ठळक मुद्दे'दिल दो, OTP नहीं...', यूपी पुलिस का सैयारा स्टाइल में साइबर फ्रॉड से बचने का संदेश...
यूपी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने का संदेश दिया है, उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’ ‘सैयारा’ देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं… लेकिन असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा — और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा। ❤️ दिल दें, OTP नहीं। पोस्ट के साथ पुलिस ने पोस्टर शेयर किया है जिसपर लिखा है, 'कहीं आपका ऑनलाइन SAIYAARA साइबर ठग ना निकल जाए...