सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म पर बहस शुरू है। फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक अब खुलकर नेपोटिज्म पर बोल रहे हैं। वहीं, म्यूजिक इंडस्ट्री पर सोनू निगम जैसे बड़े सिंगर ने माफियागिरी के आरोप लगाए। वहीं अब अभिनेता जीशान अय्यूब भी इस सूची में शामिल हो गए।
फिल्मी बीट की खबर के अनुसार एक्टर का कहना है कि सिर्फ नेपोटिज्म ही नहीं बल्किं इंडस्ट्री में दूसरे कई विषय हैं जिनपर ध्यान दिया जाना चाहिए। हाल में एक इंटरव्यू में जीशान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी समस्याओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति को थोड़ा अलग बनाया जा रहा है। ये सारा विषय सिर्फ भाई-भतीजावाद तक ही नहीं है।
ये बॉलीवु़ड के अंदर की ये एक गंभीर समस्या है। एक्टर ने आरोप लगाया कि ये लोग आपको कहेंगे कि आपके पास ये प्रोजेक्ट हैं और कभी आपको पोस्टर देने का वादा करेंगे। फिल्ममेकर आपको किरदार इस तरह बेचते हैं कि जैसे एक पोस्टर के लिए है या फिर फिल्म का अहम किरदार है।
जीशान साल 2011 में नो वन किल्ड जसिका, साल 2013 में रंजाणा, साल 2015 में तनु विड्स मनु फिर सलमान खान की ट्यूबलाइप, आयुष्मान खुराना के साथ आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं