लाइव न्यूज़ :

Nirbhaya gang rape:कल सुबह फांसी, दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे निर्भया के दोषी, रात में हो सकती है सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2020 21:05 IST

इससे पहले फांसी से बचने के चारों दोषियों के सारे कानूनी रास्ते बृहस्पतिवार को बंद हो गये थे। मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फिजियोथेरेपी की 23 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने को लेकर दोषी ठहराया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देदोषियों को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे मृत्यु होने तक फांसी के फंदे से लटकाया जाना है।सात साल तीन महीने पहले दिल्ली में एक चलती बस में हुई निर्भया के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया था।

नई दिल्लीः निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले के चार में से तीन दोषियों ने शुक्रवार की सुबह होने वाली फांसी से बचने के लिये एक और दांव चलते हुए गुरुवार की रात दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। उच्च न्यायालय उनकी इस याचिका पर रात नौ बजे सुनवाई कर सकता है।

इससे पहले फांसी से बचने के चारों दोषियों के सारे कानूनी रास्ते बृहस्पतिवार को बंद हो गये थे। मुकेश सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) को फिजियोथेरेपी की 23 वर्षीय छात्रा से सामूहिक बलात्कार करने को लेकर दोषी ठहराया गया है। दोषियों को शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे मृत्यु होने तक फांसी के फंदे से लटकाया जाना है। सात साल तीन महीने पहले दिल्ली में एक चलती बस में हुई निर्भया के साथ हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया था। यह पहला मौका है जब दक्षिण एशिया के सबसे बड़े जेल परिसर तिहाड़ जेल में चार लोगों को एक साथ फांसी दी जानी है। जेल अधिकारियों ने मंगलवार शाम इसके लिये तैयारी शुरू कर दी थी।

दोषियों की फांसी के क्रियान्वयन को एक अदालत को तीन बार इस आधार पर टालना पड़ा था कि दोषियों ने अपने सारे कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल नहीं किया है और किसी ना किसी की दया याचिका राष्ट्रपति के पास थी। हालांकि, बृहस्पतिवार को चारों दोषियों के लिये सारे कानूनी रास्ते बंद होते नजर आए।

उच्चतम न्यायालय ने मुकेश सिंह की वह याचिका खारिज कर दी कि वह वारदात के समय दिल्ली में नहीं था। न्यायमूर्ति आर भानुमति, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना ने कहा कि सिंह ने अपने सभी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है और किसी नये साक्ष्य पर गौर नहीं किया जाएगा। शीर्ष न्यायालय ने अक्षय कुमार सिंह की वह याचिका भी खारिज कर दी जिसके जरिये उसने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अपनी दूसरी दया याचिका खारिज किये जाने को चुनौती दी थी।

न्यायालय ने कहा कि इस फैसले में न्यायिक पुनर्विचार के लिये कोई आधार नहीं बनता है। वहीं, दिल्ली की एक अदालत ने भी अक्षय,पवन, विनय की वे याचिकाएं खारिज कर दीं, जिनके जरिये उन्होंने अपनी फांसी पर रोक लगाने की मांग की थी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने मामले में न्यायपालिका द्वारा काफी समय लिये जाने के चलते कानून का शासन की दक्षता को लेकर व्यक्त की जा रही चिंताओं पर कहा कि गौतम बुद्ध और महात्मा गांधी के देश में कानून का शासन सर्वाधिक घृणित अपराधियों का भाग्य निर्धारित करता है।

फांसी के क्रियान्वयन में कुछ ही घंटे शेष रहने के मद्देनजर निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि उनकी बेटी की आत्मा को अब शांति मिलेगी और उसे सात साल बाद न्याय मिलेगा। निर्भया की मां ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘आखिरकार दोषियों को फांसी दी जाएगी। अब मुझे शांति मिलेगी।’’ वहीं, दोषी अक्षय कुमार सिंह की पत्नी पुनीता देवी पटियाला हाउस अदालत के बाहर बेहोश हो गईं। उसने कहा कि उसे और उसके नाबालिग बेटे को भी उसके पति के साथ फांसी से लटका देना चाहिए।

उसने खुद को सैंडल से पीटते हुए कहा, ‘‘मैं भी न्याय चाहती हूं। मुझे भी मार डालें। मैं जीना नहीं चाहती। मेरा पति बेकसूर है।’’ उसने हाल ही में बिहार के एक परिवार अदालत में एक तलाक याचिका दायर की थी। दक्षिण दिल्ली में आर के पुरम के पास स्थित झुग्गी कॉलोनी रविदास कैम्प में विनय शर्मा की मां ने कहा, ‘‘अब आप क्या लिखेंगे? यदि ईश्वर चाहेंगे तो वह बच जाएगा।यह सब ईश्वर की इच्छा है। कोरोना वायरस को देखिये। यह ईश्वर हैं जो हर चीज का निर्णय करते हैं।’’ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मेरठ निवासी पवन जल्लाद फांसी का अभ्यास करने के लिए मंगलवार शाम तिहाड़ जेल प्रशासन से मिला। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीनिर्भया केसनिर्भया गैंगरेपदिल्ली क्राइमदिल्ली गैंगरेपदिल्ली सरकारदिल्ली हाईकोर्टसुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar Release Row: दिल्ली हाईकोर्ट ने CBFC से सर्टिफिकेशन से पहले शहीद मेजर मोहित शर्मा के परिवार की चिंताओं पर विचार करने को कहा

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार