Shamli rape Crime News: मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में पुलिस ने एक महिला के घर में घुसकर उससे बलात्कार करने के आरोप में रविवार को पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के एक जवान को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ‘थाना भवन’ क्षेत्र के एक कस्बे में पिंटू नामक पीएसी जवान ने शनिवार को एक महिला के घर में घुसकर उससे कथित रूप से बलात्कार किया।
उनके मुताबिक, घटना के दौरान महिला का पति मौके पर आ गया तो आरोपी अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़कर भाग गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पीएसी जवान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पीएसी जवान मेरठ में तैनात है और छुट्टी पर अपने घर आया था।