लाइव न्यूज़ :

आंध्र प्रदेश: सत्ताधारी वाईएसआर कांग्रेस के एमएलसी पर दर्ज हुआ ड्राइवर की हत्या का केस, मृतक की गर्भवती पत्नी ने की सीबीआई जांच की मांग

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 22, 2022 22:25 IST

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा पुलिस ने सत्ताधारी दल वाईएसआर कांग्रेस के एमएलसी अनंत सत्य उदय भास्कर के खिलाफ उनके ही पूर्व ड्राइवर की कथित हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है।

Open in App
ठळक मुद्देआंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस के एमएलसी अनंत सत्य उदय भास्कर पर दर्ज हुआ हत्या का केसआरोप है कि उन्होंने अपने उस ड्राइवर की हत्या की कर दी है, जो 5 साल से उनकी गाड़ी चला रहा थापुलिस ने पहले धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया लेकिन बाद में धारा 302 को जोड़ दिया

काकीनाडा: आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी दल वाईएसआर कांग्रेस के एमएलसी अनंत सत्य उदय भास्कर के खिलाफ काकीनाड़ा पुलिस ने उनके ही पूर्व ड्राइवर की कथित हत्या के मामले में आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है।

वहीं पुलिस की इस कार्रवाई को कम बताते हुए कत्ल किये गये ड्राइवर की पत्नी ने राज्य सरकार के इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एमएलसी भास्कर के खिलाफ यह एक्शन भारी दबाव में लिया है क्योंकि काकीनाड़ा में बीते कुछ दिनों से विपक्षी दल तेलगूदेशम पार्टी इस कत्ल के लिए विधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए आंदोलन कर रही थी और साथ में मृतक की गर्भवती पत्नी अपर्णा भी आरोप लगा रही थी कि पुलिस उनको चुप रहने के लिए दबाव बना रही है।

अपर्णा ने कहा, "मुझे महिला पुलिस ने यह बयान देने के लिए पीटा कि मेरे पति की मौत हत्या नहीं बल्कि एक दुर्घटना है। उन्होंने इस बात को कहने के लिए मुझे लालच भी दिया, लेकिन मैं नहीं मानी।"

इसके साथ ही अपर्णा ने कहा कि काकीनाडा पुलिस पर उन्हें संदेह है, इसलिए वो चाहती हैं कि उनके पति की हत्या की जांच सीबीआई से कराई जाए। वहीं इन आरोपों के बीच काकीनाडा के पुलिस अधीक्षक एम रवींद्रनाथ बाबू किसी भी तरह का स्पष्टीकरण देने से बच रहे हैं।

जब एसपी एम रवींद्रनाथ बाबू से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनकी जगह काकीनाडा के डीएसपी वी भीमा राव ने कहा कि एसपी अभी एक बैठक में व्यस्त हैं, इसलिए वो इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल पाएंगे।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीते गुरुवार की आधी रात लगभग 2 बजे एमएलसी भास्कर अपने पूर्व ड्राइवर वी सुब्रह्मण्यम की लाश अपनी कार खुद लेकर आये और अपर्णा को सौंपा। शव को सौंपते वक्त भास्कर ने दावा किया कि सुब्रह्मण्यम की मौत आकस्मिक हो गई है।

जब सुब्रह्मण्यम के परिजनों ने मामले में संदेह व्यक्त करते हुए एमएलसी भास्कर की बात का विरोध किया तो वह मौके से फरार हो गये। इसके बाद परिजन सुब्रह्मण्यम का शव लेकर सरपवरम पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने शुरुआती घटनाक्रम में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया, हालांकि सुब्रह्मण्यम के परिवार वाले बार-बार इसे हत्या का मामला बताते हुए एमएलसी पर उंगली उठा रहे थे।

परिजनों ने बताया कि मृतक वी सुब्रह्मण्यम पिछले पांच सालों से एमएलसी भास्कर की कार चालक चला रहा था। वहीं मामले में सफाई पेश करते हुए एमएलसी ने दावा किया कि सुब्रह्मण्यम की मौत एक सड़क दुर्घटना में हुई। लेकिन सरपवरम पुलिस ने एमएलसी भास्कर के बताये जगह पर जाकर इस बात की पुष्टि की है कि वहां पर कई सड़क दुर्घटना नहीं हुई थी।

विवाद बढ़ने के बाद सुब्रह्मण्यम के परिजनों ने शनिवार देर रात उस समय उसके शव के पोस्टमार्टम की अनुमति दी, जब पुलिस ने एमएलसी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी एमएलसी उदय भास्कर उर्फ ​​बाबू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :वाईएसआर कांग्रेस पार्टीआंध्र प्रदेशहत्यामर्डर मिस्ट्रीकाकीनाडा सिटी
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

क्राइम अलर्टपहले गोली मारी और फिर सिर पर टाइल से वार कर मारा?, पिता और भाई ने प्रेमी सक्षम ताटे की हत्या की, 21 वर्षीय प्रेमिका आंचल मामिडवार ने शव से किया शादी, वीडियो वायरल

भारतCyclone Ditwah: तमिलनाडु में चक्रवात दित्वा का असर, झमाझम बारिश, IMD ने रेड अलर्ट जारी किया, भूस्खलन की कोई संभावना नहीं

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टUP: कफ सिरप तस्करी मामले में ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस, आरोपियों की बढ़ीं मुसीबतें

क्राइम अलर्टबिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी को रोज सलामी ठोक दे रहे हैं बेखौफ अपराधी, अररिया में दिनदहाड़े स्कूल जा रही एक शिक्षिका को गोली मार कर दी हत्या