पटनाः बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा-पुनौरा रोड पर मधुबन में शुक्रवार दोपहर बालू लदा हुआ एक ट्रक पलट जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे बनी झोपड़ी में आठ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बालू लदा ट्रक अचानक से पलट गया और 3 बच्चों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. इस दौरान कई बच्चे फंसे रह गए जिसके बाद उन्हें क्रेन और जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया.
फिलहाल, सभी जख्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे बनी झोपड़ी में आठ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बालू लदा ट्रक अचानक से पलट गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया. वहीं, इस घटना की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई.
उन्होंने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और मौके पर काफी देर से पहुंचे जिसके कारण लोगों का आक्रोश फूट पडा और उन्होंने सडक को जाम कर दिया. वहीं, आक्रोशित अपनी मांग पर अड गए. प्रदर्शन कर रहे लोग मौके पर डीएम सहित अन्य अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे.
लिस उपाधीक्षक (सदर) रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि मृतकों की पहचान मधुबन गाँव निवासी रिजवान अंसारी की छह माह की बेटी सायमा नूरी, भवतेपुर गांव निवासी वहाब अंसारी के बेटे आबिद अंसारी (6) और पटना जिला निवासी बशीर अंसारी की बेटी अफसां खातून (14) के रूप में हुई है.