लाइव न्यूज़ :

COVID-19: कोरोना के 45% मरीजों में नहीं कोई लक्षण, वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐसे मरीज जरूर करें ये 4 काम

By उस्मान | Updated: June 15, 2020 13:36 IST

वैज्ञानिकों का मानना है कि बिना लक्षणों वाले मरीज कोरोना को तेजी से और लंबे समय तक फैला सकते हैं

Open in App
ठळक मुद्देबिना लक्षण वाले मरीजों से ज्यादा फैलता है वायरस14 से अधिक तक संक्रमण फैला सकते हैं बिना लक्षण वाले मरीजऐसे मरीज घर रहकर कर सकते हैं अपना इलाज

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कोरोना वायरस के अधिकतर मामलों में हल्के लक्षण होते हैं। कभी-कभी दो सप्ताह तक स्पष्ट नहीं हो सकते हैं। आमतौर पर कोरोना के मरीज को बुखार, गले में खराश, खांसी, दस्त, ठंड लगना, सिरदर्द, फ्लू या सर्दी जैसी अन्य सामान्य लक्षण महसूस हो सकते हैं। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि संक्रमण के करीब 45 प्रतिशत मामले ऐसे हैं जिनमें लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दिए और इस प्रकार का संक्रमण लोगों के शरीर को अंदर ही अंदर नुकसान पहुंचा सकता है। 

बिना लक्षण वाले मरीजों से ज्यादा फैलता है वायरसअमेरिका के स्क्रिप्स रिसर्च टॉन्सलेशनल इंस्टीट्यूट के एरिक टोपोल सहित कई वैज्ञानिकों ने नोवल कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले मामलों के आंकडों की समीक्षा की। ‘अनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार सार्स-सीओवी-2 संक्रमण के कुल मरीजों में 40 से 45 प्रतिशत मरीज बिना किसी लक्षण वाले हो सकते हैं और संक्रमण फैलने में उनकी भूमिका उल्लेखनीय है। 

जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरतटोपोल कहते हैं, ‘‘संक्रमण का इस तरह से फैलना इसे नियंत्रित करने के काम को और चुनौतीपूर्ण बना देता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी समीक्षा जांच की जरूरत को रेखांकित करती है। यह स्पष्ट है कि बिना लक्षण वाले संक्रमण की उच्च दर को देखते हुए हमें अपना दायरा बढ़ाने की जरूरत है अन्यथा वायरस हमें चकमा देता रहेगा।’’ 

14 से अधिक तक संक्रमण फैला सकते हैं बिना लक्षण वाले मरीजसमीक्षा शोध के अनुसार बिना लक्षण वाले संक्रमित मरीज लंबे समय तक संक्रमण फैला सकते हैं और यह वक्त 14 दिन से अधिक भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए बिना लक्षण वाले संक्रमित लोगों की बड़ी संख्या पर अध्ययन की जरूरत है।  

बिना लक्षणों वाले मरीजों को क्या करना चाहिए

कोरोना की जांच कराएंअगर आपके परिवार या संपर्क में आने वाला कोई व्यक्ति पॉजिटिव है तो आपको आपको भी कोरोना का खतरा हो सकता है। इसलिए आपको भी जांच करानी चाहिए। अगर आपने जांच नहीं कराई और तो और कोई लक्षण भी नहीं है तो संभव है आप चपेट में आ चुके हों। इसलिए जांच कराकर संतुष्ट हो जाएं। अगर पॉजिटिव भी हो तो घर पर रहकर इलाज करें। 

घर में रहेडॉक्टरों के अनुसार, ऐसे मरीजों से कोरोना का संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा होता है इसलिए ऐसे मरीजों को घर के अंदर रहना चाहिए। जाहिर है ऐसे लोगों से दूसरे लोगों को भी खतरा हो सकता है। अगर आपको कोई भी लक्षण महसूस हो तो आप खुद को अलग कर लें और कुछ उपायों या दवाओं के जरिये अपना इलाज करने की कोशिश करें। 

फेस मास्क पहनेंआप संक्रमण को रोकने के लिए फेस मास्क जरूर पहनें। आप कपड़े का मास्क भी लगा सकते हैं। खासकर ऐसी जगह मास्क जरूर लगायें, जहां लोगों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना मुश्किल है।

दवाएं और घरेलू उपचारऐसे लोग घर में रहकर डॉक्टर की सलाह पर कुछ दवाएं और आयुर्वेदिक उपायों को अपना सकते हैं। आयुष मंत्रालय के अनुसार, अदरक, तुलसी, हल्दी, लौंग और दालचीनी जैसी जड़ी बूटियों का काढ़ा, गर्म पानी पीना, एक्सरसाइज करना आदि से वायरस से निपटा जा सकता है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?