लाइव न्यूज़ :

कानपुर शूटआउट: विकास दुबे के गांव बिकरू में पहुंची SIT की टीम, 31 जुलाई तक सौंपनी है जांच रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 12, 2020 13:45 IST

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है।

Open in App
ठळक मुद्देइस मामले में यूपी पुलिस ने विकास दुबे समेत कुल 21 अभियुक्त को नामजद किया थापुलिस लगातार विकास 2 जुलाई की रात के बाद से ही विकास के अलावा इन सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी।

लखनऊ: कानपुर शूटआउट मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एसआईटी जांच के आदेश दिये हैं। इस बीच रविवार (12 जुलाई) को विशेष जांच दल(SIT) की टीम विकास दुबे के गांव(बिकरु गांव) पहुंची। बता दें कि मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 लोगों को अब तक पुलिस ने कथित मुठभेड़ में मार गिराया है। 10 से अधिक लोग अलग-अलग धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए हैं। अब भी कई इनामी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस मामले में जांच के लिए अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। योगी सरकार ने इस टीम को 31 जुलाई तक जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि कानपुर नगर में घटित घटना के सम्बन्ध में प्रकरण की जांच विशेष अनुसंधान दल से कराने का निर्णय प्रदेश की सरकार ने लिया है।

जानें कानपुर शूटआउट मामले में कुल कितने अभियुक्त थे-

बता दें कि कानपुर स्थित बिकरु गांव में विकास दुबे को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक सीओ समेत 8 पुलिस वालों की मौत हो गई। इस मामले में यूपी पुलिस ने विकास दुबे समेत कुल 21 अभियुक्त को नामजद किया था। यही नहीं पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर 60 से 70 अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाए थे।

पुलिस लगातार विकास 2 जुलाई की रात के बाद से ही विकास के अलावा इन सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही थी। यूपी पुलिस (UP POLICE) ने इस मामले में अब तक विकास समेत 6 लोगों को मार गिराया है। पुलिस ने तीन जुलाई को विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडेय को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।

वह भी शातिर अपराधी था और विकास का बेहद भरोसेमंद था। उसके पास से पुलिस से लूटी गई एक पिस्टल भी बरामद हुई थी। इसके अलावा, पुलिस ने अतुल दुबे, अमर दुबे, प्रभात मिश्रा व बउवा दुबे को भी मार गिराया है।

इस मामले में अब तक अलग-अलग धारा के तहत 12 लोगों की हुई गिरफ्तारी व 10 इनामी फरार हैं- 

बता दें कि कानपुर शूटआउट मामले में कल तक 3 लोग गिरफ्तार हुए थे, लेकिन मुंबई से आज दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह अब तक 5 लोग गिरफ्तार हो गए हैं।वहीं, धारा 120 बी के तहत 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। इस मामले से जुड़े करीब 10 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैं। कुल 6 लोगों की पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक हत्या हुई है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने दी है।

बता दें कि पुलिस ने बताया है कि विकास दुबे की गाड़ी के एक्सीडेंट होने के बाद वह शुक्रवार सुबह को भागने की कोशिश कर रही था, इस दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर गोलीबारी की जिसके बाद एसटीएफ के जवानों ने उसे मार गिराया। इस दौरान सिविल पुलिस के 4 कर्मी घायल हुए हैं जिसमें 3 सब इंस्पेक्टर हैं, एक कांस्टेबल है और 2 STF कमांडो को गंभीर चोटें आई हैं। 

 

टॅग्स :कानपुरविकास दुबे
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट38 साल की दिव्यांशी ने सभी को ठगा?, 10 से अधिक खाते में करोड़ रुपये, 2 बैंक प्रबंधकों और 2 पुलिसकर्मियों से शादी की, दर्जन से अधिक लोगों का शोषण, दुष्कर्म बताकर लूटा

क्राइम अलर्टलाल किला विस्फोट में अरेस्ट डॉक्टर शाहीन शाहिद के बड़े भाई ने कहा-परिवार को यकीन नहीं, पूर्व पति ने कहा-विवाहित जीवन में कभी बुर्का नहीं पहना और बच्चों के लिए प्यारी मां

ज़रा हटकेVIDEO: शराब की दुकान में पहुंची 'बंटी-बबली' की जोड़ी, लड़की ने बेल्ट में छुपाई महंगी शराब की बोतलें; CCTV वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार