इन्दौर, 01 मई (रिपोर्ट- मुकेश मिश्र): मध्य प्रदेश में लूट के आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस ने पांच महीने पहले गायब एक युवक-युवती की हत्या का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने युवती से बलात्कार की कोशिश की। युवती उनसे बचने के चक्कर में खाई में कूद गई। पीछे-पीछे युवक ने भी खाई में छलांग लगा दी। दोनों की लाश को छुपाने के लिए उन्होंने बडे़-बडे़ पत्थरों के नीचे दबा दिया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर दोनों की लाश बरामद कर ली है। लाशें कंकाल में तब्दील हो चुकी थी। पुलिस को सन्देह है कि युवती के साथ पहले आरोपियों ने दुष्कर्म किया फिर दोनों की हत्या कर दी। तीन आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिये है एक फरार है।
युवती उनसे बचने के दौरान खाई में गिर गई। युवक भी उसे बचाने के चक्कर में खाई में कूद गया। जिससे दोनों की मौत हो गयी। लाश को छिपने के लिए उन्होंने खाई में पत्थरों के नीचे दबा दिया। पुलिस ने दोनों की लाश बरामद कर ली है। लाश कंकाल में तब्दील हो गयी थी। पुलिस ने लाश को ढूंढ़ने के लिए ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया। पुलिस को संदेह है कि युवती के साथ दुष्कर्म हुआ है। उसके बाद बदमाशों ने दोनों की हत्या कर लाशें छिपा दिया। फोरेंसिक जांच के लिए पुलिस ने दोनों कंकालों को लैब के लिए भेज दिया है। वही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपी फरार है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेशः हॉस्टल के कमरे में मेडिकल छात्रा से प्रोफेसर ने किया रेप
घरवाले समझ रहे थे भागकर कर ली होगी शादी
पांच माह से लापता श्रेया और हिमांशु के घरवाले यही मान रहे थे कि दोनों ने भाग कर शादी कर ली है। कुछ समय बाद वे घर लौट आयेंगे। लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनके साथ अनहोनी हो चुकी है।