लाइव न्यूज़ :

गाजियाबाद के युवक ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बुक की कैब, सलमान खान के घर का दिया लोकेशन, मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: April 20, 2024 08:41 IST

मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के 20 वर्षीय युवक रोहित त्यागी के रूप में हुई है।

Open in App

Salman Khan House Firing Case:  बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर फायरिंग के बाद से उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुंबई पुलिस के जवान सलमान की सुरक्षा में 24 घंटे खड़े रहते हैं। वहीं, फायरिंग के मामले की जांच लगातार जारी है। इस बीच, केस के तार गाजियाबाद से जुड़ते दिखाई दे रहे है क्योंकि पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद का रहने वाला 20 साल का एक युवक जिसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया उसने लॉरेंस बिश्नोई के नाम की एक कैब बुक की।

पुलिस के मुताबिक, युवक ने सलमान खान के घर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक की। इसी सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को धर दबौचा और उसे पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी है। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि वह बेरोजगारी से परेशान था और इसी हताशा में उसने यह शरारत की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बीबीए में स्नातक रोहित त्यागी के रूप में हुई है।

बांद्रा पुलिस के मुताबिक, दो दिन पहले युवक ने अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर ओला कैब बुक की थी। एक अधिकारी ने कहा, "जब ड्राइवर कैब लेकर सलमान खान के घर पहुंचा और यात्री लॉरेंस बिश्नोई के बारे में पूछा, तो चौकीदार चौंक गया और उसने खान की सुरक्षा में लगे गार्डों को सूचित किया और बांद्रा पुलिस स्टेशन को भी सूचित किया।"

बांद्रा पुलिस ने ओला ड्राइवर से पूछताछ की और उस शख्स की जानकारी हासिल की जिसने राइड बुक की थी। पुलिस ने शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और फिर उसका पता लगाने की कोशिश की। पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद गई और संदिग्ध को हिरासत में लिया। उन्हें मुंबई लाया गया और नजरबंद कर दिया गया।

पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वह बेरोजगारी से निराश था। पुलिस के मुताबिक, हताशा में उसने खान के घर से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक गैंगस्टर बिश्नोई के नाम पर कैब बुक की। त्यागी पर आईपीसी की धारा 505(2) और अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

इससे पहले, मंगलवार को कच्छ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया। बाद में, शहर की एक अदालत ने गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दोनों आरोपियों को 25 अप्रैल तक मुंबई अपराध शाखा की हिरासत में भेज दिया।

बिहार के विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में पहचाने गए आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया गया। मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की, जहां अभिनेता रहता है, रविवार सुबह करीब 5 बजे और भाग गया। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों आरोपियों ने टोपी पहन रखी थी और बैकपैक ले रखा था।

क्लिप में उन्हें अभिनेता के घर की ओर गोलीबारी करते हुए भी दिखाया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, कच्छ के डीएसपी एआर ज़ंकांत ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के संपर्क में थे। गौरतलब है कि नवंबर 2022 से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार की धमकियों के बाद सलमान की सुरक्षा का स्तर बढ़ाकर वाई-प्लस कर दिया गया है। 

टॅग्स :सलमान खानमुंबई पुलिसगाजियाबादबॉलीवुड हीरो
Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: क्या ग्रैंड फिनाले से पहले तान्या मित्तल बिग बॉस के घर से होंगी बाहर?

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

टीवी तड़काBigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी और बच्चों के बारे में सेंसिटिव सवाल पर गौरव खन्ना हुए भावुक | VIDEO

ज़रा हटकेVIDEO: फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पिता की मौत, बेटा घायल, देखें वीडियो

टीवी तड़काBigg Boss 19 Grand Finale: 7 दिसंबर को मिलेगा 'बिग बॉस 19' का विनर, नए प्रोमो में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स का हुआ खुलासा | WATCH

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें