लाइव न्यूज़ :

ब्रॉडगेज मेट्रो भर देगी भारतीय रेलवे की झोली, फाइनल ड्राफ्ट तैयार, महामेट्रो ने भेजा बोर्ड के पास, जानें क्या है रूट

By आनंद शर्मा | Updated: July 20, 2022 20:42 IST

तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में 16 जुलाई 2018 को नागपुर में ब्रॉडगेज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे, महामेट्रो और राज्य सरकार के बीच एमओयू हुआ था.

Open in App
ठळक मुद्देनागपुर से वर्धा, नरखेड़, रामटेक और भंडारा के बीच भारतीय रेलवे की पटरी पर अत्याधुनिक ब्रॉडगेज मेट्रो चलाई जानी है.418 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट का डीपीआर अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी ने बनाया है. महामेट्रो केवल कमर्शियल वर्क जैसे टिकट कलेक्शन, विज्ञापन, रेवेन्यू कलेक्शन आदि की जिम्मेदारी संभालेगा.

नागपुर: आखिरकार चार साल बाद ब्रॉडगेज मेट्रो का खाका तैयार हो गया है. इस पर महामेट्रो और भारतीय रेलवे के बीच हस्ताक्षर होने की तारीख अब बेहद करीब है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि आखिर ब्रॉडगेज मेट्रो के फाइनल ड्राफ्ट में ऐसा क्या कुछ खास है.

 

लोकमत समाचार प्रतिनिधि ने जब इसकी पड़ताल की तो मालूम हुआ कि ब्रॉडगेज मेट्रो चलाने पर जितना लाभ महामेट्रो और यात्रियों को होगा, उससे कई अधिक फायदा भारतीय रेलवे को मिलने वाला है. ब्रॉडगेज मेट्रो भारतीय रेलवे की झोली भर देगी. आइये आपको विस्तार से बताते हैं ब्रॉडगेज मेट्रो प्रोजेक्ट के बारे में.

तत्कालीन रेलमंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में 16 जुलाई 2018 को नागपुर में ब्रॉडगेज मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे, महामेट्रो और राज्य सरकार के बीच एमओयू हुआ था. इसके तहत नागपुर से वर्धा, नरखेड़, रामटेक और भंडारा के बीच भारतीय रेलवे की पटरी पर अत्याधुनिक ब्रॉडगेज मेट्रो चलाई जानी है.

418 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट का डीपीआर अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी ने बनाया है. इस डीपीआर को राज्य सरकार और रेलवे बोर्ड ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. अब ब्रॉडगेज मेट्रो के कोच, राजस्व हिस्सेदारी, टिकट दर और कार्य की जवाबदेही आदि को लेकर अंतिम मसौदा तैयार हो गया है. इस पर हस्ताक्षर का इंतजार है.

वंदे भारत कोच की डिजाइन साैंपी

वंदे भारत ट्रेन के कोच की रेग्युलर मैन्यूफैक्चरिंग शुरू हो गई है. ब्रॉडगेज मेट्रो चलाने के लिहाज से रेलवे बोर्ड की ओर से वंदे भारत कोच की डिजाइन महामेट्रो को सौंप दी गई है. एमओयू के फाइनल ड्राफ्ट में भी ब्रॉडगेज मेट्रो के लिए वंदे भारत कोच महामेट्रो को देने का उल्लेख है. अब जब भी रेलवे बोर्ड और महामेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी आपस में बैठेंगे वंदे भारत कोच की सप्लाई कैसे और कब से होगी? यह भी निर्णय हो जाएगा.

40 पैसे के बजाए 2 रु. प्रति किमी मिलेंगे रेलवे को

आमतौर पर भारतीय रेलवे को यात्री ट्रेन के किराए के रूप में प्रति किलोमीटर केवल 40 पैसे ही मिलते हैं. लेकिन एमओयू के फाइनल ड्राफ्ट के अनुसार महामेट्रो भारतीय रेलवे को इससे कहीं अधिक (हायर रेट) पर ब्रॉडगेज मेट्रो चलाने के लिए देगा यानी भारतीय रेलवे को 40 पैसा के बजाए प्रति किलो 1.5 से 2 रुपए मिलेंगे. इससे भारतीय रेलवे को काफी फायदा होगा.

केवल कमर्शियल वर्क देखेगा महामेट्रो

ब्रॉडगेज मेट्रो के परिचालन से संबंधित लगभग सभी काम भारतीय रेलवे की ओर से ही किए जाएंगे. एमओयू के फाइनल ड्रॉफ्ट के अनुसार ट्रेन, ट्रैक, सिग्नल और ऑपरेशन सबकुछ उनका ही होगा. महामेट्रो केवल कमर्शियल वर्क जैसे टिकट कलेक्शन, विज्ञापन, रेवेन्यू कलेक्शन आदि की जिम्मेदारी संभालेगा.

किसी भी दिन हो सकते हैं एमओयू पर हस्ताक्षर

एमओयू के इसी फाइनल ड्राफ्ट को महामट्रो ने 15-20 दिन पहले रेलवे बोर्ड में भेजा है. इस पर लगभग सहमति हो गई है और किसी भी वक्त एमओयू पर महामेट्रो व रेलवे बोर्ड की ओर से हस्ताक्षर किए जा सकते हैं. वैसे भी पूर्व नियोजन के मुताबिक यह एमओयू जुलाई के पहले सप्ताह में ही हो जाना चाहिए था.ऐसे में इसके जुलाई अंत या अगस्त के पहले सप्ताह तक होने के कयाद लगाए जा रहे हैं.

टॅग्स :नागपुरमहाराष्ट्रनितिन गडकरीपीयूष गोयलAshwini Vaishnav
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?