लाइव न्यूज़ :

BJP सांसद ने दिया बड़ा बयान, PM से लेकर सरपंच तक देते हैं अपराधियों को संरक्षण, जानें विकास दुबे के बारे में क्या कहा

By अनुराग आनंद | Updated: July 12, 2020 13:51 IST

रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि दोष सिर्फ न्यायपालिका या किसी एक तंत्र में नहीं बल्कि हमारे पूरे समाजिक व्यवस्था में ही दोष है। 

Open in App
ठळक मुद्देरीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा मैं कभी झूठ नहीं बोलता हूं राजनेता ही अपराधियों को संरक्षण देते हैं।बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी विकास दुबे शुक्रवार सुबह कानपुर के भौती इलाके में कथित पुलिस मुठभेड़ मे मारा गया। विकास के शव को लाने के लिए बहनोई गया था बाकि कोई परिजन उसके शव को लेने के लिए नहीं गया।

भोपाल: पिछले दिनों कानपुर शूटआउट मामले में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को एनकाउंटर में यूपी पुलिस ने मार गिराया। इस मामले में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप लगातार हो रहे हैं। इसी बीच बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपराधियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

आज तक की मानें तो मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद ने कहा कि राजनेता ही अपराधियों को संरक्षण देते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि पीएम से लेकर सरपंच तक अपराधियों को संरक्षण देने के लिए जिम्मेदार होते हैं। यही नहीं विकास दुबे के बारे में पूछे जाने पर भाजपा सांसद ने कहा कि यूपी पुलिस ने अच्छा किया कि विकास दुबे का एनकाउंटर कर दिया।   

देश की राजनीतक व समाजिक व्यवस्था में दोष-

बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि सभी राजनीतिक दल सरपंच, विधायक, सांसद, मंत्री, मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री ये सभी लोग अपराधियों को टिकट देते हैं। यही नहीं पार्टी के टिकट पर जीतने के बाद बड़े नेता लोग इसका राजनीतिक फायदा लेते हैं। 

बीजेपी सांसद यहीं नहीं थमे उन्होंने तो यहां तक कह डाला कि आपको जानकर आश्चर्य होगी कि सिर्फ नेता ही नहीं शिक्षव व यूनिवर्सिटी के कुलपति तक इन अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं। दोष सिर्फ न्यायपालिका या किसी एक तंत्र में नहीं बल्कि हमारे पूरे समाजिक व्यवस्था में हो दोष है। 

पुलिस ने सुनाई विकास दुबे को मारने की कहानी

इधर, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया था कि मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे को उज्जैन मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उप्र पुलिस और एसटीएफ की टीम शुक्रवार सुबह उसे कानपुर नगर लेकर आ रही थी।

कानपुर नगर भौती के पास प्रात: करीब साढ़े छह बजे पुलिस का उक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिससे उसमें बैठे अभियुक्त और पुलिसकर्मी घायल हो गए।'

उन्होंने कहा, 'इस दौरान अभियुक्त विकास दुबे ने घायल पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उसे घेर कर आत्मसर्मपण करने के लिए कहा गया, लेकिन जान से मारने की नियत से वह पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई।

विकास दुबे घायल हो गया, जिसे तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस के चार लोग घायल हैं जिसमें तीन सब इंस्पेक्टर व एक कांस्टेबल हैं तथा एसटीएफ के दो कमांडो को भी गंभीर चोटें आई हैं।' 

उन्होंने बताया कि बिकरू पुलिस मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद हैं जिसमें से तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, छह अभियुक्त मारे जा चुके हैं और अब भी 12 इनामी बदमाश वांछित हैं। 

टॅग्स :विकास दुबेकानपुरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: कानपुर रेलवे स्टेशन पर निकला अजगर, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट38 साल की दिव्यांशी ने सभी को ठगा?, 10 से अधिक खाते में करोड़ रुपये, 2 बैंक प्रबंधकों और 2 पुलिसकर्मियों से शादी की, दर्जन से अधिक लोगों का शोषण, दुष्कर्म बताकर लूटा

क्राइम अलर्टलाल किला विस्फोट में अरेस्ट डॉक्टर शाहीन शाहिद के बड़े भाई ने कहा-परिवार को यकीन नहीं, पूर्व पति ने कहा-विवाहित जीवन में कभी बुर्का नहीं पहना और बच्चों के लिए प्यारी मां

ज़रा हटकेVIDEO: शराब की दुकान में पहुंची 'बंटी-बबली' की जोड़ी, लड़की ने बेल्ट में छुपाई महंगी शराब की बोतलें; CCTV वायरल

ज़रा हटकेVIDEO: पान वाला 1 लाख रूपए के सिक्के लेकर पहुंचा ज्वैलरी शॉप, पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था, देखें वायरल वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार