तीन दिसंबर को बुलंदशहर में हुई हिंसा मामले में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के आरोपी शिखर अग्रवाल को गुरुवार सुबह हापुड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी युवक भारतीय जनता युवा मोर्चा का सदस्य भी है। इससे पहले बजरंग दल नेता योगेश राज की भी गिरफ्तारी हुई थी। बुलंदशहर में पिछले महीने हुई हिंसा के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किए जाने के साथ इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़ कर 36 हो गई है।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के शुरूआत में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार और सुमित कुमार नाम के एक युवक की भीड़ द्वारा की गई हिंसा में मौत हो गई थी। गांव के बाहर गोवंश के अवशेष मिलने के बाद जिले के सियाना तहसील में हिंसा भड़की थी।