पटना: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के गगंटी गांव में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. इसमें जमील अख्तर के 35 वर्षीय पुत्र अज्जन इमरान की कुछ ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी के आरोप में पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस इस मामले में ट्रैक्टर मालिक सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह चार बजे गंगटी गांव में एक युवक की बेरहमी से पिटाई की सूचना पुलिस को मिली. इस दौरान पैट्रोलिंग में रहे एसआइ शमसाद अहमद मौके पर पहुंच कर घायल युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुडाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले आये, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
बाद में घटना की जानकारी मिलने पर सैकडों लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर हंगामा करना शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. मृतक के पिता जमीर अख्तर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. मृतक सुदनपुर गांव निवासी जमीर अख्तर के 25 वर्षीय पुत्र आजन इमाम है.
घटना को लेकर पिता ने पुलिस को क्या बताया
घटना को लेकर मृतक के पिता जमीर अख्तर ने बताया कि आजन इमाम बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे घर से अपनी साइकिल से गंगटी गांव में काम करने और बकाया पैसे मांगने की बात कह कर निकला था. देर रात तक घर वापस नहीं आया. हत्यारों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था.
पिता ने कहा कि आरोपियो ने उनके बेटे को अपने घर ले जा कर अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी का इल्जाम लगाकर बुरी तरह लाठी, डंडा और राड आदि से पीट- पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां सुबह होते ही मौत हो गई.
मामले की सूचना पा कर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जिस ट्रैक्टर की बैटरी की चोरी के आरोप में युवक की पिटाई की गई थी, उसके मालिक सहित छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाया.
ग्रामीण बता रहे हैं दूसरी कहानी
उधर, ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में लगातार चोरी की घटना हो रही थी और चोरी करते हुए युवक को पकड़ा गया है. एक डीजे दुकान में भी अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इससे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.
बुधवार की देर रात दो बजे एक युवक को ट्रैक्टर की बैटरी का बॉक्स तोडकर बैट्री निकालते देखने पर लोगों ने उसे पकड़ कर पिटाई कर दी. बाद में युवक व उसके पास से मिले रॉड व सलाई रिंच को पुलिस के हवाले कर दिया गया.