Maharashtra Anti-Narcotics Squad:महाराष्ट्र में मादक पदार्थ निरोधक दल ने साल 2024 के पांच महीने के दौरान 4,131 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं बरामद कीं, जो पिछले साल में जब्त किए मादक पदार्थ के मूल्य से 360 प्रतिशत अधिक हैं। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानपरिषद में कांग्रेस सदस्य अशोक उर्फ भाई जगताप के इस संबंध में उठाए गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल कुछ पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता भी पाई है। सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
फड़नवीस ने कहा, '' मादक पदार्थ निरोधक दल ने साल 2023 में 12,648 तलाशी अभियान चलाए और इस दौरान 897 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद किया। निरोधक दल ने इस साल मई तक 6,529 अभियान चलाए और 4,131 करोड़ रुपये मूल्य के नशीली दवाएं जब्त कीं।'' उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''राज्य सरकार ने इस तरह के कदाचार में कुछ पुलिस अधिकारियों की संलिप्तता का भी पता लगाया है और उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।''