लाइव न्यूज़ :

WB: BJP कार्यकर्ता ने सीएम ममता बनर्जी की तस्वीर पर पैसे लगाकर बनाया पोस्टर, पुलिस ने लिया यह एक्शन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2022 13:18 IST

सीएम ममता बनर्जी की पोस्टर बनाने के आरोप में बीजेपी के कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर पुलिस ने कहा, “हमें जानकारी मिली थी कि काजल भौमिक ने मुख्यमंत्री की तस्वीर पर दूसरी तस्वीर लगाई और पोस्टर बनाया। हमने पोस्टर जब्त कर लिए हैं और उन्हें विश्लेषण के लिए भेज दिया है।”

Open in App
ठळक मुद्देईडी द्वारा जब्त की गई नकदी के फोटे लेकर सीएम ममता बनर्जी का पोस्टर बनाया गया है।इस पोस्टर को बनाने वाली बीजेपी के कार्यकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घोटाले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को जोका के ईएसआई अस्पताल लाया गया है।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर पर हाल में ईडी द्वारा जब्त की गई नकदी की तस्वीर लगाने और उसका पोस्टर बनाने के आरोप में, भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने स्कूल भर्ती घोटाले के संबंध में एक छापेमारी कर बरामद की गई नकदी की तस्वीर ट्वीट की थी जिसे कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ता ने बनर्जी की तस्वीर पर लगा कर पोस्टर बनाया था। अधिकारी ने कहा कि बेहला पुलिस थाने के अधिकारियों ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ता काजल भौमिक को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। 

मामले में क्या बोली पुलिस

पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “हमें जानकारी मिली थी कि काजल भौमिक ने मुख्यमंत्री की तस्वीर पर दूसरी तस्वीर लगाई और पोस्टर बनाया। हमने पोस्टर जब्त कर लिए हैं और उन्हें विश्लेषण के लिए भेज दिया है।” उन्होंने कहा कि जांच जारी है। 

टीएमसी विधायक माणिक भट्टाचार्य भी आज पहुंते है ईडी के कार्यालय

तृणमूल कांग्रेस के विधायक माणिक भट्टाचार्य बुधवार को सुबह शहर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय पहुंचे है। आपको बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में कथित संलिप्तता के बारे में पूछताछ के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख एवं नादिया जिले के पालाशीपाड़ा से विधायक भट्टाचार्य को तलब किया गया था। 

ईडी ने उन्हें 12 बजे बुलाया था पर वे 10 बजे ही पहुंच गए

उन्हें ईडी के सॉल्ट लेक में सीजीओ परिसर स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे पहुंचने को कहा गया था, लेकिन वह सुबह 10 बजे ही वहां पहुंच गए। सूत्रों ने पहले बताया था कि ईडी पूर्वाह्न 11 बजे उनसे पूछताछ शुरू करेगा। 

भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए 12 बजे बुलाया गया था लेकिन वह दस बजे कार्यालय पहुंच गए। केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने 22 जुलाई को भट्टाचार्य के आवासीय परिसर की तलाशी ली थी और उन्हें एजेंसी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। 

पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को ले जाया गया है जोका के ईएसआई अस्पताल 

इस बीच, सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को चिकित्सकीय जांच के लिए जोका में ईएसआई अस्पताल ले जाया गया। प्रवर्तन निदेशालय ने मुखर्जी के परिसरों पर छापेमारी में 20 करोड़ रुपए से अधिक की नकदी जब्त की थी। दोनों इस समय हिरासत में हैं। 

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था। बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया। 

प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है।  

टॅग्स :क्राइमभारतपश्चिम बंगालटीएमसीBJPप्रवर्तन निदेशालयEDPartha Chatterjee
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार