लाइव न्यूज़ :

IIT खड़गपुर के छात्र की मौत के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, सभी संदिग्धों के नार्को टेस्ट की दी इजाजत, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: June 14, 2023 13:51 IST

आईआईटी, खड़गपुर के छात्र फैजान अहमद की मौत के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सभी संदिग्ध के नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। अहमद का शव 14 अक्टूबर, 2022 को उसके छात्रावास के कमरे में मिला था।

Open in App

कोलकाता: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के एक छात्र फैजान अहमद की मौत के मामले में जारी जांच के बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस केस में सभी संदिग्ध के नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। हाई कोर्ट ने इस मामले के लिए एक विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार छात्र छात्र के शव का दूसरी बार पोस्टमार्टम कराने के बाद आए नतीजों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। दूसरी बार पोस्टमार्टम के बाद कुछ ऐसी चोटें मिली हैं, जिससे छात्र की हत्या का शक गहरा होता है।

तीसरे वर्ष के छात्र फैजान अहमद के शव को कब्र से खोदकर निकाला गया था और दूसरी बार पोस्टमार्टम में उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान की बात सामने आई थी। अहमद का शव 14 अक्टूबर, 2022 को उसके छात्रावास के कमरे में मिला था। दूसरी बार 27 मई को शव का पोस्टमार्टम करने वाले फॉरेंसिक विशेषज्ञ ने अपनी रिपोर्ट में कहा था, ‘23 वर्षीय फैजान की मौत अत्यधिक रक्तस्राव होने और सीने एवं सिर पर इसका संयुक्त प्रभाव पड़ने के कारण हुई थी।’

बहरहाल कोर्ट ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि जांच टीम नार्को टेस्ट के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर सकती है और दूसरे पोस्टमार्टम से आए निष्कर्षों को देखते हुए सभी पक्षों को इसमें सहयोग करना होगा।

गौरतलब है कि 23 साल के अहमद की मौत के बाद आईआईटी, खड़गपुर ने इसे आत्महत्या करार दिया था। हालांकि परिवार ने हत्या का अंदेशा जताया था। मृतक छात्र के पिता ने अपने बेटे की मौत की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन को लेकर उच्च न्यायालय का रुख किया था।

बता दें कि पिछले सुनवाई में पहले पोस्टमार्टम में चोट के अहम पहलू को शामिल नहीं किए जाने को लेकर आश्चर्य जाहिर करते हुए जस्टिस राजशेखर मंथा ने मंगलवार को केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल), राजरहाट के निदेशक को उन परिस्थितियों की जांच का निर्देश दिया जिसकी वजह से यह अहम तथ्य छूट गया। अदालत ने कहा था कि ‘ऐसे गंभीर सवाल हैं जिन्हें पुलिस और जांच अधिकारी द्वारा हल किए जाने की जरूरत है।’ न्यायमूर्ति मंथा ने निर्देश दिया कि जांच अधिकारी प्राथमिकी में अतिरिक्त धाराएं जोड़ने और अन्य व्यक्तियों को आरोपी के तौर पर शामिल करने के लिए स्वतंत्र हैं।

अदालत ने कोलकाता पुलिस को फैजान के शव को वापस असम के डिब्रूगढ़ ले जाने की व्यवस्था करने और अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों को सौंपने का भी निर्देश दिया था। छात्र डिब्रूगढ़ का निवासी था और उसे वहीं दफनाया गया था।

टॅग्स :Calcutta High Courtपश्चिम बंगालWest Bengal
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार