GATE 2021 Exam: आईआईटी बॉम्बे ने जारी किया शेड्यूल, देखें आवेदन से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारी

By विनीत कुमार | Published: August 8, 2020 02:37 PM2020-08-08T14:37:38+5:302020-08-08T15:00:30+5:30

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE)-2021 परीक्षा का आयोजन इस बार आईआईटी बॉम्बे आयोजित करा रहा है। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

GATE 2021 exam IIT Bombay announces schedule applications dates know all about | GATE 2021 Exam: आईआईटी बॉम्बे ने जारी किया शेड्यूल, देखें आवेदन से लेकर परीक्षा तक की सभी जानकारी

GATE 2021 Exam: जारी हुए शेड्यूल, यहां जानें हर डिटेल

HighlightsGATE 2021 Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर से शुरू होंगेअगले साल फरवरी में 5 से 7 फरवरी और फिर 12 से 14 फरवरी के बीच परीक्षा

GATE 2021: आईआईटी बॉम्बे ने इस साल के ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के लिए आवदन और परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके अनुसार अगले साल 5 से 7 फरवरी और फिर 12 से 14 फरवरी के बीच ये परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। वहीं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी। 

इस बार परीक्षा के शहरों की लिस्ट में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। साथ ही इस साल परीक्षा के पैटर्न में बदलाव भी हैं। कोर्स में भी संशोधन किया गया है। पूरी परीक्षा कंप्यूटर आधारित पैटर्न पर होगी।

ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर से शुरू होंगे और इसे 30 सितंबर को बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, लेट फीस के साथ उम्मीदवारों के का पास 7 अक्टूबर तक आवेदन करने का मौका रहेगा। अगर आप इसके लिए इच्छुक हैं आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस बार गेट-2021 परीक्षा के लिए कुछ नए शहरों के नाम जोड़े गए हैं। इसमें झांसी (आईआईटी, कानपुर), धेनकनाल (आईआईटी, खड्गपुर), चंद्रपुर (आईआईटी बॉम्बे) और मुजफ्फरनगर (आईआईटी रूड़की) शामिल हैं। वहीं, पाला (आईआईटी मद्रास) को लिस्ट से हटा दिया गया है। इस बार भारत में 195 एग्जाम के लिए सेंटर होंगे वहीं, विदेश में 5 सेंटर हैं। 

हालांकि, माना जा रहा है कि कोरोना के कारण विदेशों में सेंटर को हटाया जा सकता है। बता दें कि GATE परीक्षा M.Tech और M.Sc कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इसका उपयोग DRDO जैसे कुछ संगठनों द्वारा भारत सरकार के अधीन भर्ती के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए भी किया जाता है।

GATE 2021 Applications Dates: जानिए महत्वपूर्ण तारीखें
 
आवेदन शुरू होने की तारीख– 14 सितंबर 2020

आवेदन फॉर्म भरने की तारीख – 30 सितंबर 2020

लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख – 07 अक्टूबर 2020

आवेदन में बदलाव की तारीख – 13 नवंबर 2020

परीक्षा की तारीख – 05 से 7 फरवरी, 2021 और 12 से 14 फरवरी, 2021

English summary :
IIT Bombay is conducting the Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE) -2021 exam. The schedule for this has also been released.


Web Title: GATE 2021 exam IIT Bombay announces schedule applications dates know all about

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे