ठळक मुद्देअधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल उमेश चौहान का शव मुंडेत गांव के पास पूर्वी नहर में शुक्रवार शाम मिला। सीओ ने बताया कि राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मामले की जांच चल रही है।
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 32 वर्षीय एक पुलिस कॉन्स्टेबल का शव नहर से बरामद हुआ है। अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल उमेश चौहान का शव मुंडेत गांव के पास पूर्वी नहर में शुक्रवार शाम मिला।
क्षेत्रीय अधिकारी विनय गौतम को संदेह है कि चौहान की हत्या कर हमलावरों ने उसके शव को नहर में फेंक दिया है। पुलिस ने बताया कि कॉन्स्टेबल बिजनौर जिले में तैनात था और छुट्टी पर बागपत स्थित अपने गांव आया था। उनके परिवार वालों ने बताया कि वह दवाई खरीदने गए थे।
सीओ ने बताया कि राहगीरों ने शव को देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मामले की जांच चल रही है।