गर्मी में राहत नहीं मुसीबत पहुंचाता है कोल्ड ड्रिंक्स! सेहत पर डालता है बुरा असर, गर्मियों में Cold Drinks पीने से पहले जान लें उसके खतरनाक नुकसान

By आजाद खान | Published: May 23, 2023 04:33 PM2023-05-23T16:33:44+5:302023-05-23T16:46:25+5:30

जानकारों की माने तो गर्मी के सीजन में पानी की जगह कोल्ड ड्रिंक्स पीना सेहत के लिए सही नहीं होता है। इससे आपको कई तरह की समस्या भी हो सकती है और आप इसे लेकर काफी परेशान भी हो सकते है।

Cold drinks cause trouble not relief in summer bad effect on health before drinking know its dangerous disadvantages | गर्मी में राहत नहीं मुसीबत पहुंचाता है कोल्ड ड्रिंक्स! सेहत पर डालता है बुरा असर, गर्मियों में Cold Drinks पीने से पहले जान लें उसके खतरनाक नुकसान

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Soft_Drinks_-_Kolkata_2011-05-29_00324.jpg/ANI)

Highlightsकोल्ड ड्रिंक्स पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इससे आपको कई तरह की समस्या भी हो सकती है। इस कारण आपके लीवर और ब्लड शुगर पर भी असर पड़ सकता है।

Cold Drinks Side Effect: गर्मियां आते ही लोग कोल्ड ड्रिंक्स पीने लगते है और उन्हें लगता है ये उन्हें गर्मी से राहत देगा और इससे शरीर पर कुछ नुकसान भी नहीं होगा। लेकिन क्या आप जानते है कि गर्मी के साथ किसी भी सीजन में कोल्ड ड्रिंक्स पीना सेहत के लिए सही नहीं है और इससे आपको शारीरिक समस्या भी हो सकती है। 

आमतौर पर लोग गर्मी में पानी के बजाय कोल्ड ड्रिंक्स से प्यास बुझाने लगते है और उन्हें लगता है कि ऐसा करना उनके सेहत के लिए ठीक है। जानकार कोल्ड ड्रिंक्स के सेवन को लेकर कई बातें करते है और कहते है कि ये सेहत नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में आइए जान लेते है कि गर्मी में कोल्ड ड्रिंक्स के पीने से हमें क्या-क्या नुकसान हो सकता है। 

कोल्ड ड्रिंक्स के बड़े नुकसान

आपको बता दें कि गर्मी हो या कोई भी सीजन हो कोल्ड ड्रिंक्स पीना सेहत के लिए सही नहीं है, ऐसा हेल्थ से जुड़े जानकार कहते है। उनका कहना है कि कोल्ड ड्रिंक्स में फ्रुक्टोज पाया जाता है जिससे आपके पेट में चर्बी जमा हो सकती है। ऐसे में जब आपके पेट पर चर्बी जमा होगी तो इससे आपको डायबिटीज और हृदय संबंधी बीमारियां के भी होने का खतरा बढ़ जाता है। यही नहीं जब आप कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन बढ़ा देते है तो इससे आपके लीवर के भी खराब होने का और लीवर डिजीज होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। 

कैलोरी और शुगर का सेवन और ब्लड शुगर का बढ़ना

कोल्ड ड्रिंक्स में भारी मात्रा में कैलोरी और शुगर पाए जाते है जिससे आपके सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में आप में लेप्टिन रजिस्टेंस का खतरा भी बढ़ जाता है जिससे मोटापा होना का अंदेशा और भी बढ़ जाता है। यही नहीं जो लोग कोल्ड ड्रिंक्स पीते है उन में ब्लड शुगर भी बढ़ने का खतरा ज्यादा होता है। 

यही कारण है कि लोगों को कम से कम या न के बराबर कोल्ड ड्रिंक्स पीने की सलाह दी जाती है। अगर कोई फिर भी नहीं मानता है और वे कोल्ड ड्रिंक्स पिए ही जाते है तो उन में ऊपर बताई गई समस्या हो सकती है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: Cold drinks cause trouble not relief in summer bad effect on health before drinking know its dangerous disadvantages

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे