लाइव न्यूज़ :

छत्तीसगढ़: मां ने आर्थिक तंगी के कारण छह माह के बेटे को तालाब में फेंका और पुत्र की चाह रखने वाली दादी ने 15 दिन की पोती को कुएं में डूबाकर मार डाला, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2023 23:04 IST

दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने छह माह के दीपांशु यादव की हत्या के आरोप में उसकी मां मालती यादव (30) को गिरफ्तार कर​ लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की छानबीन शुरू की और घर के सदस्यों से पूछताछ की। पुलिस को बताया कि वह लड़के की चाह रखती थी।

दुर्ग/सूरजपुरः छत्तीसगढ़ के दुर्ग और सूरजपुर जिले में पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं में छह माह के बेटे और 15 दिन की पोती की हत्या करने आरोप में मां और दादी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया​ कि मां ने आर्थिक तंगी के कारण बेटे को तालाब में फेंक दिया था।

 

वहीं पुत्र की चाह रखने वाली दादी ने नवजात कन्या को कुएं में डूबा दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने छह माह के दीपांशु यादव की हत्या के आरोप में उसकी मां मालती यादव (30) को गिरफ्तार कर​ लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 31 मार्च को मालती यादव ने जिले के नगपुरा पुलिस थाने में अपने पुत्र दीपांशु के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। मालती ने पुलिस को बताया था कि जब वह अपनी मां के घर में सोई थी तब उसका बेटा दीपांशु उसके करीब ही सोया था, लेकिन रात करीब तीन बजे वह उठी तो दीपांशु वहां नहीं था।

उन्होंने बताया कि मालती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की छानबीन शुरू की। इधर दूसरे दिन एक अप्रैल को बालक का शव गांव के एक तलाब में दिखा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस ने मालती की मां के घर के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तब जानकारी मिली कि रात में मालती ही अपने बच्चे को लेकर निकली थी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिस ने मालती से पूछताछ की तब उसने बताया कि उसका पति नशे का आदी है और वह इससे बहुत परेशान थी। पति की इन हरकतों के कारण उसके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा था। इस दौरान उसे बच्चे की चिंता होने लगी थी कि वह बड़ा होकर क्या करेगा।

उन्होंने बताया कि मालती ने इन्हीं परेशानियों के कारण बालक की हत्या करना तय किया और उसे तालाब में फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बेटे की हत्या के आरोप में पुलिस ने मां मालती को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इधर सूरजपुर जिले की पुलिस ने 15 दिन की बालिका की हत्या के आरोप में उसकी दादी मिताली विश्वास (48) को गिरफ्तार कर लिया है।

सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस महीने की एक तारीख को करंजी गांव निवासी पंकज विश्वास ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था कि उसके बेटे की नवजात बच्ची लापता है। पंकज ने आशंका जताई थी कि किसी ने बच्ची को उठा लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल ने बच्ची की खोज शुरू की।

बालिका की खोज के दौरान जब पुलिस दल ने बाड़ी में बने कुएं की तलाशी ली तब वहां से बालिका का शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और घर के सदस्यों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नवजात बच्ची की मां ने बताया कि जब यह बच्ची के साथ लेकर सो रही थी तब उसकी सास मिताली विश्वास बच्ची को उठाकर ले गई थी।

जब वह सोकर उठी तो उसने अपनी सास से बच्चे के बारे में पूछा तब सास ने इससे इंकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने संदेह के आधार पर मिताली से कड़ाई से पूछताछ की तब उसने बताया कि उसने ही बच्ची की हत्या की है। मिताली ने पुलिस को बताया कि वह लड़के की चाह रखती थी।

लेकिन जब उसके घर में बच्ची पैदा हुई तब उसने इसे स्वीकार नहीं किया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने बालिका की हत्या के आरोप में मिताली को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। 

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीछत्तीसगढ़Police
Open in App

संबंधित खबरें

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतJhalawar: फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन कब्जा के मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, 2019 में लड़ा था चुनाव

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार