लाइव न्यूज़ :

WATCH: रेल पटरी पर गैस सिलेंडर?, आपातकालीन ब्रेक लगाकर चालक ने मालगाड़ी रोकी, बड़ा हादसा टला, 30 दिन के अंदर तीसरी घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 22, 2024 22:45 IST

अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। लगभग एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है, जब रेल सेवा को बाधित करने की कोशिश की गयी है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने तत्काल प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।एलपीजी सिलेंडर को पटरियों पर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है।अपर महानिदेशक (रेलवे) प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

कानपुरः कानपुर जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र में प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेल की पटरी पर रविवार सुबह एक गैस सिलेंडर मिला, जिसके बाद लोको पायलट (चालक) ने मालगाड़ी रोक दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मालगाड़ी के लोको-पायलट द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाने के बाद एक और ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम हो गयी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी। लगभग एक महीने के भीतर यह तीसरी घटना है, जब रेल सेवा को बाधित करने की कोशिश की गयी है।

रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि आज सुबह लगभग आठ बजकर 10 मिनट पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पुलिस ने सूचना दी कि प्रेमपुर स्टेशन से इलाहाबाद की तरफ जाने वाले रेलवे मार्ग पर लाल रंग का एक सिलेंडर पटरी पर रखा हुआ है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस ने तत्काल प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

यह पाया गया कि लाल रंग का खाली सिलेंडर पटरी पर रखा हुआ था। अपर महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी ने बताया कि रेलवे ने रविवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कानपुर में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। संदेह है कि एलपीजी सिलेंडर को पटरियों पर रखकर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिकी भारतीय न्याय संहिता की धारा 287 (आग या ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही), 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और रेलवे अधिनियम के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है। अपर महानिदेशक (रेलवे) प्रेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि थाना अध्यक्ष (जीआरपी कानपुर) और अन्य को कानपुर पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने रेलवे, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों के साथ लंबी चर्चा की और उन्हें भविष्य में इस तरह की शरारतों से बचने के लिए पटरियों पर कड़ी निगरानी रखने की कार्ययोजना बनाने को कहा।

कानपुर पूर्व के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को सतर्क किया, जिन्होंने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कानपुर पुलिस को सूचना दी और मामले की जांच शुरू की गयी। डीसीपी ने बताया कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने पांच किलोग्राम वजन का एलपीजी सिलेंडर देखा, जिसके बाद आपातकालीन ब्रेक लगाकर कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही मालगाड़ी को रोक दिया गया। उन्होंने बताया कि खोजी कुत्तों को काम पर लगाया गया और फोरेंसिक विशेषज्ञों को भी बुलाया गया।

उन्होंने पाया कि एलपीजी सिलेंडर खाली था। लगभग 15 दिन पहले ही प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को शिवराजपुर क्षेत्र में पटरी पर एलपीजी सिलेंडर रखकर पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। ट्रेन रुकने से पहले सिलेंडर से टकरा गई थी और ट्रेन की चपेट में आने से सिलेंडर पटरी से दूर जा गिरा था। इसी तरह कुछ दिनों पहले कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर पटरी के बीच गैस सिलेंडर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गयी थी। दोनों ही मामलों में जांच की जा रही है। लगभग एक महीने की भीतर यह तीसरी घटना है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशभारतीय रेलकानपुर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार