लाइव न्यूज़ :

Kanpur: फ्लाईओवर पर 2 ट्रकों के बीच कार?, निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के 4 छात्रों समेत 5 लोग पिसे!, वीडियो देख...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 14, 2024 21:58 IST

Kanpur: मृतक छात्रों की पहचान आयुषी पटेल (कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा), गरिमा त्रिपाठी (कंप्यूटर साइंस की द्वितीय वर्ष की छात्रा), सतीश कुमार (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र) और प्रतीक सिंह (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के चतुर्थ वर्ष के छात्र) के रूप में हुई है।

Open in App
ठळक मुद्देचालक की पहचान अभी नहीं हो पाई है।क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया हादसा उस समय हुआ जब छात्र अपने कॉलेज जा रहे थे।

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के पनकी इलाके में रूमा-भौंती फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह तेज गति से जा रहे दो ट्रक के बीच एक कार के फंस जाने से उसमें सवार एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब छात्र अपने कॉलेज जा रहे थे। उन्होंने कहा कि हादसा इतना भीषण था कि क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। सिंह के अनुसार, मृतक छात्रों की पहचान 17 वर्षीय आयुषी पटेल (कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा), 19 वर्षीय गरिमा त्रिपाठी (कंप्यूटर साइंस की द्वितीय वर्ष की छात्रा), 20 वर्षीय सतीश कुमार (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का तृतीय वर्ष का छात्र) और 20 वर्षीय प्रतीक सिंह (इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग का चतुर्थ वर्ष का छात्र) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में से एक फतेहपुर जिले की रहने वाली थी, जबकि बाकी सनिगवां, चकेरी के निवासी थे।

उसने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले चालक की पहचान विजय साहू (52) के रूप में हुई है, जो सनिगवां, चकेरी का रहने वाला था। उसे छात्र-छात्राओं को कॉलेज ले जाने और ले आने के लिए रखा गया था। सिंह ने कहा, “चारों छात्र एक कार में सवार होकर पीएसआईटी (प्रणवीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) जा रहे थे। पनकी के पास उनकी कार दो ट्रक के बीच फंस गई।

इस भीषण दुर्घटना में चारों छात्र और कार चालक की मौत हो गई।” सिंह के अनुसार, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद दोनों ट्रक के चालक अपने-अपने वाहन छोड़कर फरार हो गए। सिंह ने कहा कि दोनों ट्रक को जब्त कर फरार चालकों की तलाश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

केरल में एक ही परिवार के सभी चार सदस्य मृत पाए गए

एर्नाकुलम जिले में सोमवार को दो बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना चोट्टानिकारा इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने दंपति और उनके बच्चों के शव उनके घर पर पाए। पति-पत्नी दोनों शिक्षक थे। वार्ड सदस्य ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। घर पर 12 वर्षीय बेटे और नौ वर्षीय बेटी के शव बिस्तर पर पाए गए।

जबकि उनके माता-पिता के शव फंदे पर लटके हुए मिले। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत की वास्तविक परिस्थितियों और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच जरूरी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब दंपति सोमवार सुबह अपने स्कूल नहीं पहुंचे। लोगों को इसकी सूचना दी।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीकानपुरसड़क दुर्घटना
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें