लाइव न्यूज़ :

आकांक्षा दुबे मौत मामले में वाराणसी पुलिस ने भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2023 14:24 IST

आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था। इस मामले में अभिनेत्री की माँ मधु दुबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Open in App
ठळक मुद्देभोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। मामले में गायक समर सिंह और उसका भाई संजय सिंह मुख्य आरोपी हैं।वाराणसी पुलिस ने दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है।

वाराणसीः भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में वाराणसी पुलिस ने आरोपी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सारनाथ थानाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने गुरुवार को बताया कि आरोपी समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गायक के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर सभी हवाई अड्डों के प्रशासन को उनके बारे में विस्तृत विवरण भेज दिया गया है ताकि वे देश छोड़ कर न भाग सकें।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे गत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं। उनके गले में फांसी का फंदा लगा पाया गया था। इस मामले में अभिनेत्री की माँ मधु दुबे ने भोजपुरी गायक समर सिंह और संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

आकांक्षा भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की निवासी थीं। इस बीच, आकांक्षा दुबे के परिवार की तरफ से मुकदमा लड़ रहे अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर वाराणसी पुलिस से सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दावा किया है कि मरने से पहले आकांक्षा ने शराब पी थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है। उसके पेट में कोई भूरा केमिकल पाया गया है।

त्रिपाठी ने कहा कि रिपोर्ट में आकांक्षा की कलाई पर भी चोट के निशान होने की बात कही गई है जबकि पुलिस ने शव पर ऐसी किसी भी चोट का जिक्र नहीं किया था। मामले में समर सिंह मुख्य आरोपी है जो आकांक्षा दुबे के साथ कथित तौर पर रिश्ते में था। आकांक्षा की माँ ने समर के भाई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने उनकी बेटी को मारने की धमकी दी थी। समर सिंह और आकांक्षा दुबे कई गानों के एल्बम में साथ काम किए थे। अभिनेत्री की माँ का यह भी आरोप है कि समर सिंह उनकी बेटी को किसी अन्य के साथ काम नहीं करने देता था। समर पर आकांक्षा के परिवारवालों ने उसको मारने-पीटने का भी आरोप लगाए हैं।

भाषा इनपुट के साथ

टॅग्स :भोजपुरीवाराणसी
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्ययूपी प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप का बना हब, करोड़ों रुपए का प्रतिबंधित कफ सिरप वाराणसी में पकड़ा गया, नेपाल-बांग्लादेश में भी निर्यात

भारतMau Accident: बिहार से वाराणसी जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार, 14 यात्री घायल

ज़रा हटकेVIDEO: बच्चे ने पीएम मोदी को सुनाई कविता, 'मेरा बनारस बदल रहा है', चुटकी बजाते रहे मोदी, देखें वायरल वीडियो

भारतVande Bharat Trains Route: पीएम मोदी ने 4 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, वाराणसी से इन रूटों पर करेंगी सफर; जानें

कारोबारPM Modi Varanasi Visit: 8 नवंबर को बनारस पहुंचे रहे पीएम मोदी, 4 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, देखिए शेयडूल

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार