लाइव न्यूज़ :

Delhi Police crime case: बेरहम दिल्ली!, 24 घंटे में दो मर्डर, शादी का प्रस्ताव ठुकराया, मालवीय नगर में 23 वर्षीय महिला की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या, डाबड़ी में दूसरी महिला को गोली मारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 28, 2023 19:33 IST

Delhi Police crime case: पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतका की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जब वह 28 वर्षीय आरोपी इरफान के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज के निकट पार्क में थी तब आरोपी ने उस पर हमला कर दिया।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गई है।दिल्ली की बेटियों और लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।

Delhi Police crime case: दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में कथित तौर पर शादी का प्रस्ताव ठुकराने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने 23 वर्षीय महिला की लोहे की छड़ से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतका और आरोपी मौसेरे भाई-बहन थे।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि मृतका की पहचान नरगिस के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि जब वह 28 वर्षीय आरोपी इरफान के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री अरबिंदो कॉलेज के निकट पार्क में थी तब आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और केंद्रीय गृह मंत्री तथा उपराज्यपाल से इस दिशा में सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली में एक और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई, यह बेहद दुखद है। दिल्ली में कानून व्यवस्था एक गंभीर मुद्दा बन गई है।

एलजी साहब और गृह मंत्री जी से गुज़ारिश है, पुलिस को थोड़ा ‘एक्टिव’ कीजिए। दिल्ली की बेटियों और दिल्ली के लोगों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।” पुलिस को दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर यह सूचना मिली कि मालवीय नगर में शिवालिक ए ब्लॉक के विजय मंडल पार्क में एक व्यक्ति ने महिला पर हमला किया और वहां से भाग गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि महिला का शव एक बेंच के नीचे मिला और उसके सिर से खून बह रहा था तथा शव के निकट लोहे की छड़ पड़ी थी। उन्होंने कहा कि नरगिस और इरफान पहले रिश्ते में थे तथा उनकी शादी की बात भी हो रही थी, लेकिन नरगिस के परिवार ने आखिरकार इसे नामंजूर कर दिया। पुलिस ने बताया कि नरगिस ने इरफान से बात करनी बंद कर दी थी, जिससे वह और भी गुस्से में था। उन्होंने बताया कि नरगिस ने इस साल स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।

वह मालवीय नगर में कोचिंग लेती थी। दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पुलिस को नोटिस जारी कर हत्या का ब्योरा मांगा है। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल की ओर से जारी नोटिस में पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) से 31 जुलाई तक मामले में दर्ज प्राथमिकी, गिरफ्तार आरोपी और कार्रवाई का विवरण देने को कहा गया है।

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डाबड़ी इलाके में 42वर्षीय एक महिला की उसके घर के पास ही कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि डाबड़ी थाने को रात करीब पौने नौ बजे इस घटना की सूचना मिली।

उसने कहा कि रेणु नामक इस महिला पर उसके घर के पास ही गोली चलायी गयी तथा आरोपी की धरपकड़ के लिए कई टीम बनायी गयी हैं। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘ हमने संदिग्ध की पहचान कर ली है। प्रथम दृष्टया यह निजी दुश्मनी जान पड़ती है लेकिन हम सभी कोणों से इसकी जांच कर रहे हैं।’’

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीदिल्ली पुलिसविनय कुमार सक्सेनाअरविंद केजरीवाल
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्टचार युवकों ने युवक को बेल्ट और चप्पलों से पीटने के बाद थूक चाटने पर किया मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्ट7 दिन से फोन करना बंद, पैसे उड़ाए, घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त दे रहा हूं?, 22 साल की प्रेमिका की शादी कहीं और तय?, नाराज प्रेमी प्रदीप ने गोली मारी

क्राइम अलर्टदहेज को प्रताड़ित, हिना को पति खुशनसीब, ससुर इंतजार, सास फरजाना और दो देवर ने गला घोंटकर हत्या की, एक और बेटी बलि?

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार