नई दिल्ली, 17 अगस्त: साल 2019 में आयोजित होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का एग्जाम देने वाले छात्र तैयारी कर लें। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने GATE 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। IIT मद्रास ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए GATE के रजिस्ट्रेशन, एग्जाम और रिजल्ट की तारीख का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि 1 सितंबर से GATE के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। इच्छुक छात्र आईआईटी मद्रास की ऑफिशल वेबसाइट iitm.ac.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर सारी डिलेल्स छात्रों को आसानी से प्राप्त हो सकता है।
छात्रों को बता दें कि IITM ने गेट का एग्जाम 2, 3, 8, 10 फरवरी 2019 को आयोजित कराएगा। जिन छात्रों को प्रतिष्ठित IIT इंस्टीट्यूट से इंजिनियरिंग , आर्किटेक्चर, टेक्नॉलजी, साइंस मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम्स में पढ़ाई करने के लिए एडमिशन लेना है वो गेट 2019 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। गेट का रिजल्ट 16 मार्च 2019 को जारी किया जाएगा।
ये है मत्वपूर्ण तारीख
1 सितंबर 2018 से गेट 2019 के आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगे और 21 सितंबर 2018 तक छात्र आवेदन कर सकते हैं। 4 जनवरी 2019 को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और 2, 3, 8, 10 फरवरी 2019 को एग्जाम आयोजित कराये जाएंगे। एप्लिकेशन फीस के लिए सामान्य वर्ग को 1500 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 750 रुपये अदा करने होंगे। इसके अलावा एससी/एसटी/दिव्यांग को 750 रुपये और विदेशी कैंडिडेट को 50 डॉलर तक भुगतान करना पड़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईआईटी मद्रास ने इस साल इस एंट्रेंस एग्जाम में स्टैटिक्स का भी एक पेपर शामिल किया है।