नक्सलियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार (एक मई) देर रात नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। मिली जानकी के मुताबिक, सूबे में सुकमा जिले के किस्ताराम क्षेत्र में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों आईईडी विस्फोट किया था, जिसमें 15 पुलिस कर्मियों समेत 16 लोगों की जान चली गई थी। इस विस्फोट से सड़क पर एक विशाल खड्डा बन गया। इससे पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी।
ये पुलिसकर्मी उस जगह का निरीक्षण करने जा रहे थे, जहां वाहनों में आग लगाई गई थी। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा था कि नक्सल हमला खुफिया तंत्र की विफलता का परिणाम नहीं है।