बागपत, 10 मई: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के विधायक के बेटे पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप है। बागपत के छपरौली गांव की रहने वाली एक छात्रा विधायक के बेटे के डर से स्कूल जाना तक छोड़ दिया है। छात्रा 12वीं में पढ़ती है।
छात्रा ने थाने में शिकायत दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक छात्रा का आरोप है कि युवक उसके घर पास आकर हर रोज लव लेटर्स फेंका करता है। उसकी ऐसी हरकत से पूरे गांव में छात्रा के परिवार की बदनामी हो रही है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक बीजेपी बागपत जिलाध्यक्ष संजय खोखरके बेटे अक्षय खोखर पर छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप है। छात्रा के मुताबिक वह 12वीं में पढ़ाई करती है। जब भी वह स्कूल जाने के लिए घर से बाहर निकलती है, वह उसे रास्ते भर परेशान करता है। इस वजह से उसकी पढ़ाई बंद कर दी है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें