरह समझ लें

Open in App

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। इससे 210 देशों के अब तक 1,933,800 लोग प्रभावित हो चुके हैं और 120,434 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि 456,539 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। भारत की बात करें तो अब 10,541 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 358 लोगों की मौत हुई है। 

कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। माना जाता है कि कोरोना से प्रभावित व्यक्ति को लक्षण महसूस होने में कम से कम दो हफ्ते लगते हैं। इस बीच सभी लोग इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि कोरोना वायरस की चपेट में आया कोई व्यक्ति कितने दिनों तक दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकता है?  

बीमार होने में कितना समय लगता है?

इस अवधि को इन्क्यूबेशन पीरियड कहा जाता है। यह संक्रमित होने और लक्षण उजागर होने के बीच का समय है। कोरोना वायरस के मामले में इन्क्यूबेशन पीरियड्स 1 से 14 दिनों तक होता है। लेकिन कुछ लोगों में एक्सपोजर के 4 से 6 दिन बाद ही लक्षण महसूस होने लगते हैं।

आप कब तक दूसरे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं?

इस अवधि को इन्फेक्शस पीरियड कहा जाता है जिसका अर्थ है वह समय जब आप किसी और को वायरस फैलाने में सक्षम होते हैं। कोरोना वायरस के मामले में ऐसे कई सबूत मिले हैं जिसमें बताया गया है कि इन्फेक्शस पीरियड लक्षण शुरू होने से 1 से 3 दिन पहले शुरू हो सकता है।

ज्यादातर इन्फेक्शस पीरियड को लक्षण शुरू होने से 1 से 3 दिन माना जाता है या लक्षण शुरू होने के पहले 7 दिनों में ऐसा हो सकता है। लेकिन कुछ अधिक समय तक संक्रामक रह सकते हैं। कोरोना वायरस के लक्षण जैसे बुखार, खांसी और थकान, आमतौर पर लगभग 9 से 10 दिनों तक रह सकते हैं लेकिन यह अवधि अधिक लंबी भी हो सकती है। 

कुछ लोग अधिक समय तक संक्रामक क्यों होते हैं?

आमतौर पर वायरस के साथ, वायरल लोड (शरीर में घूमने वाला अधिक वायरस), उच्च संचरण के माध्यम से जाना जाता है। कोरोना वायरस के निदान वाले 23 रोगियों में वायरल लोड को देखते हुए हांगकांग में किए गए एक अध्ययन में बीमारी के पहले सप्ताह में हाई वायरल लोड पाया गया।

76 अस्पताल में भर्ती मरीजों को देखने वाले चीन के एक अन्य अध्ययन में पाया गया कि लक्षण शुरू होने के 10 दिन बाद, हल्के मामलों ने वायरस को साफ कर दिया था। यही है, परीक्षण के माध्यम से कोई वायरस पता लगाने योग्य नहीं था।

हालांकि, गंभीर मामलों में बहुत अधिक वायरल लोड होता है और कई लक्षण शुरू होने के 10 दिनों के बाद भी सकारात्मक परीक्षण जारी रहते हैं। बीमारी जितनी अधिक गंभीर होती है और वायरल लोड भी उतना ही अधिक होता है।

भारत में कोरोना के मामले 10 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाने वाले लोगों की संख्या मंगलवार को 339 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 10,363 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,035 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 8,988 लोगों का अब भी इलाज जारी है। इनमें से 72 विदेशी नागरिक हैं।

वायरस से सोमवार शाम से 15 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें से 11 लोग महाराष्ट्र और चार दिल्ली के हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में जान गंवाने वाले 339 लोगों में से सबसे अधिक 160 महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में 43, दिल्ली में 28, गुजरात में 26 और तेलंगाना में 16 लोगों की मौत हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत