Bijnor sister death: बिजनौर जिले के हिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो नाबालिग बहनों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने जहर दिए जाने का संदेह जताते हुए उनके पिता और सौतेली मां को हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया, "आफिया परवीन (10) और उसकी बहन हादिया परवीन (8) बुधवार शाम को अपने पिता और सौतेली मां के घर गईं और बीमार हो गईं। उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।" पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अधिकारी ने बताया, "परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि नाबालिग लड़कियों को जहर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हमने पिता फरमान और सौतेली मां नाजरीन को हिरासत में लिया है, जिनसे घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।" पुलिस के अनुसार पिता ने दो साल पहले नाबालिगों की मां को तलाक दे दिया था। फिलहाल वे अपने दादा-दादी के साथ रह रही थीं।