लाइव न्यूज़ :

सांगानेरः दो साल से लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की हत्या, फरार प्रेमी शक के घेरे में

By धीरेंद्र जैन | Updated: October 12, 2020 22:05 IST

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव मोर्चरी में रखवाया है। मृतक युवती के सिर और अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान मिले हैं। हत्या के बाद से युवती का प्रेमी फरार है और पुलिस को शक है कि उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस के अनुसार, मृतका युवती की शिनाख्त 28 वर्षीया संगीता के रूप में हुई है।नरसी मीणा नामक युवक के साथ सदर थाना इलाके की इस कालोनी के एक मकान में गत लगभग एक माह से किराए पर रह रही थी।जांच में यह भी सामने आया है कि युवती का प्रेमी नरसी रविवार रात को संगीता के साथ था।

जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में दो साल से एक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही युवती की हत्या का मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव मोर्चरी में रखवाया है। मृतक युवती के सिर और अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान मिले हैं। हत्या के बाद से युवती का प्रेमी फरार है और पुलिस को शक है कि उसी ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतका युवती की शिनाख्त 28 वर्षीया संगीता के रूप में हुई है। जो नरसी मीणा नामक युवक के साथ सदर थाना इलाके की इस कालोनी के एक मकान में गत लगभग एक माह से किराए पर रह रही थी। जांच में यह भी सामने आया है कि युवती का प्रेमी नरसी रविवार रात को संगीता के साथ था।

लेकिन, सोमवार आज सवेरे से वह फरार है। इसके चलते पुलिस को संदेह है कि हत्या की वारदात नरसी ने ही की है। उसकी तलाश जारी है। पूछताछ होने पर ही हत्या की वजह का खुलासा हो सकेगा। सांगानेर सदर थानाप्रभारी ने बताया कि संगीता के परिजनों से बातचीत में पता चला कि संगीता लगभग दो वर्ष पूर्व ही घर से नरसी मीणा के साथ चली गई थी।

वह उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। अब फरार प्रेमी नरसी के पकड़े जाने पर ही इस बात से पर्दा उठेगा कि उन्होंने शादी कर ली थी या नहीं। पुलिस फरार नरसी की जानकारी जुटा रही है, ताकि उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके। 

अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में देशी कट्टे, कारतूस, पिस्टल, एयरगन आदि अवैध हथियार बरामद किये हैं। पुलिस को हथियार बनाने का साजो सामान भी यहां से मिला है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक मकान में यह अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। मुखबिर से इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने अपने स्तर पर इसका सूक्ष्म परीक्षण किया और सूचना सही पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मकान को चारों ओर से घेरकर छापेमारी की गई। छापेमारी में पुलिस भारी मात्रा में अवैध हथियारों को देखकर सकते में आ गई।

पुलिस गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वे कब से अवैध हथियार बना रहे हैं और ये हथियार कहां कहां और किन किन को और कितनी मात्रा में सप्लाई किये जा रहे हैं। पुलिस को शक है कि फैक्ट्री लंबे समय से चलाई जा रही थी और इन हथियारों की सप्लाई प्रदेश में ही नहीं अपितु प्रदेश के बाहर भी हो रही है। 

अपहरण कर गैंगरेप का प्रयास, असफल रहने पर युवती से की मारपीट

राजस्थान  के श्रीगंगानगर जिले में युवती से अपहरण कर गैंगरेप का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले में एक कचरा बीनने वाली युवती को तीन युवक जबरन उठा कर सुनसान स्थान पर ले गये और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। जिसमे युवती का एक हाथ और पसलियां टूट गईं। युवती के शोर मचाने पर तीनों आरोपी उसे घायल अवस्था में वहां छोडकर फरार हो गये। युवती जैसे तैसे अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती अपनी मां को बताई। इसके बाद मां के साथ महिला थाने पहुंच कर पीडिता ने मामला दर्ज कराया।

टॅग्स :राजस्थानक्राइम न्यूज हिंदीजयपुरहत्याकांड
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्टदहेज को प्रताड़ित, हिना को पति खुशनसीब, ससुर इंतजार, सास फरजाना और दो देवर ने गला घोंटकर हत्या की, एक और बेटी बलि?

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार