लाइव न्यूज़ :

PPF Account: बचत के लिए अच्छा समय, अब HDFC, SBI से खुलवाएं खाता, ये स्टेप करें फॉलो..

By आकाश चौरसिया | Published: February 04, 2024 4:56 PM

हर दिन कोई न कोई स्कीम बाजार में आती है, लेकिन कुछ योजनाएं आपको लंबी अवधि में काफी मदद देती हैं। ऐसे में हम आपको 15 साल में मैच्योर होनी वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें आपको सालाना 7 फीसदी ब्याज मिलने वाला है।

Open in App
ठळक मुद्देपीपीएफ अकाउंट खुलवाने का सबसे अच्छा मौका अब आप एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई से खुल वा सकते हैं अकाउंटबस अवधि पूरी होने तक करना होगा थोड़ा इंतजार

PPF Account: सालाना कोई न कोई स्कीम बाजार में आती है, लेकिन कुछ योजनाएं आपको लंबी अवधि में काफी मदद देती हैं। ऐसे में हम आपको 15 साल में मैच्योर होनी वाली पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इसमें आपको सालाना 7 फीसदी ब्याज मिलने वाला है। लेकिन, कुछ खास बातों का ध्यान रखें और अब पीपीएफ अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के जरिए भी खुलवा सकते हैं। इसके अलावा दूसरे बैंकों में स्कीम का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं, जिनमें भारतीय स्टेंट बैंक (एसबीआई), आईसीआईसीआई और एचएडीएफसी ऑनलाइन पीपीएफ अकाउंट खोलने का विकल्प दे रहा है। 

SBI से खोले पीपीएफ खाताअगर आप पोस्ट ऑफिस के अलावा एसबीआई में पीपीएफ अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं तो आपको अपने एसबीआई ऑनलाइन खाते में लॉग इन करना होगा। फिर, 'अनुरोध और पूछताछ' टैब पर क्लिक करें। इसके बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से 'नए पीपीएफ खाते' विकल्प पर क्लिक कर और चुनें। 

अब आपको 'नए पीपीएफ खाता' पेज पर आपको पैन (स्थायी खाता संख्या) सहित मौजूदा ग्राहक विवरण देखने को मिलेगा। लेकिन, इसके बाद भी आपको व्यक्तिगत विवरण, जैसे पता और नामांकन को सत्यापित करने की आवश्यकता होगी। 

एक बार सत्यापित हो जाने पर आप इस प्रक्रिया से आगे बढ़ने पर क्लिक करें। सबमिट करने के बाद एक डायलॉग बॉक्स में लिखा होता है, कि आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है, जिसमें आपका रेफरेंस नंबर भी मिल जाएगा। 

अब आप बिना देरी किए रेफरेंस नंबर के साथ फॉर्म डाउनलोड कर ले। 'प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन एप्लिकेशन' टैब से खाता खोलने का फॉर्म प्रिंट करवा लें और झट से 30 दिनों के अंदर केवाईसी डॉक्यूमेंट्स और एक फोटो के साथ शाखा में जाएं।

HDFC के जरिए खोलें अपना पीपीएफ अकाउंटइसके अलावा निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी का भी रुख कर सकते हैं और पीपीएफ अकाउंट ऑनलाइन खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको ये जरुरी होगी कि आप एचडीएफसी बैंक की नेटबैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हों।

ऑफर टैब के अंतर्गत, सार्वजनिक भविष्य निधि के बैनर पर क्लिक करें। इसके बाद आपको एसबीआई की तरह पैन सहित मौजूदा ग्राहक विवरण दिखेगा। इसमें भी तुरंत विवरण की पुष्टि करें।

यदि आपका आधार पहले से ही आपके खाते से जुड़ा हुआ है, तो आपका फॉर्म जमा किया जाएगा और आपको एक संदेश प्राप्त होगा कि आपका खाता एक वर्किंग डे में खोल दिया जाएगा। अगर आपका आधार लिंक नहीं है, तो प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको पहले इसे लिंक करना होगा।

ICICI से खुल सकता है पीपीएफ खाताबैंक में नेटबैंकिंग से जुड़े हैं तो सरलता से आईसीआईसीआई बैंक खाते में लॉगिन करें। फिर, बैंक अकाउंट के जरिए पीपीएफ खाते पर जाएं। इसके तुरंत बाद अपना विवरण भरें, ई-साइन सेट करें।

एक बार जब आपका ऑनलाइन पीपीएफ खाता खुल जाए, तो आप अपने बचत खाते से सीधे एचडीएफसी या आईसीआईसीआई बैंक में अपने पीपीएफ खाते में धनराशि ट्रांसफर कर सकते हैं।

पीपीएफ हर वित्तीय-वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए की अनुमति देता है। इसकी अवधि 15 वर्ष रहेगी, जिसे 5 साल के ब्लॉक द्वारा बढ़ा सकते हैं। वर्तमान में पीपीएफ ब्याज दर 7.1% (वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही) है। आपको ब्याज, साथ ही परिपक्वता मूल्य, मूलधन, ब्याज राशि कर-मुक्त है। लेकिन, ये ध्यान रखें कि धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक खर्च की गई मूल राशि पर कटौती की अनुमति है।

टॅग्स :BankआईसीआईसीआईHDFCICICI BankICICI
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारSBI FD rate hike: बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें जारी की, यहां देखिए क्या है स्लैब

कारोबारSEBI KYC: केवाईसी सत्यापन आसान, सेबी ने इसे सरल बनाया, जानें क्या है बदलाव, राशन कार्ड, बिजली बिल और आधार कार्ड में ऐसे करें प्रोसेस 

कारोबारपरेशान करने वाली कॉल्स को अलविदा! केंद्र नई गाइडलाइंस कर रहा तैयार, अब इन्हें भरना होगा तगड़ा जुर्माना

कारोबारIndian Bank: उच्च ऋण वृद्धि के जरिए बैंकों की जोखिम उठाने की क्षमता, फिच रेटिंग्स ने कहा- साख महत्वपूर्ण

कारोबारSBI का इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को तोहफा! FY25 में देने जा रहा 12000 युवकों को नौकरी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारफोनपे ने लंकापे के साथ भागीदारी की, श्रीलंका आने वाले सैलानी कर सकेंगे यूपीआई से भुगतान

कारोबारGirls in ICT India-2024: अगर वर्ल्ड लीडर पर उभरना है तो लड़कियों को आगे लाइये, ईशा अंबानी ने कहा-टेक्नोलॉजी में हो बराबर हक मिले...

कारोबारUTS Mobile App: लो जी एक और खुशखबरी!, कहीं जाना हो तो टिकट किधर से करें बुक, साधारण श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत, जानें फायदा

कारोबारऑनलाइन कैसे दाखिल करें ITR 1? यहां चेक करें स्टेप्स, नहीं होगी दिक्कत

कारोबारGold Price Today, 15 May 2024: आसमान छूने लगा सोना, जानें अपने शहर का सोने का भाव