लाइव न्यूज़ :

उन्नाव गैंग रेप केसः UP पुलिस ने बताया-इस वजह से हुई पीड़िता के पिता की मौत

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 10, 2018 14:32 IST

अतुल पर कथित बलात्कार पीड़ित युवती के पिता के साथ मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक घूम प्रकाश सिंह के निर्देश पर लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा ने की है।

Open in App

लखनऊ, 10 अप्रैल:  उत्तर प्रदेश की बांगरमऊ सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर युवती से रेप के आरोप लगे थे, जिस पर गृह विभाग से क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह उनके भाई अतुल सिंह सेंगर को उन्नाव में गिरफ्तार कर लिया गया। अतुल पर कथित बलात्कार पीड़ित युवती के पिता के साथ मारपीट का आरोप है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक घूम प्रकाश सिंह के निर्देश पर लखनऊ पुलिस की अपराध शाखा ने की है। 

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने मंगलवार को कहा कि पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। उसमें उनकी मौत शॉक और आंत में छेद होने से हुई बताई गई है। इसके अलावा इक केस के लिए एसआईटी गठित की गई है और केस से जुड़े हर लोगों से पूछताछ और जांच करेगी।

इससे पहले प्रेंस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि मैजिस्ट्रेट के सामने 164 के तहत दर्ज बयान में पीड़िता ने कहीं भी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं लिया था। गृह विभाग के मुताबिक,  मैजिस्ट्रेट के सामने दर्ज हुए बयान में पीड़िता ने विधायक सेंगर पर रेप का आरोप नहीं लगाया है। इस मामले की सुनवाई 12 अप्रैल को होगी। 

विधायक ने आरोप से किया इनकार 

वहीं, इसी बीच विधायक सेंगर की एक वीडियो शेयर की गई, जिसमें वह साफ-साफ कहते नजर आ रहे हैं, यह सब निम्न स्तर के लोग हैं। यह अपराधियों की साजिश है। हालांकि आपको बता दें कि विधायक सेंगर ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है। अगर मेरे खिलाफ कोई आरोप है तो उनकी जांच होनी चाहिए और कड़ी से कड़ी जांच होनी चाहिए। 

ये भी पढ़ें-VIDEO:रेप के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को क्लीन चिट, बोले- निम्म स्तर के लोग हैं

पीड़िता की बहन ने की एफआईआर दर्ज करने की मांग 

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ के बयान का जिक्र करते हुए पीड़िता की बहन ने कहा, 'मेरे पिता की मौत हो चुकी है और अब वह कह रहे हैं कि एक्शन लिया जाएगा। मैं सिर्फ इतना चाहती हूं कि अरुण सिंह और कुलदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर लिखी जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए। मैं इंसाफ चाहती हूं।' 

क्या है पूरा मामला 

यूपी के उन्नाव की एक महिला ने बीते रविवार को मीडिया से बताया था कि मेरे साथ बीजेपी विधायक ने अपने साथियों संग मिलकर रेप किया। मैंने इंसाफ के हर मुमकिन कोशिश कर ली, लेकिन कहीं से कोई मदद नहीं मिली। पुलिस से लेकर हर किसी से मदद मांग ली लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया। उन सभी को गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगी। पीड़िता ने यह भी कहा, 'मैं सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भी गई थी, मगर कोई सहायता नहीं मिली। हमने जब एफआईआर दर्ज करवानी चाही तो हमें धमकियां मिलने लगीं।

पीड़िता ने की आत्महत्या की कोशिश बता दें कि पीड़िता ने सीएम योगी के आवास के बाहर आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी, लेकिन किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने उसे अस्पताल ले गए। जहां वह बच गई है। इन्हीं सब के बीच पीड़िता के पिता को पूछताछ के लिए पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लिया था, जहां पीड़िता के पिता की न्यायिक हिरासत के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई। बीते दिन रविवार को पीड़िता के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से यह मामला और भी गंभीर होता चला गया है। 

सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

पीड़िता के पिता की जेल में मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त जांच के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, वे चाहे जो भी हों। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।  

टॅग्स :रेपभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)उत्तर प्रदेशup police
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार