उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आया है। समान्य घरेलू विवाद के बाद युवक ने अपनी पत्नी का गला काट कर हत्या कर दी और फिर कटा सिर लेकर थाना पहुंच गया।
पुलिस ने बताया कि जब वह युवक के हाथ से सिर लेना चाहने लगा तो युवक राष्ट्रगान गाने लगा और भारत माता की जय बोलने लगा। पुलिस ने दावा किया कि युवक सिर लेकर थाने के अंदर जा ही रहा था कि बाहर में ही तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया।
इंडिया टुडे के मुताबिक, आरोपी की पहचान अखिलेश रावत के रूप में हुई है। वह बाराबंकी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी का कटा सिर लेकर जहांगीराबाद थाने पहुंचा।
पुलिस ने उसे रास्ते से गिरफ्तार कर लिया है अभी मामले की जांच की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है.वहीं, आरोपी के पड़ोसियों ने बताया कि आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था।